ATM Card या Debit Card का PIN Password Change कैसे करे

How to Change ATM PIN/Password in Hindi – जिन लोगो के बैंक में अकाउंट खुले हैं उनके पास एटीएम कम डेबिट कार्ड होना आम बात हो गयी हैं। अपने Bank Account से दिन के किसी भी समय पैसे निकलवाने के लिए ATM Card का इस्तेमाल होता हैं। इसके अलावा ऑनलाइन शोपिंग के लिए online payment भी debit card से की जाती हैं। एटीएम कार्ड का एक pin number / Password होता हैं जो पैसे निकलवाने या किसी और एटीएम से किये काम के लिए जरुरी होता हैं।

जब हम ATM Machine से पैसे निकलवाते हैं तब हमें एटीएम पिन की जरुरत होती हैं उसके डालने के के बाद ही पैसे निकलते हैं। पर कई बार हमें कुछ कारणों से ATM का pin बदलने की आवश्यकता पढ़ जाती हैं। आज के इस लेख में हम बिना बैंक जाए SBI, HDFC, ICICI, PNB या अन्य किसी बैंक का ATM PIN Change कैसे करें बताएँगे।

ATM Pin बदलने की कई वजह हो सकती हैं। अगर आपने काफी समय से Pin change नहीं किया हैं तो आपको उसे बदल लेना चाहिए। ऐसा करना security के लिहाज से सही रहता हैं। इसके अलावा भी एटीएम पासवर्ड बदलने के कुछ और कारण हो सकते हैं जो निचे दिए गए हैं।

ATM Card का पिन पासवर्ड बदलने की जरुरत क्यों होती हैं?

  • अगर किसी का एटीएम कार्ड गुम हो गया हैं तो उसे तुरंत ATM Card का Pin change कर देना चाहिए।
  • नया एटीएम / डेबिट कार्ड लेने पर बैंक से मिले पिन को बदल लेना चाहिए।
  • किसी और को ATM Card इस्तेमाल करने के लिए दिया हो, जिससे उसे आपके Pin का पता चला हो तो पिन बदलना बेहतर रहता हैं।
  • लम्बे समय से आपने अपने डेबिट कार्ड का पिन नहीं बदला हैं तो सेफ्टी के लिए उसे बदल लेना चाहिए।
  • अगर आपको अपने ATM Card Pin के लीक होने या किसी को पता होने का थोडा भी संदेह हैं तो बिना देरी किये उसे बदल ले।

ATM Debit Card का PIN Password Change कैसे करे

आपको अभी तक एटीएम पिन क्या होता हैं? और उसे Change क्यों करना चाहिए? ये तो पता चल गया होगा। चलिए अब जानते हैं ATM PIN को बदला कैसे जाता हैं।

ATM Debit Card का PIN Password Change कैसे करे

ATM Machine से PIN कैसे Change करे

अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलवाने के लिए हम ATM Machine में जाकर अपना ATM Card Swipe करना होता हैं। पैसे निकलवाने के अलावा एटीएम मशीन से हम अपना पिन नंबर भी बदल सकते हैं। बस आपको निचे दिए आसान स्टेप्स करने हैं।

  1. सबसे पहले अपने पास ATM में जाए और एटीएम मशीन में अपना ATM Card डाले जैसे आप पैसे निकालते समय डालते हैं।
  2. अब आपसे भाषा चुनाव करने का विकल्प आयगा जिसमे आपको English चुनना हैं।
  3. इसके बाद आपको अपना अभी का PIN / Password डालना हैं। अब आपके सामने कई विकल्प चुनेंगे। जिसमे Transfer, Balance Inquiry, Withdraw Money और PIN Change जैसे कुछ option मिलेंगे।
  4. उन विकल्पों में से आपको PIN Change का चुनाव करना हैं।
  5. अब आपके सामने ‘Please Enter your New Pin‘ नाम से पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना नया ATM PIN भरना हैं।
  6. अब आगे आपको नये पेज पर यही नया पासवर्ड फिर से डालना हैं और enter करना हैं।
  7. New Password फिर से भरते ही आपके सामने ‘Your PIN has been changed successfully‘ दिखाई देगा जिसका मतलब नया पिन पासवर्ड सेट हो गया हैं।

Internet Banking से एटीएम पिन कैसे बदले (SBI ATM PIN)

HDFC, ICICI या Axis Bank जैसे प्राइवेट बैंक हो या फिर SBI, PNB जैसे सरकारी बैंक हो इन्टरनेट बैंकिंग की सविधा हमें मिलती ही हैं। Internet Banking के फायदे के बारे में हम पिछले लेख में जान चुके हैं। उन्ही फायदों में एक ATM PIN Password Change करना भी होता हैं। तो चलिए कैसे हम अपने डेबिट कार्ड या एटीएम का पासवर्ड इन्टरनेट बैंकिंग के जरिए बदल सकते हैं। निचे हम SBI (State Bank of India) ATM PIN बदलने का तरीका बताएँगे।

1. अपने लैपटॉप या फ़ोन में SBI Official Website को open करे। जैसे ही इस लिंक पर आप जायेंगे वहा State Bank of India का Personal Banking का पेज खुलेगा जिसमे आपको Continue to Login पर क्लिक करना हैं।

2. अब आपको अपने इन्टरनेट बैंकिंग का Username और Password डालकर Login कर लेना हैं। Login होने पर आप SbiOnline पेज पर होंगे जहा पर आपको कई Option की Tabs दिखाई देंगी जिसमे से आपको e-Services पर जाना हैं जिसमे ATM Card Services पर क्लिक करना हैं।

SBI ATM PIN Change kaise kare

3. इसके बाद अगले पेज पर ATM Pin Generation पर क्लिक करिए।

ATM Pin Generation

4. अब आपके सामने ATM Pin Generation के 2 विकल्प दिखाई देंगे। पहला Using One Time Password (OTP) दूसरा Using Profile Password होगा। आप इन दोनों तरीको से ही एटीएम पिन बदल सकते हैं।

debit card pin कैसे change करे

5. इनमे से आपको पहला यानी OTP वाले विकल्प पर टिक करना हैं। जिससे एक one time password आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायगा। वो आपको आगे डालकर वेरीफाई करना हैं।

6. अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना हैं और उसके आगे अपना SBI ATM / Debit Card सेलेक्ट करना हैं। इसके बाद आपसे अपने New PIN के पहले 2 अंक डालने से लिए कहा जायगा जिसमे आपको वो डालकर सबमिट करने हैं।

7. नये ATM PIN के बाद के 2 अंक आपके मोबाइल नंबर पर sms में आ जायेंगे। अब आपको अपना पूरा 4 अंको का नया पिन पासवर्ड सबमिट करना हैं। ऐसा करने ही आपका SBI ATM PIN Change हो जायगा।

दोस्तों हमें उम्मीद हैं अब आप अपना ATM PIN  Password Change kaise kare? सीख गए होंगे। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों से साथ भी सांझा जरुर करे। एटीएम पिन पासवर्ड बदलने से संबधित सवाल आप नीचे कमेंट्स में लिखकर पूछ सकते हैं।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

1 thought on “ATM Card या Debit Card का PIN Password Change कैसे करे”

Leave a Comment