फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे : Facebook दुनिया की सबसे मशहूर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट हैं जिस पर करोडो लोगो के FB account बने हुए हैं। फेसबुक पर हम अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ जुड़े रह सकते हैं उनसे बात करने के साथ अपने फोटो और वीडियो भी उनके साथ शेयर कर सकते हैं फेसबुक पर profile id के अलावा अब हम facebook page और groups भी बना सकते हैं जिसमे एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। पर कुछ लोगो को फेसबुक की आदत हो जाती हैं जिससे वो अपना काफी समय इस पर व्यतीत करने लगते हैं। जो एक मुख्य कारन बन जाता हैं facebook account बंद करने का। इसके अलावा भी कुछ अन्य कारण हो सकते हैं जिनके बारे में हम आगे जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है जाननाफेसबुक id डिलीट करने के तरीका : Facebook Account Delete/Deactivate kaise kare.
कुछ लोगो के साथ ऐसा होता हैं की वो कुछ ज्यादा ही फेसबुक पर रहते हैं जिससे उनके काम और स्वास्थ्य दोनों पर भी बुरा असर होने लगता। आजकल तो छोटी उम्र के बच्चे भी फेसबुक पर प्रोफाइल बना लेते हैं और घंटो चैटिंग में लगे रहते हैं जिससे वो अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे में इसका हल 2 तरह से हो सकता हैं या तो फेसबुक पर ऑनलाइन रहना कम किया जाते या फिर फेसबुक पर आना बिलकुल ही बंद कर दिया जाए। ऐसे में काफी लोगो का एक आम सवाल रहता हैं की उन्हें अपना Facebook account delete करना हैं?
FB account बंद 2 तरीको से किया जा सकता हैं। पहला तरीका हैं फेसबुक अकाउंट को deactivate करना जिसमे आपकी FB Id कुछ समय के लिए बंद हो जायगी जिसे कुछ समय बात आप फिर से activate कर सकते हैं और दोबारा से फेसबुक चला सकते हैं। दूसरा तरीका हैं फेसबुक अकाउंट डिलीट करना। इसमें आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाता हैं। ऐसा करने पर आप फिर से कभी अपना अकाउंट वापिस नहीं पा सकेंगे। इन दोनों तरीको में कुछ अंतर हैं जिनके बारे में आगे विस्तार से बताया गया हैं
- जाने : Facebook Password कैसे बदले
Table of Contents
Facebook Account Delete और Deactivate होने में अंतर
Facebook Deactivate होने पर क्या होगा?
- फेसबुक डीएक्टिवेट करने के बाद अब जब चाहे आपका FB account फिर से reactivate कर सकते हैं।
- इसके बाद आपके कई इनफार्मेशन फेसबुक पर रहती हैं उदाहरण के लिए आपके भेजे गए मैसेज दिखाई देंगे।
- फेसबुक पर आपके अकॉउंट की सभी डिटेल जैसे की फ्रेंड्स लिस्ट, सेटिंग्स इत्यादि सेव रहेगी ताकि कभी फेसबुक फिर से चालू करे वो आपको मिल जाए।
- लोग आपकी Facebook Timeline को ना तो देख पाएंगे ना ही उसे ढूंढ सकेंगे।
Facebook ID Delete होने पर क्या होगा?
जब किसी को हमेशा के लिए अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना हैं तब ये स्टेप लिया जाता हैं। फब अकाउंट डिलीट करने का मतलब हैं :
- फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए पहले आपको रिक्वेस्ट डालनी होती हैं जिसके पूरी होने में कुछ दिन लगते हैं तब तक आप facebook login करके अपना अकाउंट use कर सकते हैं।
- एक बार फेसबुक id डिलीट हो गयी तो आप फिर से कभी उसे दोबारा नहीं पा सकोगे।
- फेसबुक अकाउंट से संबधित डाटा पूरी तरह रिमूव होने में 90 दिन तक का समय लगता हैं। हालाँकि इस समय के बीच में वो डाटा फेसबुक पर औरो के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
Facebook Account Delete और Deactivate कैसे करे : 2 तरीके
दोस्तों अब तक आप ने ये जान किया हैं की फेसबुक अकाउंट को डिलीट और डीएक्टिवेट करने में क्या फर्क होता हैं। तो अब आपको ये फैसला लेना हैं की आपको इन दोनों में से कौन सा तरीका चुनना हैं। हमारे हिसाब से Facebook Deactivate करना ज्यादा सही रहता हैं क्योंकि कुछ समाय बाद अगर आपका मन बदल जाए या कोई जानकारी अकाउंट से संबधित जननी है तो आप वो दोबारा अकाउंट एक्टिवेट करके देख पाएंगे। चलिए फेसबुक बंद करने के दोनों तरीके।
Facebook ID Deactivate कैसे करे
1 .सबसे पहले आपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन Facebook.com साइट खोले। अगर आपने पहले से लॉगिन नहीं किया तो अपने email id/Mobile number और password डालकर लॉगिन कर ले।
2. अब आपके फेसबुक होमपेज पर right side में ऊपर की तरफ arrow का निशान होगा उस पर क्लिक करे। अब वह कई options खुलेंगे जिसमे निचे settings पर क्लिक करे।
3. सेटिंग्स पर जाने के बाद General Account Settings पेज आपके सामने होगा जिसमे Manage Account के नाम से एक विकल्प होगा। उसके सामने Edit पर आपको क्लिक करना हैं।
4. Manage account में आपको Deactivate your account का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं जो आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
5. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Deactivate Account फॉर्म खुलेगा। जिसमे पहला ऑप्शन होगा Reason for Leaving . इसमें आपको fb deactivate करने का कारण चुनना हैं। वहा आप पहले ऑप्शन This is Temporary पर मार्क करना हैं जिसमे आपको उसके आगे कितने दिन के लिए डीएक्टिवेट करना हैं वो चुनना हैं। मान लीजिये आपने वह 5 दिन चुना तो 5 दिन बाद अकाउंट दोबारा से automatically reactivate हो जायगा।
6. Please Explain Further : उसके निचे एक बॉक्स होगा जिसमे आप कारण को विस्तार से बता सकते हैं। ये जरुरी नहीं है आप उसे खाली भी छोड़ सकते हैं।
7. Email Opt Out : फेसबुक id डीएक्टिवेट होने के बाद भी आपके फ्रेंड आपको टैग या invite कर सकते हैं जो आम तौर पर आपके email के जरिये भी पता चल जाता हैं। अगर आपक इसमें मार्क कर देते हैं तो आपको आगे ऐसे कोई email notification नहीं मिलेंगे।
8. Messenger : अगर अगर आप FB deactivate होने के बाद अपना facebook messenger अप्प Use करना चाहते हैं जो चैटिंग के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। तो keep using messenger पर मार्क कर दे। अगर आप दोनों ही डीएक्टिवेट करना चाहते है तो उसे ऐसे ही छोड़ दे।
9. अब आपको अंत में Deactivate बटन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायगा और आपका फ्रेंड या कोई और आपका फेसबुक प्रोफाइल नहीं देख पाएगा।
FB ID (Facebook account) Permanently Delete कैसे करे
फेसबुक हमेशा के लिए डिलीट यानी बंद करना एक गंभीर फैसला हैं। इसलिए ऐसा करने से पहले एक बार फिर से सोच ले। फेसबुक आज के समय में बस टाइम पास की चीज नहीं हैं। फेसबुक के जरिये हम अपने दोस्तों, सहकर्मियों और अन्य जानने वालो से जुड़े तो रहते ही उसके साथ में आप अपने फोटोज और वीडियोस के रूप में मेमोरी भी सेव रखते हैं। और एक बार इस तरीके से आपने अपना Facebook account delete कर दिया तो आप उसे फिर कभी वापिस नहीं कर पाओगे। अगर फिर भी आपने मन बना लिया हैं तो निचे दिए आसान स्टेप्स से आप कुछ ही मिनटों में वो कर पाओगे।
1. फेसबुक अकाउंट करने के तरीके के पहले स्टेप में आपको https://www.facebook.com/help/delete_account लिंक पर जाना हैं।
2. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Permanently Delete Account नाम से पेज खुलेगा। जिसमे कई विकल्प होंगे। पहला और तीसरा विकल्प FB deactivation करने से संबधित है जो की आपको नहीं करना हैं। दूसरा विकल्प Download Your Information के नाम से होगा। उससे आप अपने Fb अकाउंट में आपके फोटो और पोस्ट की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। उसके लिए आपको Download info पर क्लिक करना हैं जो आपके फ़ोन या कप्यूटर जो भी आप उस समय यूज़ कर रहे उसमे वो सेव हो जायेंगे।
3. अगर आपको account information डाउनलोड नहीं करनी तो आप उसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं। आपको अंत में दिया गए Delete Account पर क्लिक करना हैं। अब आपसे फिर से आपका facebook password डालने का विकल्प आएगा जहा आपको पासवर्ड भरना होगा। पासवर्ड डालने के बाद Continue पर क्लिक करे।
4. स्क्रीन पर Confirm Permanent Account Deletion नाम का ऑप्शन आएगा जिसमे Delete Account बटन पर क्लिक करना हैं। क्लिक करते ही आप अपने अकाउंट से लोग आउट हो जाओगे और वह लिखा होगा आपके Permanently Delete Account की request ले लिए गयी हैं और 14 के बाद Facebook account पूरी तरह हमेशा के लिए delete हो जायगा।
ऐसा करने के बाद अगले 14 दिन के अंदर अगर आपका मन बदलता हैं और आप अपना अकाउंट डिलीट होने से रोकना चाहते हैं तो लॉगिन करके Cancel Deletion बटन पर क्लिक करके उसे रोक सकते हैं। अगर ऐसा नहीं करते तो 14 दिन बाद अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट यानी बंद हो जायगा।
दोस्तों आज आपने Facebook Account Delete और Deactivate करने के दोनों तरीके सीखे। अगर किसी भी स्टेप में कोई परेशानी आये तो कमैंट्स में जरूर पूछे, हम जल्द आपके समस्या का हल बताएंगे।