Youtube और Facebook Video Download कैसे करे: सबसे आसान तरीका

फेसबुक यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करे : आपके किसी दोस्त ने अपनी Facebook Timeline पर कोई रोचक विडियो शेयर की और वो आपको काफी अच्छी लगी और आप चाहते है वो विडियो आप डाउनलोड करके अपने फ़ोन में रख सके जिससे आप बाद में भी कभी देख सके या फिर अपने किसी और दोस्त के साथ Whatsapp पर share कर सके। ऐसे में अगर आप फेसबुक पर ऐसा कोई Download का Option ढूंढेगे तो आपको नहीं मिलेगा। उसी समस्या के समाधान के लिए आज का ये लेख हमने लिखा है जिसमे हम आप बताएँगे mobile  phone या computer में Facebook या Youtube की Video Download करने का आसान तरीका

ये विडियो डाउनलोड करने का तरीका बिलकुल मुफ्त होगा और ना ही इसमें किसी अन्य software या app को डाउनलोड करने की जरुरत होगी। इन तरीको में आप विडियो को कई अलग-अलग quality में डाउनलोड कर पाएंगे। Facebok video के लिए जहा आपको High और Low Video Quality में डाउनलोड करने का option मिलेगा वही Youtube Video आप 240p, 320p, 480p, 720p या फिर Full HD यानी 1080p में कर पाएंगे।

Facebook और Youtube की Video Download करने का तरीका

Facebook और Youtube से Video Download कैसे करे

जैसा की आपने नोटिस किया ही होगा facebook हमें video download करने का कोई विकल्प नहीं देता। वो चाहे FB mobile phone app हो या फिर आप कंप्यूटर पर हो। इसलिए आज हम एक ऐसी facebook trick लेकर आये है जिसकी मदद से आप मिनटों में कोई भी विडियो बड़ी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

Mobile Phone में Facebook Video Download कैसे करे

1. अगर आप फ़ोन में FB चला रहे है तो आपके मोबाइल में Facebook App तो install होगी ही। अगर नहीं है तो आप Google Play Store पर जाकर FB App डाउनलोड कर सकते हैं।

2. अब जिस विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हो उस video पर जाओ। उस विडियो के उपर दाई तरफ 3 बिंदु (Dots) पर क्लिक करेंगे जो उसमे कई option नज़र आयेंगे।

Facebook video link कॉपी कैसे करे

3. उनमे सबसे उपर होगा Save Video, उस पर अगर आप क्लिक करते है तो वो बस आपके Facebook Account में ही save होगी। उसे आप अपनी gallery या MX Player, VLC Player जैसे किसी Video Player APP से नहीं चला पाएंगे।

4. उस विडियो के नीचे दाई और share का भी एक विकल्प मिलेगा। उस पर जब आप click करेंगे तो वह पर Copy Link का option मिलेगा जिस पर आपको click करना हैं। इससे उस video का link copy हो जायगा।

Faceook Share se link copy करे

5. अब अपने Phone में web browser खोले। और उसमे fdown.net website खोले। ये एक फेसबुक विडियो डाउनलोड करने की साईट हैं।

6. Fbdown.net खुलने पर आपको एक बॉक्स नज़र आयगा। जिसमे Enter Facebook Video Link लिखा दिखाई देगा। उसमे आपको वो facebook video का कॉपी किया हुआ लिंक पेस्ट करना हैं। उसके लिए उस बॉक्स में थोड़े देर press करके रखेगे तो paste का आप्शन आ जाएगा जिसपे क्लिक करके वो लिंक वहा पर पेस्ट हो जाएगा।

Facebook Video Download kaise kare ss

7. Link Paste करने के बाद उसके साइड में दिए Download पर क्लिक करे। इसके बाद आपको उस video का Downlaod Link मिल जाएंगे जो Normal और HD Quality दोनों में अलग अलग होंगे। जिस भी क्वालिटी में आप डाउनलोड करना चाहते हो उस पर क्लिक करते ही Video Download होनी शुरू हो जायगी।

Facebook Video Download kaise kare ss 4

8. कई बार video download होने की बजाय play होने लगती हैं। ऐसे में उस विडियो पर कुछ देर प्रेस करते ही Download Video का option आ जायगा जिसपे क्लिक करते ही Downlaoding शुरू हो जायगी।

Facebook Video Download problem

Desktop या Laptop में फेसबुक से विडियो डाउनलोड कैसे करे

  • कंप्यूटर में FB Video Download करने का तरीका भी लगभग ऐसा ही हैं। इसमें आपको उस विडियो पर जाना हैं और उस पर Right Click करना हैं।
  • Video पर right Click करने के बाद आपको कई option मिलेंगे। जिसमे एक Show Video URL का विकल्प भी होगा। उस पर क्लिक करते ही आपको उस विडियो का लिंक मिल जायगा जिसे आपको कॉपी करना हैं।
  • वो लिंक आपको FDOWN.net साईट पर जाकर पेस्ट करना हैं और वह से आपको डाउनलोड लिंक मिल जायगा, जिससे आप उस विडियो को अपने Computer की Hard Disk में Save कर पाएंगे। और बाद में जब चाहे बिना इन्टरनेट के उस विडियो को देख सकेंगे।

कोई भी facebook video download करने के लिए उस विडियो का Public होना जरुरी हैं। अगर वो video private होगी तब इन तरीको से उस विडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते।

Youtube Video Download कैसे करे (मोबाइल)

Internet पर online video देखने के लिए Youtube सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। जहा पर हर तरह की विडियो उपलब्ध होती हैं जिन्हें हम निशुल्क देख सकते हैं। पर अगर हम किसी विडियो को अपने फ़ोन के गैलरी में डाउनलोड करना चाहे तो वो Youtube App या उसके द्वारा मुमकिन नहीं हैं। ऐसा कोई आप्शन हमें नहीं मिलता।

लेकिन Youtube ने अपनी mobile app में Offline Download का एक बेहतरीन विकल्प हमें दिया हैं जिससे जरिये हम किसी भी विडियो को डाउनलोड करके उसे बाद में बिना इन्टरनेट के भी देख सकते हैं। पर उसमे विडियो हमारी mobile की gallery में save नहीं होती और ना ही हम उस विडियो को किसी को भेज सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है जानना की कैसे हम youtube विडियो को भी अपने फ़ोन या कंप्यूटर में डाउनलोड करे।

  • कोई भी विडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हमें उसका Link यानी URL चाहिए।
  • अगर आप mobile पर है तो youtube app में वो विडियो खोले। विडियो के निचे शेयर का आप्शन होगा उस पर क्लिक करने के बाद Copy Link पर क्लिक करे। जैसा की आप निचे दिए screenshot में भी देख सकते हैं।
youtube video download kaise kare
  • अगर आप laptop / Computer पर है तो विडियो ओपन करे और Link Copy करे। Link Copy कैसे करना है वो आप निचे Screenshot में देख सकते हैं।
youtube video link copy kaise kare
  • अब आपको Savefrom.net वेबसाइट आपनी ब्राउज़र (Chrome/Mozilla etc) में करनी हैं। वहा पर आपको बस वो कॉपी किया हुआ विडियो लिंक डालना है।
  • इसके बाद आपके सामने Youtube Video Download Link आ जायगा जिसके सामने video quality option होंगे जिसमे से अपने पसंद का विकल्प चुन कर डाउनलोड कर सकते हैं।
youtube video dowload kare

आजकल Youtube Short Video का चलन काफी बढ़ गया है। हम सब Full Length Video के बजाय Shorts देखना ज्यादा पसंद करते है। अगत आप भी ऐसे शोर्ट विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो इस वेबसाइट पर जाकर शोर्ट डाउनलोड कर सकते है – Download Shorts.

हम आशा करते हैं आपको अपने सवाल Facebook और Youtube से विडियो डाउनलोड कैसे करे? का जवाब मिल गया होगा। अगर आपको किसी स्टेप में कोई परेशानी आये तो कमेंट्स में उसे पूछ सकते हैं। या फिर कोई और फेसबुक या यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो उसे भी आप कर सकते हैं।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment