[2023] Aadhaar Card का Name, Address, Date of Birth Change कैसे करे

आधार कार्ड हमारे भारतीय होने के प्रूफ होता हैं जिससे अब हर जगह प्रारंभिक आईडी के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं। Pan Card बनवाना हो, Bank Account Open करवाना हो या फिर कोई और दूसरी सरकारी स्कीम का फायदा उठाना हो, आपको हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता होती हैं। आधार कार्ड में नाम, पता, लिंग, पिता/पति का नाम होता हैं। कुछ लोगो की गलती के कारण कई बार उनका नाम एड्रेस, कोई स्पेलिंग या अन्य जानकारी आधार कार्ड में गलत डल जाती हैं जिसकी वजह से उन्हें आगे चलकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इसके अलावा जिन औरतो की शादी होती हैं उन्हें भी आधार कार्ड में अपना surname और husband name डलवाना होता हैं। अब सवाल आता हैं कैसे कोई अपने आधार कार्ड में सही बदलाव करे: How to Change Online Aadhar Card Name, Address, DOB in Hindi.

आधार एक 12 नंबर का unique identity number होता हैं। भारत में इसकी शुरुआत जनवरी 2009 में हुई, उसके बाद समय के साथ इसमें कई बदलाव हुए। आधार कार्ड की डिटेल चेंज करने के कई कारण हो सकते हैं। आपने हाल ही में शादी की हो जिसकी वजह से आप नाम में बदलाव चाहते हो।

अपने अभी किसी दूसरे शहर या गांव में रहना शुरू किया तो आपको अपने एड्रेस में बदलाव करना होगा। या फिर आपने मोबाइल नंबर खो गया है तो आपको अपना मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड में डला है वो बदलना होगा। इसलिए आधार कार्ड में बदलाव को बड़ी बात नहीं हैं। और आप ये बड़ी आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं जानना कैसे हम आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

आधार कार्ड नाम पता जन्मतिथि या मोबाइल नंबर कैसे बदले

आधार कार्ड नाम पता जन्मतिथि और मोबाइल नंबर कैसे बदले

आधार कार्ड में नाम पता या कुछ और बदलाव हम online और offline दोनों तरह कर सकते हैं। काम समय में आसानी से अपडेट करने के लिए ऑनलाइन सबसे बेहतर तरीका हैं।

ऑनलाइन आधार कार्ड बदलाव का तरीका बेहद सरल और फ़ास्ट हैं। इसमें जो सबसे जरुरी हैं वो है आपका registered mobile number, वो आपका उस समय एक्टिव होना चाहिए। ये वो नंबर हैं जो आपने आधार कार्ड बनवाते समय वहा भरा था। उस नंबर पर एक OTP भेजा जायगा जिसके वेरिफिकेशन के बाद ही आप आधार कार्ड चेंज कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं ये सब करना कैसे हैं।

1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर जाना हैं।

Aadhar Card Name change Update
Aadhaar Update

2 . अब आपके सामने myAadhaar नाम से पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको Login (Login with Aadhaar and OTP) नाम से एक बटन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Aadhar Login for Update

3. आपकी स्क्रीन पर Login नाम से पेज खुल जाएगा। वहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना है। ये आधार नंबर आपके आधार कार्ड पर लिखा होगा। उसके नीचे आपको Captcha Code भरके, उसके नीचे दिए Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है।

4. अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे आगे डालकर आपको Login पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने Dashboard खुल जाएगा जिसमे आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसने एक Update Aadhaar Online भी होगा जिस पर क्लिक करके आप अपना Name, Date of Birth, Address और Gender Change कर पाएँगे।

5. Update Aadhaar Online पर क्लिक करने पर आपके सामने खुले अगले पेज पर आपको अंत में दिए Proceed बटन पर क्लिक कर देना है।

Update Aadhaar Online
Update Aadhaar Online

6. अब आपके सामने Update Aadhaar Online खुल जाएगा। अब आपको वो विकल्प पर टिक करना है जो आप अपने आधार कार्ड में बदलना चाहते है। वहां पर आपको Name, Date of Birth, Gender और Address के विकल्प मिल जाते है।

Aadhar Card का Name, Address, Date of Birth change कैसे करे

7. Aadhaar Card Change Option पर टिक करने के बाद नीचे दिए ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद जो Change करना है वो डिटेल और मांगे गए जरुरी Documents Upload करने के बाद Payment कर देनी है।

8. Aadhaar Card Update का एक शुल्क होता है जिसके पेमेंट करने के बाद आपको URN (Update Request Number) मिल जाता है, जिसकी कॉपी आप डाउनलोड भी कर सकते है।

Aadhar Card Name Change

नाम में बदलाव करने के लिए आपको अपना हाल ही में अपडेटेड identity proof चाहिए होगा जिसमे वो सही नाम हो। उसके बाद ही आपका नाम चेंज हो पाएगा। उस identity proof में नाम और फोटो दोनों होने चाहिए। नाम बदलने के लिए निचे दिए डाक्यूमेंट्स से से कोई भी वह दे सकते हैं। Pan Card, Passport, Driving Licence, Voter ID Card  और Ration Card जैसे identity proof के document upload करके आप अपना नाम में बदलाव कर सकते हैं।

Aadhar Card Date of Birth Change

कई बार कुछ लोगो से उनकी date of birth भी गलत डल जाती हैं। ऐसे में जन्मतिथि चेंज करने के लिए आपको ऐसे identity का डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा जिसमे आपकी सही DOB हो। एक बात का ध्यान रहे जन्मतिथि आप बार एक बार ही बदल सकते हैं। एक बार वो वेरिफाइएड हो गयी उसके बाद उसे कभी नहीं बदला जा सकेगा। ये आप Birth Certificate, 10th या 12th की school marksheet या पैन कार्ड से कर पाएंगे।

Address Change

नौकरी, शादी या किसी अन्य कारण से आपने शिफ्ट कर हैं जिससे अब आपके घर का एड्रेस बदल गया हैं और अब आप चाहते है की आपके आधार में भी वही पता डले तो आप उसके लिए ऐसा आइडेंटिटी प्रूफ की आवश्यकता होगी जिसमे वो नया एड्रेस हो। पता बदलने के लिए आप Electricity bill, Bank statement, Voter id, Ration Card या Driving Licence को स्कैन करके वहा अपलोड करके अपने address change की request submit कर सकते हैं।

Mobile Number or Email id Change

आधार कार्ड में नंबर बदलने के 2 तरीके हैं। पहला अगर आपके पास पुराना नंबर है तो आप otp के जरिये ऑनलाइन ही अपना नंबर चेंज कर पाएंगे। दूसरा आपका नंबर आपके पास नहीं हैं वो खो गया हैं या बंद हो गया है तो उस अवस्था में आपको आधार कार्ड सेंटर में खुद जाकर  आधार सुधार फॉर्म भरके ही नंबर चेंज की रिक्वेस्ट करनी होगी। Email id बदलने के लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होती। बस आपको Uid Portal में लॉगिन करना हैं और वही से आप अपना ईमेल चेंज कर पाएंगे।

आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि बदलने की request submit करने के बाद आपको URN (Update Request Number) मिलेगा जिससे आप बदलाव का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

3 thoughts on “[2023] Aadhaar Card का Name, Address, Date of Birth Change कैसे करे”

Leave a Comment