B Pharmacy कैसे करे: बी फार्मा कॉलेज फीस, योग्यता, जॉब सैलरी, सिलेबस

पिछले कुछ सालो से छात्रो का रुझान मेडिकल फार्मेसी फील्ड की तरफ काफी बढ़ा है। Pharmacy करने के बाद करियर के अनेको विकल्प खुल जाते है। इस फील्ड में 3 कोर्स होते है जिनमे B Pharma और D Pharma, Undergraduate Courses हैं और एक Postgraduate level कोर्स है जिसका नाम है M Pharma. आज हम आपको इस फील्ड के सबसे पोपुलर कोर्स बी फार्मेसी के बारे में बताएंगे। B Pharmacy क्या है? कैसे करे, योग्यता, कॉलेज फीस, फुल फॉर्म, जॉब सैलरी, सिलेबस और अन्य सभी जानकारी।

बी और डी फार्मा दोनों को ही करने के लिए आपकी 12th साइंस स्ट्रीम से होनी आवश्यक है। ये दोनों ही कोर्स फार्मेसी से जुड़े होते है जिनमे छात्रो को मेडिसन से जुडी पढाई कराई जाती है। मेडिसन के अलावा इलाज, चिकित्सा देखभाल और डाइट से संबधित स्टडी भी आप B Pharma के दौरान करेंगे। बी फार्मा करने के बाद आप अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते है, दवाइयों की फैक्ट्री लगा सकते है। इनके आलवा अन्य सभी करियर विकल्पों के बारे में भी आगे बात करेंगे।

बी फार्मेसी क्या है? B Pharma कैसे करे

B Pharmacy kaise kare full form fees
B Pharmacy

B. Pharma की Full Form है Bachelor of Pharmacy. बी फार्म कोर्स 4 साल का होता है जिसे करने के लिए आपकी 12th साइंस स्ट्रीम से होनी जरुरी है जिसमे अनिवार्य सब्जेक्ट है बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री। B Pharmacy में छात्रो को दवाइयों और इलाज से जुडी पढाई कराई जाती है। किसी मेडिसिन को किस बीमारी में दिया जाता है, दवाई का असर और साइड इफ़ेक्ट क्या होते है? इस तरह की सभी जानकारी इस कोर्स के दौरान छात्रो को दी जाती है।

बहुत से छात्रो 12th करने के बाद कंफ्यूज हो जाते है की वो आगे क्या करे। मेडिकल साइंस के स्टूडेंट सबसे पहले MBBS के बारे में सोचते है। जिसके लिए उन्हें Neet Exam Clear करना पड़ता है। ये परीक्षा काफी कठिन होती है, हर साल हजारो लोग इस परीक्षा को देते है जिसमे से गिने चुने लोग ही इसे पास कर पाते है।

मेडिकल छात्रो के लिए MBBS, BDS और BAMS जैसे कोर्स के अलावा भी कई अच्छे विकल्प है। इन विकल्पों में फार्मासिस्ट बनना एक बहुत अच्छा विकल्प है। फार्मासिस्ट बनने के लिए आप B Pharma कर सकते है। जिसके बाद आपके सामने कई गवर्नमेंट जॉब के आप्शन खुल जाते है। सरकारी नौकरी के अलावा आप प्राइवेट जॉब्स और अपना खुद का बिज़नस करने का भी विकल्प आपको मिल जाता है।

B.Pharma और D.Pharm में अंतर

फार्मेसी में 3 तरह के कोर्स होते है बी फार्म, डी फार्म और एम फार्म। 12th के आप B.Pharma और D.Pharma कर सकते है। इसलिए जिन छात्रों ने अभी 12th पास की है और Pharmacist बनना चाहते है उनके मन में एक उलझन रहती है की वो बी फार्मा और डी फार्मा में से कौन सा कोर्स करे। चलिए आगे इन दोनों कोर्स में मुख्य अंतर और समानता के बारे में बात करते है।

सबसे पहले इन दोनों की फुल फॉर्म जान लेते है। D.Pharma की फुल फॉर्म है Diploma in Pharmacy. B.Pharma की फुल फॉर्म है Bachelor of Pharmacy, इन दोनों कोर्स में मुख्य अंतर है इनकी अवधि। बी फार्म को करने में 4 साल का समय लगता है वही डी फार्म कोर्स 2 साल का होता है।

इन दोनों ही कोर्स को करने के लिए आपको 12th Biology, Physics और Chemistry Subject के साथ होनी चाहिए। बी फार्मा एक डिग्री कोर्स है और डी फार्मा डिप्लोमा कोर्स है। इसलिए B Pharm करने के के बाद करियर विकल्प अधिक होते है।

कॉलेज फीस की बात की जाए तो बी फार्म की फीस डी फार्म से अधिक होती है। बैचलर ऑफ़ फार्मेसी की फीस 40 हजार से 3 लाख तक हो सकती है। डिप्लोमा ऑफ़ फार्मेसी के लिए फीस 10 हजार से 1 लाख तक हो सकती है।

B Pharmacy कैसे करे: फार्मासिस्ट कैसे बने

अगर आपका सपना है मेडिकल स्टोर खोलना, दवाइयों की फैक्ट्री लगाना या फिर ड्रग इंस्पेक्टर जैसे हाई लेवल जॉब पाना तो B Pharma करना आपके लिए अच्छा विकल्प है। ये डिग्री कोर्स कुल 4 साल का होता है। बी फार्मा कैसे करे ये जानने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की इस कोर्स के लिए जरुरी Education Qualification और अन्य योग्यता क्या है जो आप नीचे देख सकते है।

बी फार्मेसी करने के लिए योग्यता

  • B Pharmacy करने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो उम्मीदवार की 12th पूरी होनी चाहिए।
  • 12th साइंस से होनी जरुरी है जिसमे बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय होना अनिवार्य है।
  • 12th में न्यूनतम 50% अंक होने जरुरी है।
  • उमीदवार की उम्र कम से कम 19 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए।

कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया

  • बी.फार्मा कोर्स के लिए कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होती है।
  • सरकारी कॉलेज और राज्य के दूसरे कॉलेज के लिए प्रवेश परीक्षा अलग-अलग हो सकती है।
  • हालाँकि कुछ कॉलेज में मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ लिस्ट के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन होता है।
  • B.Pharma के लिए लिए जाने वाले Entrance Test की सूची आप नीचे देख सकते है।
  • WBJEE West Bengal Entrance Test
  • MHT CET Maharashtra Entrance Test
  • UPSEE Uttar Pradesh State Entrance Examination
  • GUJCET for Gujurat

बी.फार्मा कोर्स कॉलेज फीस

B.Pharma की Fees कितनी होती है? ये सवाल बहुत से छात्रो का होता है। तो दोस्तों इसका एक सटीक जवाब नहीं दिया जा सकता। फीस कई बातो पर निर्भर करती है। आप किसी शहर और किस कॉलेज से बी फार्मेसी करना चाहते है इस बात पर काफी हद तक फीस निर्भर करती है। Colleges Fees अलग अलग हो सकती है। बी फार्मा की फीस औसतन 30 हजार से 1.20 लाख तक हो सकती है।

बैचलर ऑफ़ फार्मेसी टॉप कॉलेज इन इंडिया

  • मुम्बई विश्वविद्यालय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, Mumbai (Maharashtra)
  • बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान, Ranchi, Jharkhand
  • जामिया हमदर्द, Delhi
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, Bengaluru
  • सुल्तान उल उलूम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, Hyderabad
  • भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी, Pune
  • यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस (Government College)
  • महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, Baroda (Government College)
  • आदित्य कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड साइंस, Delhi

B.Pharma के बाद जॉब, करियर और सैलरी

Bachelor of Pharmacy करने के बाद आपके पास अनेक विकल्प खुल जाते है। आप सरकारी या प्राइवेट जॉब कर सकते है। आप मेडिकल स्टोर खोल सकते है। इनके अलावा भी कई और विकल्प आपके पास होते है। B.Pharmacy के बाद करियर आप्शन लिस्ट आप नीचे देख सकते है।

  • आप अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते है।
  • Cipla, Lupin, Pfizer जैसे बड़ी मेडिसिन कंपनियों में जॉब कर सकते है।
  • Drug Inspector और Food Inspector जैसे गवर्नमेंट जॉब कर सकते है।
  • सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में फार्मेसिस्ट बन सकते है।
  • पैथोलॉजिकल लैब साइंटिस्ट और अनुसंधान अधिकारी बन सकते है।
  • अपनी दवाइयों की फैक्ट्री लगा सकते है जिसमे दवाई बनाने का काम किया जाता है।

बी.फार्मा के बाद जॉब सैलरी की बात की जाए तो ये निर्भर करता है आप जॉब कौन सी कर रहे और कितने टाइम हो गया आपको जॉब करते। अगर आप किसी मेडिसिन कंपनी में नौकरी करते है तो आपकी सैलरी 20 हजार से 1 लाख के बीच हो सकती है। इसके अलावा मेडिकल स्टोर और मेडिसिन कंपनी लगाकर आप लाखो भी कमा सकते है।

दोस्तों हमें उम्मीद है इस आर्टिकल B Pharmacy क्या है कैसे करे: College Fees, Job Salary? में दी गयी जानकारी से आपको बी फार्मेसी से जुड़े सभी सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपका और कोई सवाल है वो आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment