मकर राशि पर लड़का लड़की के नाम 2024: Makar Rashi Boy Girl Names

Makar Rashi Boy Girl Names: मकर राशि को Capricorn के नाम से भी जाना जाता है। मकर राशि को सींघ वाले बकरे के चिह्न से दर्शाया जाता है। आपके या किसी जानने वाले के यहां बच्चा हुआ है और आप उस बच्चे का नाम मकर राशी पर रखना चाहते है तो आपने एकदम सही लेख खोला है। आज हम आपको मकर राशि के अनुसार लड़को लडकियों के नाम की एक चुनिंदा लिस्ट आपको नीचे देंगे जिसमे से आप बच्चे का नाम पसंद कर सकते है। इन सभी मकर राशि के नाम का अर्थ भी हम आपको बताएंगे।

वैदिक ज्योतिष में राशि का बड़ा महत्व होता है और जो लोग ज्योतिष शास्त्र में विश्वाश रखते है वो किसी भी काम की शुरुआत से पहले अपने Astrologer से सलाह जरुर लेते है। और जब बात अपने बच्चे के नाम की आए तो उसमे राशि का महत्व काफी होता है। किसी की राशि उसके व्यक्तितत्व और स्वाभाव के बारे में बहुत कुछ बताती है। मकर राशि के लड़के लडकियों को मेहनती और स्मार्ट माना जाता है। Makar Rashi के Baby Names के साथ में अन्य खूबियों और खामियों के बारे में भी हम आगे बात करेंगे।

मकर राशि के नाम: Makar (Capricorn) Rashi Names

Makar Rashi Boys Girl Names मकर लड़का लड़की नाम
Makar Rashi Names

Capricorn यानी मकर राशि के लोगो बहुत ईमानदार और मेहनती होते है। ये अपने काम के प्रति समर्पित होते है जो मन में ठान लेते है उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा देते है। मकर राशि के लोग अनुशासन के पक्के होते है जिस भी फील्ड में उतारते है उसके शीर्ष तक पहुच कर ही दम लेते है। इसके साथ थे ये स्वभाव से जिद्दी भी होते है, ये जिद्द ज़िन्दगी में कामयाब होने में इनकी मदद करती है।

ये माना जाता है की मकर राशि के लड़का लड़की आत्म-नियंत्रण के स्वामी होते है। जिसका मतलब इनका खुद पर पूरा कंट्रोल होता है। अपनी गलतियों को स्वीकार करना और गलतियों से सीखना भी इनकी खूबियों में से एक है।

मकर राशी के लोग कार्य और करियर को लेकर कठोर स्वभाव होते है, उन्हें आसान रास्ते पसंद नहीं होते, यानी इन्हें शॉर्टकट के बजाय निरंतर मेहनत करके सफल होना भाता है। Makar Rashi Names के व्यक्ति वफादार दोस्त होते है। इनके स्वभाव का दूसरा पहलु इनका मजाकिया दिलकश अंदाज़ भी है।

इस राशि से जुड़े लोगो की कमियों की बात की जाए तो इन्हें अभिमानी और निराशावादी भी माना जाता है। हालाँकि ये इसलिए है क्योंकि ये अपने काम के प्रति बहुत गंभीर होते है और जीवन में सफल होने में कड़ी मेहनत करते है। जिससे उस काम में अगर वो रिजल्ट न मिले तो निराशा होने स्वाभाविक है।

आज हमने बहुत रिसर्च और सलाह के बाद मकर राशि के लडको और लडकियों के नाम की लिस्ट तैयार की है। इस Capricorn Name List में नाम के साथ में उनका हिंदी में अर्थ (with meaning) भी बताया गया है।

Makar Rashi Boys Baby Names 2024

मकर राशी लडको के नामनाम का हिंदी अर्थ
जगनमय (Jaganmay)वो जो खुद को पूरे संसार में फैलाता है
जियान (Jiyaan)जो हमेशा खुश रहता हो
जगदीश (Jagadeesh)व्यक्ति जो संसार का स्वामी, ईश्वर या राजा हो
जगनबीर (Jaganbir)दुनिया का बड़ा योद्धा
जगजीत (Jagajeet)दुनिया को जीतने वाला
जगमीत (Jagmeet)सबका दोस्त
जतिन (Jatin)हिंदू भगवान शिव का नाम
जाह्नव (Jahnav)एक ऐसा ऋषि जिसने गंगा नदी को अपने पैरो पर रखा था
जाधव (Jadhav)एक यादव
जैनेश (Jainesh)हिंदी ईश्वर भगवान गणेश का नाम
जीवांश (Jeevansh)जीवन का हिस्सा / दिल का हिस्सा
जैक्रिश (Jaikrish)भगवान कृष्ण की विजय
जैसुख (Jaisukh)हमेशा खुश रहने वाला
जयवर्धन (Jaivardhan)इस नाम का अर्थ है विजयी होना
जयप्रीत (Jaipreeth)युगांडा के भगवान का नाम
जयवंत (Jaivant)जीत पाने वाला
जयचंद (Jaichand)चंद्रमा की जीत
जैनील (Jaineel)रत्नों पर विजय पाने वाला
जकष (Jaksh)भगवान कुबेर का नाम
जनक (Janak)निर्माता
जनकेश (Jankesh)अपनी प्रजा के भगवान
जनिष (Janish)शांति का भगवान
जय (Jay)जीत, विजय
जयंत (Jayant)अंतिम विजेता
जयदित्य (Jayditya)चमकता सूर्य
ज्योतिरादित्य (Jyotiraditya)तेजस्वी सूर्य
जैतिक (Jaitik)विजयी होने वाला
जितेंद्र (Jitendra)वो व्यक्ति जिसने भगवान इंद्र को जीत लिया
जिष्णु (Jishnu)ईमानदार और शक्तिशाली
जयवीर (Jaiveer)विजेता
जीवनदीप (Jivandeep)जीवन की लौ की चमक
जुगल (Jugal)एक जोड़ा
जतस्य (Jatasya)इस Makar Rashi Unique Name का अर्थ है सागर
जेथविक (Jethwik)आत्मविश्वास
जैश (Jaish)एक उत्कृष्ट सेना
खजित (Khajit)जिसने स्वर्ग को जीत लिया
खुशांत (Khushant)हमेशा खुश रहने वाला
खुशांश (Khushaansh)सभी को खुश रखने वाला
काशान (Kashan)लोकप्रिय शहर का नाम
कुवरजीत (Kuwarjeet)राजकुमार की जीत
कुशवंत (Kushwant)कुशवंत का अर्थ है ख़ुशी
कबीलाश (Kabilash)एक अच्छा लड़का
कियान (Kiyan)राजा
काशिफ (Kashif)कामना (इच्छा)
Makar Rashi Name 2024

जाने: अपनी राशि कैसे पता करे

Makar Rashi Names for Girls

Makar Rashi Girls NamesHindi Meaning
जागृति (Jagruti)सजग – जो सांसारिक ज्ञान रखता हो
जिया (Jiya)सौभाग्य और आशीर्वाद का नाम
जैलेखा (Jailekha)जीत का रिकॉर्ड
जानवी (Janvi)गंगा नदी का दूसरा नाम
जिनीशा (Jinisha)जिनीषा नाम का अर्थ है श्रेष्ठ
जानकी (Janaki)राजा जनक की बेटी (सीता का दूसरा नाम)
जीवा (Jeeva)जीवन
जेनिका (Jenika)भगवान का उपहार
जनविका (Janvika)ज्ञान इकट्ठा करने वाला
जमुना (Jamuna)नदी का नाम
जैमुनी (Jaimuni)साध्वी का नाम
जैसनवी (Jaisnavi)जीत की देवी
जयसुधा (Jaisudha)जीत पाने वाली लड़की
जारुल (Jarul)फूल की तरह सुंदर
जशवी (Jashwi)इस मकर राशी के नाम का अर्थ है गर्व से भरा हुआ
जसोदा (Jasoda)हिंदू भगवन कृष्ण की माँ का नाम
जयंतिका (Jayantika)देवी पार्वती और देवी दुर्गा का नाम
जयरानी (Jayrani)रानी की जीत
जन्नत (Jannat)स्वर्ग
जलवी (Jalvi)नदी का नाम
जस्मिथ्या (Jasmithya)मुस्कुराता हुआ बच्चा
जेमिशा (Jemisha)रात की रानी
ज्योत्सना (Jyotsna)चंद्रमा का प्रकाश
जोशिता (Joshita)खुश रहने वाली
जीनल (Jeenal)बुद्धिमान लड़की
जसप्रीत (Jaspreet)जो प्रभु का गुणगान करता है
जीवनलता (Jeevanlata)जीवन का मार्ग
जीविका (Jeevika)जल का दूसरा नाम
जोविता (Jovita)हंसमुख लड़की (cheerful person)
जूही (Juhi)जैस्मिन फूल का नाम
ज्योति (Jyoti)सूर्य का प्रकाश
जोशना (Joshna)चाँद की रौशनी
जोशिता (Joshitha)आनंदित, प्रसन्न
जोधा (Jodha)रानी
खुशबू (Khushboo)महक का दूसरा नाम
काइनात (Kainaat)काइनात नाम का अर्थ है ब्रह्मांड
काकोली (Kakoli)पक्षी का उपदेश
खनक (khanak)चूड़ियों की आवाज़
खनिका (Khanika)नेक चरित्र वाली
खुशी (Khushi)मुस्कुराहट

अन्य सभी राशियों के नाम:

मेष राशिमिथुन राशिकर्क राशि
सिंह राशिकन्या राशितुला राशि
धनु राशिमकर राशिकुंभ राशि
वृश्चिक राशिवृषभ राशि

दोस्तों हमें उम्मीद है उपर दी गई मकर राशि के लड़का लड़की नाम: Makar Rashi (Capricorn) Names? लिस्ट से आपको अपनी पसंद का नाम मिल गया होगा। अगर किसी नाम या उसके अर्थ को लेकर आपके सवाल है तो नीचे कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है। आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment