क्रेडिट कार्ड क्या है? Credit Card के 10 फायदे और नुकसान

Credit Card क्या है (Master or Visa): Credit Card एक पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन की तरह है जिसमे अगर हमारे अकाउंट में जितने पैसे है उससे ज्यादा इस्तेमाल कर सकते है और उसको बाद में जमा करवा सकते है. आपके बैंक अकाउंट में अगर पैसे नहीं भी है फिर भी आप अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए Online या Offline shopping कर सकते है.

आपने कई बार देखा होगा जब आप किसी Online Shopping Site पर कोई प्रोडक्ट देखते हो तो वहा एक EMI का भी option होता है. जब आप उस option पर क्लिक करते हो तो उसमे Credit Card माँगा जाता है. और यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप बिना एक साथ पूरे पैसे दिए किश्तों (EMIs) में थोड़े-थोड़े करके पैसे दे सकते है।

आपको जानना बहुत जरुरी है कि ICICI, HDFC, SBI, PNB, YES Bank या किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से ऐसे किश्तों में पैसे देने से आपको Bank Interest भी देना होगा और सब बैंक के अपने Interest Rate है. Credit Card क्या है क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है? और दूसरी सब जानकारी हम आपको आगे बताएँगे.

क्रेडिट कार्ड क्या है Credit Card के फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड क्या होता है? फायदे और नुकसान

चाहे हमारे पास अच्छी जॉब हो या कितने भी पैसे हो. पर कभी न कभी ऐसा टाइम जरुर आता है जब हमें कुछ सामान खरीदना होता है और उस समय हमारे Bank Account में इतने पैसे नहीं होते. ऐसे समय में Credit Card काम में आता है. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके हम एक उधार के रूप पैसे लेके वो सामान खरीद पाएंगे.

क्रेडिट कार्ड की एक Limit होती है जो अलग अलग हो सकती है. इस पैसे को लौटाने के लिए एक Grace Period होता है जो 25 से 30 दिन तक होता है अगर इस समय के अंदर हम पैसे जमा करा दे तो कोई Interest नहीं देना होगा. लेकिन बाद वो पैसे में ब्याज के साथ बैंक को Credit Card Bill के रूप में लौटाने पड़ते है. चलिए जानते है क्रेडिट कार्ड के सभी फायदे:

Credit Card Benefits in Hindi

  • Credit Card से हम अपने बकाया बैलेंस से ज्यादा की खरीदारी कर सकते है.
  • किसी भी सामान की Online Shopping किश्तों (EMI) पर कर सकते है
  • क्रेडिट कार्ड से हमें एक फिक्स समय के लिए बिना ब्याज के पैसे उधर मिल जाते है। अपने Credit Card से जब हम Shopping या अन्य कोई Payment करते है तो बैंक उस पैसे को चुकाने के लिए 50 दिन का समय देता है। 50 दिन के अंदर हम अगर Credit Card Bill Pay कर देते है तो हमें उस पैसे का कोई Interest नहीं देना होता।
  • अपने साथ हमेश cash नहीं रखना पड़ता कोई भी खरीदारी या बिल का भुगतान कर सकते है. और Cashless Transaction को बढ़ावा मिलता है.
  • क्रेडिट कार्ड होने के कारण बैंक से Coupen codes और  Cashback Offer मिलते रहते है जिससे काफी पैसो की बचत हो जाती है.
  • महीने के अंतिम में हमे सब खर्चे की स्टेटमेंट मिलती रहती है. जिससे अपना बजट बनाने में मदद मिलती है

क्रेडिट कार्ड के नुकसान: Disadvantages of Credit Card

  • क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने में काफी छिपी हुए charge होते है जो बहुत से लोगो को पता नहीं होता.
  • इसके साथ बहुत से दुसरे टेक्स और फीस आती है जैसे late Payment fees, Renewal fees और Processing fees. जो आपके खर्चे और बढ़ा देती है.
  • जैसा की आपको पता चल गया है की क्रेडिट कार्ड से  बिना पैसे हुए भी Shopping की जा सकती है इसलिए कई बार हमे ये ध्यान नहीं रहता कितना बकाया हो गया और उसके चलते हम ज्यादा खरीदारी कर लेते है.
  • अगर एक निश्चित समय के अंदर हम बकाया राशी अदा नहीं करते तो हमे Interest देना होगा जो काफी ज्यादा होते है.
  • Credit card fraud जैसा खतरा भी रहता है Password चोरी होना, क्रेडिट कार्ड खो जाना और क्रेडिट कार्ड क्लोन जैसे तरीको से कोई और आपके Credit Card से shopping कर सकता है. हालाँकि ये करना काफी मुश्किल होता है. इससे बचने के लिए अपने Bank Monthly Statement को हमेशा ध्यान से देखे जिससे अगर ऐसा कुछ हुआ है तो पता चल सके.

Credit Card क्या हैं? क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कैसे करे विडियो

Credit Card का सही उपयोग कैसे करे हिंदी में

  • उपयोग करने से पहले सभी नियम और शर्ते अच्छी तरह जान ले
  • क्रेडिट कार्ड से उतनी ही pay करे जितना वापिस दे पाए.
  • ब्याज से बचने के लिए समय रहते Credit Card Bill भर दे
  • कम से कम 30-40% क्रेडिट कार्ड लिमिट Emergency के लिए जरुर रखे.
  • ज्यादा जरुरत होने पर ही इस्तेमाल करे. जितना हो सके कर्ज से बचे

क्या आपको Credit Card के लिए apply करना चाहिए

आपको क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहिए या नहीं? इस सवाल का जवाब आपकी जरूरतों पर निर्भर करता हैं. अगर आपको महीने के बीच में भी पैसो की जरुरत पड़ती रहती हैं. और आप उतना ही खर्च करते हैं जिसका महीने के अंत में भुगतान कर सकते हैं तो आपके लिए credit card बनवाना बुरी बात नहीं होगी. अगर आप काफी खर्चीले इंसान हैं जो खर्च करते हुए ज्यादा सोचते नहीं तो क्रेडिट कार्ड आपके लिए मुसीबत बन सकता हैं.

हमें उम्मीद है हमारे प्यारे दोस्तों को क्रेडिट कार्ड के बारे में सब सवालो के जवाब मिल गए होंगे. अगर फिर भी क्रेडिट कार्ड क्या है? Credit Card के फायदे और नुकसान क्या है? को लेकर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे जरुर बताये.

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

17 thoughts on “क्रेडिट कार्ड क्या है? Credit Card के 10 फायदे और नुकसान”

  1. Hallo I want to credit card but problem ye hai ki mai padhai kar raha hu mai padhai me Use kya credit card se kar sakta

    Reply
    • Credit card banwane ke liye koi set minimun balance nahi hota. Jo Normal minimum balance maintain karna hota hain utne se bhi kaam chal jata hain. Par aapki purani bank history ki sabse jyada importance hoti hai Credit Card banne me. Usi ke hisab se Credit Card limit banti hain. Jyadatar banks credit card banane me koi charge nahi lete.

      Reply
  2. Maine credit card banane ke liye aply kiya hai
    Par mera kharcha jyada nahi hai agar mai use use na karu to tab bhi koi charge lagenga?

    Reply
  3. Sbi credit card par sar kitna sma milta hai paise jma karane par aur agar time par jma na kra pye to kitna interst padta hai plz bataye aur bank kehta hai ke 50din main jma karado kya sahi bat hai k nahi ya bank interest ke chakkar main glat btata hai app je do bate zrror batao

    Reply
  4. क्रेडिट कार्ड से कोई नुक्सान भी नहीं है, अगर समझदारी से इस्तेमाल किया जाय तो

    Reply

Leave a Comment