यूपीआई क्या है ये कैसे काम करता हैं: UPI Full Form, Pin, ID in Hindi

जब से भारतीय सरकार ने Cashless Economy पर जोर दिया हैं तब से Online पैसे के लेन देन का चलन बढ़ता जा रहा हैं। UPI ऑनलाइन पैसे भेजने और पेमेंट करने का एक आसान माध्यम हैं जिसके जरिये हम बड़ी आसानी से बिना कोई ज्यादा डिटेल डाले किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। आज हम बताएँगे UPI (Pin, Id) क्या हैं इसकी Full Form क्या हैं ये कैसे काम करता हैं

विशेषकर जब भारत मे नोटबंदी हुई थी तब लोगो को बैंक से पैसे निकलवाने मे काफी दिक्कत हुई थी जिसकी वजह से  Online Payment का तेज़ी से इस्तेमाल होना शुरू हुआ। जितना आसान और फायदेमंद ऑनलाइन बैंकिंग का तरीका हैं उसकी वजह से पिछले कुछ समय मे इसको इस्तेमाल करने वालो की संख्या तेज़ी से बढ़ रही हैं।

आज से कुछ साल पहले की बात की जाए तो तब Online Money Transfer के लिए Internet Banking ही एक ऑप्शन होता था। और अगर कोई  Online Shopping की हैं तो उसकी Payment के लिए Debit Card या Credit Card का इस्तेमाल किया जाता था। इन्टरनेट बैंकिंग मे पैसे भेजने के लिए Name, Bank Account Number, IFSC Code जैसे कई डिटेल डालनी होती हैं। यूपीआई मे ऐसा नहीं हैं। इसके जरिये आप बस Mobile Number मात्र से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।

इसके साथ मे UPI ने Online और Offline दोनों तरह की पमेंट को काफी सरल बना दिया हैं। Online Mobile Recharge, Electricity Bill Payment से लेकर किसी भी तरह की ऑनलाइन शौपिंग का बिल यूपीआई से बंदी सरलता से किया जा सकता हैं। इसके अच्छी बात ये हैं किस इसमें आपको अपने Bank Account या Debit/Credit Card की कोई डिटेल भी नहीं डालनी होगी।

यूपीआई क्या है : What is UPI Meaning & Full Form in Hindi

UPI id pin Meaning Full Form in Hindi
UPI in Hindi

UPI की Full Form हैं Unified Payments Interface. National Payments Corporation of India (NPCI) ने यूपीआई की शुरुआत करने की पहल की थी। हालाँकि UPI Payment Platform की शुरुआत 2015 मे हुई थी पर इसमें असल तेज़ी 2016 मे भारत मे हुई नोतेबंदी के बाद आई। NPCI की देखरेख मे ही UPI के सभी Transaction मे होते हैं। इसके अलावा सभी बैंक और उनके एटीएम से पैसे निकलवाने को भी इसी संस्था द्वारा संचालित किया जाता हैं।

वर्तमान मे SBI, PNB, ICICI, HDFC, Oriental समेत सभी बैंक UPI को Support करते हैं। इनके साथ मे BHIM, Paytm, Google Pay और Phonepe जैसे बड़े Payment Platform भी UPI के साथ जुड़ गए हैं।

यूपीआई अकेला ऐसा प्लेटफार्म बन गया हैं जहा अलग अलग बेंको के विभिन्न सेवाओ का उपयोग कर सकते हैं। आपको किसी भी UPI को Support करने वाले बैंक की अपनी UPI ID बना सकते हैं जिसका इस्तेमाल Money transfer और Online Payment के लिए कर सकते हैं।

आप Real-Time मे ही एक बैंक से दुसरे बैंक मे पैसे भेज सकते हैं। UPI से किसी भी भुगतान करने के लिए आपको बस Mobile Number, Aadhaar Number या UPI ID (virtual Payment Address) की आवश्यकता होगी।

UPI कैसे इस्तेमाल करे : UPI ID और Pin कैसे बनाए

यूपीआई की पेमेंट सुविधा इस्तेमाल करने के सबसे पहले आपको अपनी UPI ID बनानी होगी जो आपके Bank Account के साथ Link हो जायगी। इसके बाद जब भी आप उस UPI ID से किसी को पैसे भेजेंगे या किसी बिल का भुगतान करेंगे तो आपके बैंक अकाउंट से वो पैसे कट जाएंगे।

आप UPI ID Set Up उस किसी भी UPI App से बना सकते हैं जो ये सुविधा देती हैं। BHIM UPI, GPay, Phonepe, Paytm कुछ ऐसे ही App हैं जहा से आप अपनी UPI ID Create कर सकते हैं। UPI ID की शुरुआत आपके Mobile Number से होती हैं उसके बाद @ आता हैं और उसके बाद उस App का Sign जिससे आप यूपीआई आईडी बना रहे हैं। उदहारण के लिए भीम यूपीआई आईडी 98765*****@UPI होगी। ऐसे ही PAYTM से बनायीं UPI ID 98765*****@paytm होगी।

UPI ID Create कैसे करे

नई यूपीआई आईडी बनाने की प्रक्रिया सभी प्लेटफार्म पर लगभग एक जैसी ही होती हैं। UPI ID Create करने के लिए आपके Registered Mobile Number और Debit/ATM/Credit Card की जरुरत होगी। आपको बस नीचे बताए आसान स्टेप्स को करना हैं।

  • यूपीआई आईडी बनाने के लिए फोन मे कोई UPI App होनी चाहिए। आप BHIM App यहा से Download कर सकते हैं।
  • App मे जाकर आपको पहले अपना UPI Profile बनाना हैं जिसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो। आपका Mobile Number SMS के जरिये Verify किया जायगा।
  • इसके बाद आपको अपना Bank Account Add करना होगा। Add Account Option मे जाकर अपना Bank Select करे। यहा आपसे आपके Debit/ATM Card की कुछ Detail मांगी जाएगी।
  • अपना Account Add करने के बाद आपको UPI PIN Create करना हैं जो की 4 नंबर का होगा। आपको ऐसा यूपीआई पिन बनाना हैं जो आप याद रख सको, इसकी जरुरत आपको कोई भी पेमेंट करने के लिए होगी।

BHIM UPI से पैसे Transfer कैसे करे

सबसे पोपुलर UPI Apps मे सबस उपर नाम BHIM UPI App का आता हैं जो Use करने मे काफी Easy हैं और इसका निर्माण खुद NPCI ने किया हैं। इस यूपीआईअप्प एप्प को आप Android और iOS (Apple Phone) दोनों मे Install कर सकते हैं। BHIM App का इस्तेमाल आप UPI ID बनाने, UPI PIN Create करने और अपने Bank Account का Balance Check करने के लिए भी किया जा सकता हैं।

  • भीम यूपीआई एप्प से पैसे भेजना काफी आसान होता हैं। Bhim App अपने Users को Mobile Number, UPI ID या फिर Bank Account+IFSC Code के जरिये किसी को भी पैसे भेजने की आज़ादी देता हैं।
  • UPI ID बनाने के बाद आपको Bhim App मे SEND Option पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको जिसको पैसे भेजने हैं उसका Mobile Number या UPI ID डालनी हैं। अगर आपको Direct किसी के Bank Account मे पैसे डालने हैं बिना किसी UPI ID के, तो आप उसका Account Number के साथ IFSC Code भी डाल सकते हैं।
  • इसके बाद आपको वो Amount भरना हैं जो आपको भेजना हैं और नीचे दिए PAY बटन पर क्लिक करना हैं। आपसे आपका UPI PIN माँगा जायगा, जिसे वह भरते हैं पैसे Send हो जाएंगे।

UPI Support करने वाले Bank और UPI Apps

  1. State Bank of India (SBI)
  2. Punjab National Bank (PNB)
  3. HDFC Bank
  4. ICICI Bank
  5. Axis Bank
  6. UCO Bank
  7. Yes Bank
  8. Union Bank of India
  9. Bank of Maharashtra
  10. Canara Bank
  11. Bank of Baroda
  12. Central Bank of India
  13. Federal Bank
  14. Karnataka Bank
  15. IDBI Bank
  16. Oriental Bank of Commerce
  17. Paytm Payments Bank
  18. Syndicate Bank
  19. Allahabad Bank
  20. Vijaya Bank

UPI Payment के लिए सबसे पोपुलर BHIM App के बारे मे तो आप जान ही गए होंगे। पर इसके अलावा भी कई ऐसे Platform हैं जिनकी UPI App के जरिये पैसे का लेन देन आप आसानी से कर सकते हैं। भारत मे इस्तेमाल की जानी वाली UPI Apps हैं

  • BHIM
  • Google Pay (Gpay)
  • Phonepe
  • Paytm
  • Amazon Pay
  • MobiKwik
  • Truecaller

दोस्तों हमें उम्मीद हैं UPI से संबधित, यूपीआई क्या हैं,  ये काम कैसे करता हैं, What is UPI ID, Pin, Full Form in Hindi? जैसे सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा तो इस जानकरी को Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp जैसे Social Media Platform पर जरुर शेयर करे।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment