PhonePe Paytm से Mobile Recharge कैसे करे: मोबाइल रिचार्ज करना सीखे

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करे: आजकल इंटरनेट के ज़माने में हमारी ज़िन्दगी कितनी आसान हो गयी है ये बताने के जरुरत नहीं है. हमारा बहुत से काम जिनके लिए हमें पहले बाहर निकलकर करना पड़ता है जिसमे हमारे समय की बर्बादी होती थी उन्हें हम अब हम घर बैठे अपने Mobile या computer पर आसानी से मिनटों में कर सकते है. उन्ही में से एक काम है Phone Recharge. जिन लोगो ने अभी इन्टरनेट चलाना शुरू किया है ऐसे बहुत से लोगो का ये सवाल होता है बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे होता है? तो दोस्त आज हम जानेंगे कैसे हम बिना कही जाए, Paytm, PhonePe पर अपने Bank Account से Mobile Recharge कैसे करे

दोस्तों, Internet पर ढेरो website उपलब्ध है जिनपे जाकर हम अपने या किसी और के mobile number में पैसे डाल सकते है. Jio, Vodafone, Airtel, Idea, BSNL या किसी भी दूसरी company का सिम हो आप अपना फ़ोन रिचार्ज ऑनलाइन कर सकते है. हम Postpaid और Prepaid दोनों तरह के नंबर रिचार्ज कर सकते है.

Paytm और Phonepe से Online Mobile Recharge कैसे करे

हम 2 तरह से मोबाइल रिचार्ज सकते है एक तो हम डायरेक्ट मोबाइल नंबर कंपनी की Official Website पर जाकर रिचार्ज कर सकते है और दूसरा तरीका जो आसान है वो है Paytm, Phonepe Freecharge, MobiKwik जैसे साइट्स से Mobile Recharge करना. इनमे से मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद है वो है Paytm या Phonepe App से Mobile रिचार्ज करना. तो चलिए दोस्तों आज जानते है किसी भी समय, किसी भी जगह से Online Mobile Recharge कैसे होता है.

Online Mobile Recharge कैसे करे: रिचार्ज करने का तरीका हिंदी में
Online Mobile Recharge

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के फायदे

  1. रिचार्ज के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं. जिससे समय की बचत होती है.
  2. हमें Recharge के नए Best offer के बारे में पता चल जाता है.
  3. बहुत सी ऐसे वेबसाइट है जो हमें ऑनलाइन रिचार्ज में cashback और Discount देती है जिससे हम काफी पैसे बचा सकते है.
  4. Paytm, freecharge, Mobikwik जैसे रिचार्ज साईट हमें हमारे Email ID पर नए ऑफर के बारे में जानकारी देती रहती है.
  5. कुछ mobile shop वाले रिचार्ज में extra charge करते है और Online Mobile Recharge में हम उतना ही पैसे देते है जितना उस प्लान का असल मूल्य है.

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या चाहिए

  • हमारे मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में इन्टरनेट होना जरुरी है
  • जिस Mobile Number को Recharge करना है वो नंबर पता होना चाहिए.
  • आपके Email Id होने चहिये. जिसकी जरुरत उन recharge sites पर अपना account बनाने के लिए पड़ेगी.
  • आपके Phone में Phonepe, Paytm या Google pay App Install होनी चाहिए.
  • रिचार्ज पेमेंट के लिए आपके पास अपना ATM / Debit Card / Credit card या Internet banking की डिटेल होनी चहिये.

Phonepe App से Mobile Recharge कैसे करे

  • फोनेपे मोबाइल एप्लीकेशन से रिचार्ज करने के लिए आपके फ़ोन में Phonepe App होनी जरुरी है. अगर आपके फ़ोन में ये एप्प नहीं है तो Google Play Store से App Install कर ले.
  • अब आपके मोबाइल में Phonepe App को खोले। एप्प के पहले ही पेज पर आपको Recharge & Pay Bills के नीचे दिए Mobile Recharge पर क्लिक कर देना है.
Phonepe से Mobile Recharge कैसे करे
Mobile Recharge
  • Mobile Recharge पेज पर आपको ‘Search by Number or Name’ बॉक्स पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपको वो नंबर वहां पर भरना है, जिसका रिचार्ज आप करना चाहते है.
Phonepe App se recharge kaise kare
  • अब आपको नंबर के नीचे अपना Service Provider (जिस नंबर का सिम है) चुनना है जैसे हमने नीचे फोटो में Airtel चुना है। उसके अगले बॉक्स में अपना राज्य/शहर चुनना है.
Bank Atm se mobile recharge
  • अब नीचे आपके नंबर के लिए Recharge Plan की List खुल जाएगी जिसमे अलग अलग तरह के रिचार्ज ऑप्शन आपको मिलेगे.
Jio airtel vodafone recharge kaise kare
Mobile Recharge Plan
  • जिस पैक से आपको अपना नंबर रिचार्ज करना है उस पर क्लिक कर दे. अब आप रिचार्ज पेमेंट पेज पर पहुच जाएँगे.
  • रिचार्ज पेमेंट के लिए आपको UPI, Credit Card और Debit Card के विकल्प मिलेंगे.
  • UPI से पेमेंट के लिए आपका बैंक खाता फोनेपे पर पहले से जुडा होना जरुरी है। जिसके बाद आप Recharge बटन पर क्लिक करके अपना UPI Pin डालकर रिचार्ज की प्रक्रिया को पूरी कर सकते है.
फोनेपे से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करे
  • ATM/Debit Card से रिचार्ज के लिए आपको डेबिट कार्ड पर क्लिक के बाद मांगी गयी कार्ड की डिटेल भरनी है और फिर नीचे दिए रिचार्ज बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर देनी है.

Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

Paytm से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज 2 तरीको से किया जा सकता है. पहले पेटीएम ऑफिसियल वेबसाइट से और दूसरा Paytm Mobile App से. नीचे हम Paytm Website से रिचार्ज करने के स्टेप्स जानते है।

1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर  Paytm की official website www.paytm.com खोले.

2. पेटीएम वेबसाइट खुलने के बाद वहा पहले तो option होगा Prepaid या Postpaid चुनने का. वो आप अपने नंबर के अनुसार चुने अगर वो प्रीपेड नंबर है तो प्रीपेड नहीं तो पोस्टपेड.

Online Mobile Recharge कैसे करे: रिचार्ज करने का आसान तरीका

3. इसके बाद वहा पहला option होगा Enter Prepaid Mobile Number का. वहा आपको जिस मोबाइल Number पर recharge करना है वो डालना होगा. उसके आगे नंबर के अनुसार ही खुद ही उसकी कंपनी आ जायगी. उदहारण के लिए आपका सिम अगर airtel का है तो वह airtel सेट हो जायगा. तीसरे option में हमें जहा Enter Amount लिखा है वह जितने पैसे का रिचार्ज हमें करना है वो भरना है.

4. अगर आपको आपके नंबर के लिए Best Offer में Full Talktime, 2g/3g/4g data plan, Top up या Special Recharge पता करना है तो उसके लिए Browser Plan of… पर क्लिक करके ये सब बेस्ट प्लान जान सकते है.

5. पैसे भरने के बाद हमे Proceed to Recharge पर click करना है जिससे हम next page पर पहुच जायेंगे.  वह आपको Have Promo Code? का विकल्प दिखाई देगा जिसमे हम Discount या Free Cashback के लिए Coupon Code भर सकते है. Mobile recharge के लिए ऐसे Coupon Code के लिए आप www.coupondunia.in लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है. अगर ऐसे कोई कोड है तो Have Promo Code वाले बॉक्स में भरे अगर नहीं है तो proceed to pay पर क्लिक करे.

Online Mobile Recharge coupon code daale

5. Proceed to pay पर click करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे sign in और sign up के 2 option दिखेगे.  अगर आपका पहले से पेटीएम पर अकाउंट है तो आप सीधा log in  करे और अगर account नहीं है तो आपको पहले sign up करना होगा जो आसान है. उसके लिए आपको email id की जरुरत होगी. अकाउंट बनाने के बाद फिर आपको sign इन करना होगा. जिसके लिए आपको अपना mobile number और Password डालना होगा जो आपने अकाउंट बनाते समय डाला था.

6. Sign in करने के बाद आप Select Payment Method पेज पर आ जायेंगे. जहा आपको Paytm wallet, Debit / ATM Card, Credit Card, Net banking जैसे कई विकल्प दिखाई देंगे. आप उनमे से कोई भी चुन सकते है. ATM card आजकल हर किसी के पास होता है तो हम ATM Card से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ये बताएँगे. इसके लिए आपको डेबिट कार्ड पर क्लिक करना है. वहा Enter Debit Card Number में अपने ATM/Debit card का number डालना है जो उसपे लिखा हुआ होता है. अब उसके निचे Expiry Date और CVV number डालना है. Expiry date कार्ड के आगे ही लिखी होती है और CVV कार्ड के पिछली तरह में लिखे एक नंबर के last three digit को कहते है. CVV में वो तीन नंबर डालने है. और फिर Pay Now पर क्लिक करे.

7.  इसके बाद आपके बैंक की वेबसाइट खुलेगी जहा आप से OTP (One Time Password) माँगा जाएगा . OTP एक पासवर्ड होता है जो उसी समय आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज में आयगा. उस message से OTP देख कर आपको वह डालना है और उसके बाद बस submit कर दीजिये.

8. थोड़े देर के लिए इंतजार करे और आप देखेंगे आप दोबारा से paytm website पर पहुच गए है और वहा लिखा आयगा Your Order is successful. जिसका मतलब है आपका मोबाइल रिचार्ज हो चुका है.

दोस्तों, देखा आपने कितना आसान है Online Mobile Recharge करना. अगर आपका कोई और सवाल है ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करे और paytm से Recharge करने के तरीके? को लाकर तो निचे अपने कमेंट में पूछ सकते है.

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

15 thoughts on “PhonePe Paytm से Mobile Recharge कैसे करे: मोबाइल रिचार्ज करना सीखे”

  1. Sir ji paytm se recharge kiya to ek baar ho gya ab recharge kr rha hu to paisa kat ja rha hai aur recharge bhi nhi ho rha hai aisa kyon ho rha hai bataiye please

    Reply
    • Sachchidanand ji, Pahle aap apna mobile number sahi se check kare, jo recharge karte samay dala tha. Agar number sahi tha aur paise kat gaye hai par recharge nahi hua to ghabhrane ki jarurat nahi, apke paise vapis paytm account me aa jayenge.

      Reply
  2. Good morning sir. सर मैं ओमान का अकॉउंट से इंडिया में रिचार्ज कैसे करू ।

    Reply
  3. Good morning Sir
    Sir paytm se airtel ka recharge karne par cashback kaise milega.
    Other mobile number par mujhe cashback mil jata hair.
    Please Sir jaldi batsmen.
    Thanks

    Reply
    • Sanjay Kumar, Mobile recharge par cashback milega ya nahi ye depend karta hai aap coupen code kaun sa daal rahe. Discount Offers ke liye uper batayi copuen site par jaye.

      Reply
  4. Sir payment mi make payment kaniya ki bad के बाद भी रिचार्ज फेल बता रहा hai please help me Sir

    Reply
    • Vishnu, Payment fail hone ke kai karan ho sakte hain. Par jo sabse common karan hota hai wo hai aapne apne payment karte samay depit ya credit card ki detail galat daali ho. Ek baar fir se check karke sahi detail daale aur fir try kare.

      Reply
  5. Sir Maine recharge Vodafone idia airtel moo me bhi kiya magar discount Hume nahi Mila discoun pane ke liye upay bataye aur cashback pane ka upay batayen

    Reply

Leave a Comment