WhatsApp से पैसे कैसे कमाए: पैसा कमाने के 3 आसान तरीके

Whatsapp se Paise kaise kamaye : ग्रामीण हो या शहरी, पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ उससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर आपके पास Smartphone है तो आपके mobile  में whatsap भी होगा। जिसके जरिये हम अपने दोस्तों और परिजनों से हर समय जुड़े रहते है जब चाहे उनसे बात कर सकते है फोटो, वीडियो या कोई और फाइल उन्हें भेज सकते है। हम अपना काफी समय इस messaging  app पर बिताते है। दोस्तों अगर ऐसा हो जाए हम whatsapp भी चलाते रहे और उसके साथ घर बैठे पैसा भी कमा सके तो कितना अच्छा हो। चलिए आज आपको यही बताते है कि Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज के महंगाई के समय में पैसे की कीमत बढ़ती जा रही है और बिज़नेस में कम्पीटीशन बहुत ज्यादा हो गया है। सरकारी नौकरी मिलना  मुश्किल है वो तो आप सबको पता ही होगा। ऐसे में पैसा कमाया कैसे जाए ये सवाल आपके मन में भी जरूर आता होता।

आज के technology के युग में हर काम ऑनलाइन हो जाता है वो चाहे हमें कुछ shopping करनी हो या फिर online mobile recharge करना हो या फिर कोई और अन्य काम करने हो सब काम हम चुटकियो में अपने mobile  से ऑनलाइन ही कर सकते है। ऐसे ही इंटरनेट से पैसे भी कमाए जा सकते है और मोबाइल फ़ोन पर जो हम सबसे ज्यादा उसे करते है वो whatsapp है।आगे जो हम वाट्स एप से पैसा कमाने के तरीके बताएँगे उससे आपके दोनों काम हो जाएंगे टाइम पास भी और साथ में पैसे भी।

Whatsapp se Paise kaise kamaye वाट्स एप से पैसे कैसे कमाए
Whatsapp se Paise kaise kamaye

वाट्स एप से पैसे कैसे कमाए : पैसा कमाने के तरीके

Whatsapp se Paise kaise kamaye in Hindi

Whatsapp से पैसा कमाने के लिए आपको चाहिए क्या पहले वो जान लेते है। सबसे पहले तो आपके पास एक अच्छा Smartphpne होना चाहिए वो चाहे Android Mobile हो या iPhone. अगर आपके फ़ोन में व्हाट्सप्प इनस्टॉल नहीं है तो whatsapp download करके install कर ले। उसके बाद आपको चहिये काफी सारे whatsapp contact जो आपके फ़ोन में add हो। और इसके अलावा हम ऐसे whatsapp groups में add हो जिसमे पहले से काफी member हो।

Whatsapp पर Affiliate marketing से पैसे कमाए

Affiliate marketing व्हाट्सप्प से पैसा कमाने का एक सबसे पॉपुलर और आसान तरीका है। सरल भाषा में Affiliate marketing का मतलब बताया जाए तो हमें किसी और का सामान ऑनलाइन बिकवाना है और उसके बदले में हमें commission के तौर पर पैसे मिलेंगे।

अब सवाल ये उठता है हमें ऐसे लोग मिलेंगे कहा जिनको अपना सामान बेचना है तो दोस्तों इसके लिए एक बड़ा ही आसान तरीका है। Internet पर बहुत सी ऐसे Affiliate marketing वेबसाइट है जहा जाकर हमें पहले आपका अकाउंट बनाना होगा।

Flipkart , Amazon, Snapdeal ऐसे कुछ पॉपुलर Affiliate marketing साइट है जहा हम अपना Affiliate Account बना सकते है। इसके बाद वहा हमें किसी भी प्रोडक्ट का लिंक मिल जायगा जिसे हम whatsapp पर अपने दोस्तों या किसी ग्रुप में शेयर कर सकते है।

जब भी कोई हमारे शेयर किये लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदेगा तो हमें उससे कमीशन मिलेगा। ऐसे हम घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है। अपने सेल बढाने के लिए हमें नए ऑफर का ध्यान रखना होगा जो लोगो को वो सामान खरीदने के लिए तैयार कर सके।

link Shortening Websites से Whatsapp पर पैसे कमाने का तरीका

link Shortening का मतलब होता है किसी भी page के लिंक को छोटा करके एक नया लिंक बनाना। इन्टरनेट पर कई ऐसे साईट है जो हमें ऐसा करने देती है और जब हम किसी ऐसे page address (Link) को इन साईट से छोटा करके कही पर शेयर करते है और जब कोई इन link पर क्लिक करता है तो आपको उसका पैसा मिलेगा।

उदहारण के लिए आपने कोई रोचक जानकरी किसी साईट पर पढ़ी और आपको लगता है और लोग भी इसे पढना जरुर चाहेंगे। तो आपको पहले उस पेज का address यानी लिंक जिसे URL भी कहते है उसको कॉपी करना है और उसे उन link Shortening website पर जाकर उसे एक नए छोटे लिंक में बदलना है और उसके बाद उस बदले हुए छोटे लिंक को whatsapp पर शेयर करना है।

इससे जितने भी लोग उस पर क्लिक करेंगे तो उसके हिसाब से आपके अकाउंट में पैसे जमा होते रहेंगे। ये एक दूसरा व्हात्सप्प से पैसा कमाने का सरल तरीका है।

PPD (Pay Per Download) से व्हाट्सएप्प पर पैसे कैसे कमाए

जल्दी से कुछ ही दिनों में काफी पैसा कमाने के लिए PPD Network एक अच्छा तरीका है। इसमें हमें कोई भी App या Software का Download Link ऑनलाइन शेयर करना है और हमारे लिंक पर क्लिक करके जब कोई वो App Download करेगा तो हमें उसके पैसे मिलेंगे। इसके नाम PPD यानि Pay Per Download का मतलब भी वाही है जितने हम डाउनलोड करवाएंगे उतने ही हमें उसके पैसे मिलेंगे।

UC Union एक ऐसे ही PPD वेबसाइट है जो हमें app download करवाने का पैसा देती है। हाल ही के दिनों में UC Union काफी प्रसिद्ध हो गयी है जिसमे अपना अकाउंट बनाना काफी आसान है। वहा हमें काफी सारी popular apps के लिंक मिल जायेंगे जिन्हें हम whatsapp फ्रेंड्स और Group में शेयर करके कुछ ही समय में काफी पैसा कमा सकते है।

दोस्तों Whatsapp se Paise kaise kamaye : वाट्स एप से पैसा कमाने के तरीके? पोस्ट के बारे में आपके कोई और सवाल हो तोछे पूछ सकते है। अगर किसी के पास कोई और ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका है तो वो भी हमारे साथ साँझा करे।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

3 thoughts on “WhatsApp से पैसे कैसे कमाए: पैसा कमाने के 3 आसान तरीके”

Leave a Comment