Facebook का Password कैसे Change करे (Mobile और Laptop)

Facebook ID Password change करना बहुत आसान है. अगर आप भी अपना फेसबुक पासवर्ड बदलना चाहते है तो आप हमारे द्वारा निचे बताये गए सरल तरीके से ये कर पाएंगे. आज के समय शायद ही कोई ऐसा होगा जिसका अपना facebook account ना हो. और कई बार ऐसा हो जाता है की हमारा FB password किसी को पता चल जाता है. और अगर उसको हमारा password पता होगा तो वो किसी भी टाइम login करके हमारी chat देख सकता है और आपके फेसबुक अकाउंट को गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकता है. तो अगर आप ये चाहते है की वो ऐसा ना कर पाए तो आपको अपना फेसबुक पासवर्ड बदलना होगा. तो चलिए आगे हम जानते है की आप ये कैसे कर सकते हो.

अगर कोई आपका फेसबुक अकाउंट हैक कर ले या किसी को उसका पासवर्ड पता लग जाए तो ये आपके लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बन सकता हैं. ऐसे में पासवर्ड बदलना सबसे पहला विकल्प आता हैं जो हम बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे कारण होते हैं जिनकी वजह से हमें अपना पासवर्ड चेंज करने की जरुरत होती हैं. जिनके बारे में निचे आप जानेंगे.

फेसबुक पासवर्ड चेंज कब और क्यों करे?

  • सबसे पहला कारण पासवर्ड बदलने का होता हैं जब आपका अकाउंट कोई हैक करले या किसी को आपका पासवर्ड मालूम हो जाए। जिससे वो भी आपके अकाउंट को चला सकता हैं। ऐसे में आपको जितना जल्दी हो सके पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए।
  • कई बार हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं जिससे हम अपनी FB id खोल नहीं पाते ऐसे में भी forgot password की मदद से New Password Reset करना पड़ता हैं।
  • अगर आपका फब पासवर्ड लम्बाई में छोटा है यानी कम अंको का है जिसे हैक या अनुमान लगाने में आसानी हो सकती हैं। ऐसे में हमें उस कमज़ोर पासवर्ड की जगह एक मुश्किल पासवर्ड लगाना चाहिए।
  • कुछ लोगो की आदत होती हैं वो हर साइट पर एक ही पासवर्ड लगाते हैं। ऐसे में अगर किसी को आपके किसी एक अकाउंट के पासवर्ड का पता लग जाए तो वो आपके सभी अकाउंट को यूज़ कर पाएगा। ऐसे में बेहतर और सेफ हैं हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड लगाए।
  • अगर आपको अपनी id हैक होने का डर हैं और आप चाहते हैं आपका फेसबुक और ज्यादा सरक्षित हो जाए तो आप उसके लिए Facebook 2 step verification activate कर सकते हैं।

Facebook Password Change कैसे करे (Computer)

आप अपना फेसबुक पासवर्ड Computer के साथ में Facebook App से बदल सकते है. नीचे पहले हमने Desktop/Laptop के जरिए Password Change करने के तरीका बताया है.

  • आपको पहले अपने कंप्यूटर पर facebook.com पर जाना है और अपना Mobile Number/Email ID और Password डालकर Login करना है.
  • अब आपका फेसबुक खुल जाएगा जिसमे आपको दाई तरफ अंत में दिए Down Arrow पर क्लिक कर देना है जो आप नीचे दिए फोटो में भी देख सकते है.
Facebook Password Change
  • इसके बाद खुले विकल्पों में से आपको ‘Setting & Privacy’ पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद खुले नए आप्शन में से आपको फिर से ‘Setting’ पर क्लिक करना है.
Facebook Setting & Privacy
  • अब आपके सामने खुले नए पेज पर आपको ‘Security and Login’ पर क्लिक करना है. अब नए खुले पेज पर आपको थोडा नीचे जाना है और ‘Login’ आप्शन के आगे दिए ‘edit’ पर क्लिक कर देना है।
Facebook Security and Login Password Change
  • Edit पर क्लिक करते ही आपके सामने एक form आएगा. उसमे 3 option होंगे, current, new और  Re-type new. current में आपको अपना अभी का password डालना है. उसके बाद new में जो नया password आप अपने facebook अकाउंट के लिए चाहते है वो डाले. अब re-type में वही नए वाला same password डाले. और save change पर click करिए. आपका facebook का password change हो जायगा
 फेसबुक पासवर्ड कैसे बदले

new password चुनते समय ध्यान रखे पासवर्ड ऐसा रखे जो कोई आसानी से guess ना कर पाए. और हमारे आपको सलाह है facebook password में numbers (1,2,3..) के साथ alphabets (a,b,c..) का भी सितेमाल करे. इससे पासवर्ड और strong होगा.

Mobile Facebook App से Password Change कैसे करे?

आजकल लोग कंप्यूटर से ज्यादा अपने मोबाइल पर फेसबुक चलाना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि फ़ोन के लिए Facebook App होती हैं जो  चलाने में ज्यादा सरल और फीचर्स से भरपूर होती हैं। तो हमने सोचा क्यों ना मोबाइल फ़ोन पर फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करे ये भी बताया जाए। ये जानने के लिए निचे बताए स्टेप्स करे।

  • अपने फ़ोन में Facebook App open करे। अगर आपने लॉगिन नहीं किया तो पहले लॉगिन करले.
  • लॉग इन के बाद आपका फेसबुक प्रोफाइल खुल जाएगा , जिमसे उपर दाई तरफ कोने में दी 3 लाइन पर क्लिक करे। इसके बाद खुले विकल्पों में ‘Setting & Privacy’ पर क्लिक करे. जिसके बाद फिर से पहले विकल्प ‘Setting’ पर क्लिक करे.
Facebook App से Password Change कैसे करे
  • Settings में आपको Security ऑप्शन में Security & Login पर क्लिक करना हैं। अब अगले पेज में login में change password पर क्लिक करे.
Facebook settings for password change
Facebook Change Password option
  • अब आपके सामने change password पेज खुल जायगा। जिसमे पहले विकल्प Current password में आपको अभी का पासवर्ड भरना हैं। अगला बॉक्स जो New Password के नाम से है उसमे जो नया पासवर्ड आप लगाना चाहते हैं वो डालिये। Retype New Password  में यही पासवर्ड दोबारा से भरिये। इसके बाद निचे दिए Save Change बटन पर क्लिक करे।
Mobile Phone Facebook App से पासवर्ड कैसे चेंज करे?
  • जैसे ही आप save change पर क्लिक करोगे आपका पासवर्ड चेंज हो चूका होगा। भविष्य में लॉगिन के लिए इसी पासवर्ड का इस्तेमाल आपको करना होगा। अगर आप अपना पुराण पासवर्ड भूल चुके हैं तो इसी पेज पर निचे forgot password का विकल्प भी दिया हैं जिसके जरिये भी आप अपना password reset कर सकते हैं।

दोस्तों हमें उम्मीद है आपको अपने इस प्रश्न का जवाब मिल गया होगा की फेसबुक का पासवर्ड कैसे बदले. और जरुरी नहीं है की किसी को आपका password पता चले तभी fb password change किया जाए. हमें security के लिए हर 3-4 महीने बाद ये जरुर कर लेना चाहिए.

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

3 thoughts on “Facebook का Password कैसे Change करे (Mobile और Laptop)”

    • OTP nahi aa rha hai to ho sakta hai apne apna facebook account banaate samay koi aur number sala hai. Jisse OTP us number par ja rha ho.

      Reply

Leave a Comment