अपने बैंक का SWIFT Code और IFSC Code Online कैसे पता करे

Swift Code और IFSC Code क्या होता है और अपने Bank account का Swift Code और Ifsc Code online कैसे पता करे. इस सवाल का जवाब हम इस पोस्ट में देने जा रहे है. इन दोनों कोड का Use Money Transfer के लिए किया जाता है. SWIFT Code का use internationally पैसे भेजने या मंगवाने में किया जाता है और IFSC Code का इस्तेमाल India के ही बैंको के बीच Fund Transfer के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Swift Code और IFSC Code Online कैसे पता करे

कुछ लोगो को ये लगता है की ये दोनों कोड एक ही होते है. पर ये बिलकुल गलत है, ये दोनों Bank Code अलग होते है. और अगर आप भी मेरे जैसे blogger है तो आपको Google Adsense account में अपने बैंक डिटेल डालते समय इन दोनों कोड की जरुरत पड़ी होगी. इन्हे डालने के बाद ही आपके अकाउंट में भेजे पैसे आपको मिल पाएंगे। चलिए आगे जानते हैं कैसे किसी भी बैंक अकाउंट का Swift और IFSC Code कैसे पता करे.

Swift Code क्या होता है? स्विफ्ट कोड Online पता कैसे करे?

Swift Code के Length 8 से 11 Characters तक होती है. इसमें पहले 4 letter Bank code बताते है उसके बाद 2 letter country code, उसके बाद के 2 Location code और last के 3 letter बैंक ब्रांच कोड बताते है.

जैसा की हमने पहले भी बताया इसका उपयोग Internationally Money Transfer के लिए किया जाता है. इसलिए अगर हमें किसी दूसरे देश से पैसे मंगवाने है वो चाहे किसी Ad Networks जैसे Google Adsense, Facebook Ad, Mgid ads, Propeller ads, Infolinks, Yahoo ads etc से wire transfer के जरिये payment transition के लिए आपको अपने Bank Account का Swift Code डालना पड़ेगा.

Swift Code की full form Society for Worldwide Interbank Financial है. वैसे तो ये स्विफ्ट कोड आप बैंक में जाकर भी पता कर सकते हो. आइये जानते है ऑनलाइन स्विफ्ट कोड कैसे पता कर सकते है.

Step 1: सबसे पहले http://www.ifscswiftcodes.com/ साईट खोले.

2. अब इसमें उपर swift code ऑप्शन पर क्लिक करे.

अपने बैंक का SWIFT Code और IFSC Code Online

3. इसके बाद आपके सामने country list सामने आ जायगी, उसमे से India को सेलेक्ट करे.

4. जिस बैंक में आपका खाता है उस bank को select करे.

5. इसके बाद अपने State select करे.

6. अब अपनी city का नाम विकल्पों में से चुने.

7. अब आपके सामने सभी bank branch खुल जायगी, उनमे से अपने select करे और आपके बैंक का Swift Code और अन्य डिटेल वह आप देख सकते हो.

अगर आपके city उस list में नहीं है तो जो भी पास की city है उसको select करे. उसी का कोड इस्तेमाल कर सकते हो.

अपने बैंक का SWIFT Code और IFSC Code

IFSC Code क्या होता है, अकाउंट का IFSC Code Online कैसे पता करे

IFSC Code की full form Indian Financial System Code है और ये कोड हर बैंक branch के लिए अलग हे होता है. वो चाहे State Bank of India (SBI), ICICI bank, Punjab National Bank (PNB, HDFC,  Canara Bank, Oriental Bank of Commerce, Uco या कोई और हो.  अगर आपको किसी के बैंक अकाउंट में पैसे भेजने या अपने Bank account में Money Transfer करना है तो IFSC Code कोड के जरुरत पड़ती है.

ये बात ध्यान रहे ये कोड India के ही  बैंकों के बीच पैसे ट्रान्सफर करने में ही काम आता हैं . वो चाहे डायरेक्ट  बैंक में जाकर पैसे डालने हो या फिर Online Internet Banking में NEFT या RTGS के जरिये Fund Transfer (पैसे भेजने/ मंगवाने) करना हो.

अपने Bank का IFSC Code पता करना वैसे तो उतना मुश्किल नहीं है. आप अपने बैंक branch में phone करके या फिर अपने bank account passbook में भी देख सकते है. अगर आपको ऑनलाइन IFSC Code जानना है तो बहुत simple है.

आपको अपने बैंक का आईएफएससी कोड ऑनलाइन जानने के लिए निचे दिए स्टेप करने हैं जिससे आप आसानी से अपने इस कोड का पता कर पाएंगे :

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप वेब ब्राउज़र में  http://www.ifscswiftcodes.com/IFSC-Code/ open करे .
  2. अब आपके सामने IFSC Code of All Bank पेज खुल जायगा, जिसमे आपको 4 आप्शन मिलेंगे.
  3. पहला विकल्प होगा Select Bank Name, जिसमे आपको अपने बैंक का नाम डालना है जिसमे आपका अकाउंट हैं .
  4. अगला आप्शन हैं Select State Name, जिसमे आपको अपने स्टेट का नाम सेलेक्ट करना हैं, जिस स्टेट में आपका बैंक हैं .
  5. अब आपको अगले विकल्प में अपनी district का नाम चुनना होगा. इसके बाद आपको अपने ब्रांच का नाम चुनना हैं .
  6. ब्रांच नाम चुनते ही आपके सामने आपने बैंक अकाउंट का IFSC कोड निकल के आ जायगा . इसके साथ में ब्रांच कोड नाम, बैंक का पूरा एड्रेस भी आप वहा देख पाएंगे.

Bank Swift & IFSC Code Related FAQ

Swift Code क्या होता है?

स्विफ्ट कोड एक 8 से 11 अंको से बना बैंक कोड होता है जो मनी ट्रान्सफर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Swift Code किसी दूसरे देश से पैसे मंगवाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यानि अगर आपके खाते में किसी दूसरे देश से पैसे आने है तो उनके आपके बैंक और ब्रांच का स्विफ्ट कोड पता होना जरुरी है।

IFSC Code क्या होता है?

Swift Code की तरह IFSC Code का भी इस्तेमाल Money Transfer के लिए किया जाता है। बस अंतर ये है कि Bank Account IFSC Code की जरुरत देश के अंदर ही पैसे के लें देन में पड़ती है।

अपना Swift Code कैसे पता करे?

आप अपना स्विफ्ट कोड 2 तरीको से पता कर सकते है। पहला तरीका आप अपनी बैंक ब्रांच से अपना स्विफ्ट कोड जान सकते है। दूसरा आप ऑनलाइन भी अपना Swift Code पता कर सकते है जो हमने इस आर्टिकल में बताया है।

आईएफएससी कोड कैसे पता करें?

किसी भी बैंक का IFSC Code खाताधारक की पासबुक पर लिखा होता है। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी उपर दिए तरीके से अपने बैंक का आईएफएससी कोड जान सकते है।

मित्रो आज के ये जानकारी अपने बैंक का Swift code और IFSC Code ऑनलाइन कैसे पता करे? कैसे लगी हमें जरुर बताए . हमें उम्मीद हैं अब आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट के ये डिटेल आसानी जान पाएंगे. हमारे किसी पाठक को कोई परेशानी आये तो वो कमेंट्स में हमसे पूछ सकता हैं.

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment