टॉप 3 वेब होस्टिंग कंपनी – जाने सबसे अच्छी Web Hosting कौन सी है?

क्या आपको पता है कि भारत में 5000 से अधिक वेब होस्टिंग कंपनियाँ हैं और सुनिया में 330,000 से भी अधिक Web Hosting कंपनियां है?ऐसे में जब सभी होस्टिंग कंपनिया बेहतर सर्विस और फीचर देने का दावा करती है तो उनमे से अपने लिए बेस्ट होस्टिंग सेलेक्ट करना बहुत मुश्किल हो जाता है। Web Hosting Buy करने को लेकर बहुत से सवाल मन में होते है जैसे कि लोकल होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर ले या फिर ग्लोबल होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर से होस्टिंग खरीदे? आपके लिए कौन से वेब होस्टिंग बेस्ट रहेगी? नीचे हम ऐसे सभी सवालों के जवाब डिटेल में देंगे।

अगर आप अपने वेबसाइट के लिए एक Best Web Hosting तलाश रहे है जो कम कीमत में आपको बेस्ट होस्टिंग सर्विस प्रदान करे तो आपकी मदद के लिए, हमने नीचे 3 best web hosting कंपनियों के लिस्ट तैयार की है। इस लेख में दी गई सभी जानकारी विशिष्ट कंपनियों की गहराई से research के बाद तैयार की गई है, इसके साथ में customer reviews को भी ध्यान में रखा गया है।

Best Web Hosting in Hindi

3 सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनियां

नीचे दी गई तीनो टॉप वेब होस्टिंग कंपनियों के सभी फीचर की गहनता से तुलना करने के बाद ही हमने इनका रिव्यु आपके साथ साझा किया है। आप इन सभी होस्टिंग प्रोवाइडर के फीचर की तुलना के बाद खुद ही अपने लिए बेस्ट होस्टिंग सिलेक्ट कर सकते है।

1. MilesWeb

आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक Trusted Web Hosting तलाश रहे है तो MilesWeb आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है। दुनिया भर में MilesWeb, highly recommended host में से एक मानी जाती है। इस होस्टिंग ब्रांड के वर्ल्ड में 8 देता सेंटर है जो अपने कस्टमर को Fast और Trusted Web Hosting देने कीगारंटी देता है। चलिए नीचे इस होस्टिंग कंपनी के मुख्य फीचर के बारे में जानते है।

  • अपटाइम: 99.95%
  • औसतन प्रतिक्रिया समय: 300 मिलिसेकंड
  • साईट लोड होने में लगने वाला समय: 1.6 सेकंड
  • ग्राहक सहायता विकल्प: 24/7/365 ग्राहक सहायता लाइव चैट, टिकट, ईमेल और फ़ोन के माध्यम से
  • होस्टिंग प्लान कीमत (Rate): Ignite (₹50/mo), Elite (₹100/mo),Stellar (₹180/mo), Alpha Cloud (₹596/ mo)
  • इन सभी के शुल्क hosting plan, add-ons, आदि के आधार पर बदल सकते हैं, जो आप अपनी वेबसाइट के लिए चुनते हैं। कोई भी छिपे हुए शुल्क नहीं हैं, और मूल्य उस प्लान के अनुसार बढ़ते हैं। आप अपनी जरुरत के अनुसार अपने लिए बेस्ट प्लान सिलेक्ट कर सकते है।
  • 30 दिन की पैसे वापसी की गारंटी
  • Trustpilot पर 4.9/5 की रेटिंग के साथ दर्ज किया गया है।

अन्य फीचर और सर्विस – unmetered bandwidth, free SSL certificates, free domain malware scanning, AI website builder, free website migration, one-click installer, website builder tool और विभिन्न प्रकार के होस्टिंग विकल्प (shared hosting, reseller hosting, wordpress hosting, VPS hosting, cloud hosting & dedicated server hosting)

MilesWeb अपनी budget-friendly hosting Plan और टॉप लेवल की ग्राहक संतुष्टि के लिए प्रसिद्ध है। इस होस्टिंग कंपनी ने अब तक 10 लाख से अधिक वेबसाइटों को होस्टिंग सर्विस दी है।

जाने – Web Hosting क्या हैं? जाने वेब होस्टिंग प्रकार

2. Bluehost

Bluehost भी टॉप वेब होस्टिंग प्रोवाइडर में से एक है जो काफी एडवांस फीचर और सर्विस के साथ आती है। ये कंपनी मुख्य रूप से WordPress Platform पर बनी Website के लिए अच्छा विकल्प रहती है। जबकि cPanel बड़ी अच्छी तरह से काम करता है, Bluehost आपको WordPress को Install करने, add domains, configure performance and security settings जैसे कई मददगार फीचर देता है। चलिए अब नीचे Bluehost के मुख्य फीचर के बारे में जानते है।

  • अपटाइम: 99.99%
  • औसतन प्रतिक्रिया समय: 361 मिलीसेकंड
  • साईट लोड होने में लगने वाला समय: 1.8 सेकंड
  • ग्राहक सहायता विकल्प: लाइव चैट और फोन के माध्यम से 24/7 ग्राहक सहायता
  • होस्टिंग प्लान कीमत (Rate): Basic (₹244/month), Plus (₹409.42/mo), Choice Plus ( ₹409.42/month), and Pro (₹1153.82/month)। MilesWeb की तुलना में अधिक मूल्य है।
  • अतिरिक्त सुविधाएँ: unmetered bandwidth, free SSL certificates, at least five email accounts, a free domain, free CDN, malware scanning, and an AI website builder.
  • 30-दिन की पैसे-वापसी की गारंटी
  • Trustpilot पर 4.5/5 की रेटिंग Bluehost को मिली है।

ये होस्टिंग कंपनी दावा करती है कि वेबसाइट को 99.99% अपटाइम मिलेगा। हालांकि, किसी भी क्षण वेबसाइट में डाउनटाइम समस्याएँ आ सकती हैं।

जाने – फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए

3. Hostinger

भारत में Hostinger में एक पोपुलर वेब होस्टिंग कंपनी है जो एक user-friendly control panel (CPanel) और Top Level customer assistance के साथ आती है। इसके साथ ही होस्टिंगर होस्टिंग के लिए में आपको 7 डेटा सेंटर का विकल्प भी प्रदान करता है यानि दुनिया के सात अलग अलग डाटा सेंटर में अपनी वेबसाइट होस्ट करा सकते है। इस होस्टिंग के साथ आपको एक user-friendly interface और advanced custom-built hosting panel भी मिल जाता है। नीचे Hostinger के प्रमुख फैक्टर और फीचर दिए गए हैं:

  • अपटाइम: 100%
  • औसतन प्रतिक्रिया समय: 511 मिलीसेकंड
  • पूरी तरह साईट लोड होने में लगने वाला समय: 0.8 सेकंड
  • ग्राहक सहायता विकल्प: 24/7 लाइव चैट के माध्यम से ग्राहक सहायता
  • होस्टिंग प्लान कीमत (Rate): Premium (₹247.31/month), Business (₹330.02month), and Cloud Startup (₹826.28/month) MilesWeb and Bluehost की तुलना में महंगी है।.
  • अतिरिक्त सुविधाएँ: unlimited bandwidth, free CDN, weekly backups, a free SSL certificate, a custom domain name, technology of LiteSpeed web server and caching.
  • 30-दिन की पैसे-वापसी की गारंटी
  • Trustpilot पर 4.5/5 की रेटिंग के साथ दर्ज किया गया है।

Hostinger 100% अपटाइम प्रदान करता है, लेकिन उसी समय, उसका औसत प्रतिक्रिया समय बड़े हद तक कम हो जाता है।

Conclusion:-

अपने व्यवसाय को प्रभावी तरीके से काम करने के लिए एक वेबसाइट होना बहुत जरुरी है। और वेबसाइट बनाने के लिए एक बेस्ट वेब होस्टिंग का चुनाव करना एक मुश्किल निर्णय होता है।

उपर दिए गए सभी होस्टिंग विकल्पों में से MilesWeb एक भरोसेमंद और उत्कृष्ट वेब होस्टिंग प्रदाता है। यह न सिर्फ तकनीकी सहायता बल्कि सर्वोत्तम श्रेणी की फीचर भी मुहैया कराता है। मैं यकीन करता हूं कि अब आपको MilesWeb के बारे में स्पष्ट विचार हो गए हैं कि यह कैसे आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

वर्तमान में, MilesWeb 70+ web hosting plans प्रस्तुत करता है जो विभिन्न वेबसाइटों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए है। इस वेब होस्टिंग के सभी प्लान बजट के हिसाब से बेहतर सुविधा और फीचर प्रदान करते है।

आप इन सभी web hosting company और उनके प्लान के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए customer reviews देख सकते है। सभी उल्लिखित कंपनियों की विस्तारित सुविधाओं की गहराईयों की तुलना करने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि यह लेख आपकी निर्णय लेने की प्रक्रिया को थोड़ा सहयोगी बनाने में मदद करेगा।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment