वाट्स एप डाउनलोड और WhatsApp ID चलाने की पूरी जानकारी हिंदी में

Whatsapp Download aur ID ki Jankari: गांव हो या शहर आज के समय में शायद ही कोई होगा जिसने व्हाट्सएप्प के बारे में न सुना हो। whatsapp  एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने परिजनों और दोस्तों के साथ जुड़े रह सकते है। किसी से बात करनी हो, Picture या Video  भेजनी हो या Free Call करनी हो आपके सब काम WhatsApp कर सकती है।  अब तो हम किसी के साथ video call के जरिये भी वाट्स एप पर बात कर सकते है। जब से मुकेश अम्बानी की jio company ने 4g launch  किया है जिसमे हमें पहले तो काफी समय तक फ्री इंटरनेट चलाने को मिला था और अब भी काफी सस्ते दामों पर नेट चला पा रहे है।  जिओ के आने के बाद से इंटरनेट अब भारत के कोने कोने तक पहुंच गया है। जो लोग पहली बार इंटरनेट चलना शुरू करते है उनको व्हाट्सएप्प को लेकर कुछ सवाल होते है जैसे की whatsapp download कैसे करना है, id कैसे बनाये और उसके बाद वाट्स एप कैसे चलाए /चालू करे? आज आपके हर ऐसे सवाल के जवाब हम देंगे.

वाट्स एप डाउनलोड और WhatsApp ID चलाने की जानकारी हिंदी में

वाट्स एप डाउनलोड कैसे करे: Whatsapp Download karna hai?

व्हाट्सएप्प चलाने के लिए सबसे पहले जरुरी होता है अपने फ़ोन में  वाट्स एप डाउनलोड करना। ये करना काफी आसान है। आजकल ज्यादातर लोगो के पास  एंड्राइड मोबाइल होते है इसलिए आज हम Android Phone में Whatsapp Download कैसे करे ये बताएँगे।

1. इसके लिए सबसे पहले तो आपके फ़ोन में इंटरनेट होना चाहिए। वो 3g, 4g या 5g कोई भी हो सकता है। अब अपने फ़ोन में Google Play Store नाम की app पर क्लिक करे।  प्ले स्टोर एप्प खुलने के बाद उसके search box में whatsapp टाइप करके ओके करे।

2. अब आपके सामने search  results में whatsapp messenger नाम की app खुलेगी। उस पर क्लिक करने के बाद वहां Install का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।

whatsapp Download install kaise kare

3. जैसे ही आप install पर click करेंगे वाट्स एप डाउनलोड होना शुरू हो जायगा। एक बात का ध्यान रहे जितना भी mb size की ये app  होगी वो आपके data plan से कट जायगा।

4 . Whatsapp Download पूरी होने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपको Installing दिखेंगे। इसका मतलब ये है आपके फ़ोन में Whatsapp Install होना शुरू हो गयी।

5 . अब कुछ ही समय में ये पूरी होकर Uninstall और Open के 2 विकल्प दिखाई देंगे। मुबारक हो दोस्तों आपके मोबाइल में वाट्स एप डल गयी है। अब आप Open पर क्लिक करे account बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते है।

whatsapp Download install kaise kare hindi me

Whatsapp Id कैसे बनाये : वाट्स एप अकाउंट बनाने की जानकारी

अब हमें whatsapp use करने के लिए पहले अपनी ID बनानी होगी जो की काफी आसान है। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी email id की भी कोई जरुरत नहीं है। हम बस अपने mobile number से व्हाट्सएप्प अकाउंट बना सकते है।  आगे हम कुछ आसान स्टेप बताएँगे, आपको बस वही करते जाना है और कुछ ही मिनटों में आप ये कर पाएंगे।

  • जैसे ही आप whatsapp पहली बार open करेंगे आपको whatsapp term of service and Privacy Policy दिखेगा। वहा आपको Agree and Continue पर क्लिक करना है।
Whatsapp Id वाट्स एप कैसे बनाये जानकारी हिंदी में
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर verify करना होगा। अब आपको phone number वाले box में अपना नंबर डालना है और next पर क्लिक करना है।
वाट्स एप whatsapp number verify kaise kare
  • Next पर क्लिक करते ही हमारे फ़ोन पर एक sms आएगा जिसमे एक कोड होगा जो हमें box में डालना है और आपका number verify हो जायगा।
  • अब कुछ समय में एक नया पेज खुलेगा जिसमे ऊपर Profile info लिखा होगा। उसके निचे बॉक्स में आपको अपना नाम डालना है और next पर click करना है।
  • दोस्तों अब आपके फ़ोन में whatsapp id बन गयी है। अब आप  ऐसे सब लोगो के साथ बात कर सकते है जो वाट्स एप पर है।
Whatsapp Id कैसे बनाये वाट्स एप अकाउंट बनाने की जानकारी

वाट्स एप कैसे चलाए : Whatsapp की जानकारी हिंदी में

व्हाट्सएप्प चालू  होने के बाद आप अपनी प्रोफाइल में कई तरह के बदलाव कर सकते है। Whatsapp के settings option में जाकर हम अपनी profile picture लगा सकते है जिसे Whatsapp DP भी कहते है। इसके अलावा भी कई ऐसे विकल्प आपको इसमें मिलेंगे जिसे आप अपनी सुविधानुसार सेट कर सकते है।

आपके Phone contact list में पहले से add जो भी whatsapp use कर रहे हो वो आपको सब वहा दिखाई देंगे। जिससे भी आपको बात करनी है या कोई पिक्चर, वीडियो, मैसेज, लोकेशन या contact number भेजना है तो बस उसके नाम पर क्लिक करे और आप ये सब बड़ी आसानी से कर पाएंगे।

वाट्स एप कैसे चलाये Whatsapp ki Jankari Hindi Me

व्हाट्सप्प ग्रुप के बारे में जानकारी : Whatsapp Group in Hindi

Whatsapp Group एक शानदार फीचर है जो पिछले कुछ समय से काफी पोपुलर हो गया है। व्हाट्सप्प ग्रुप में हम 256 memeber तक add कर सकते है। और जो भी कोई एक ग्रुप में कोई मैसेज या कुछ और भेजेगा वो उस ग्रुप के सब मेंबर को भी उसी समय दिखाई देगा। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है व्हाट्सप्प ग्रुप में हम एक समय में कई लोगो से बात कर सकते है।

व्हात्सप्प एप्प में ग्रुप के लिए एक नया फीचर ऐड हुआ हैं जिसमे हम कोई भी भेजा गया मैसेज बाद में चाहे तो डिलीट कर सकते हैं। डिलीट करने पर वो दूसरे ग्रुप मेंबर्स को भी दिखाई नहीं देगा। कई बार ऐसा होता था गलती से कोई मैसेज , वीडियो या दूसरी फाइल ग्रुप में चली जाती थी जो एक बार जाने पर सबके पास पहुंच जाती थी। फिर हम उसके बाद उसको ग्रुप से रिमूव नहीं कर पाते थे। पर अब से ऐसा नहीं हैं हम बाद में कभी भी उस फाइल को ग्रुप से हटा सकते हैं।

दोस्तों हमें उम्मीद है आपको वाट्स एप डाउनलोड, WhatsApp id और दूसरी जानकारी? को लेकर सब सवालो के जवाब मिल गए होगे। अगर व्हाट्सएप्प को लेकर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट में जरूर लिखे।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

4 thoughts on “वाट्स एप डाउनलोड और WhatsApp ID चलाने की पूरी जानकारी हिंदी में”

    • Eshika kashyap, uper post me whatsapp download karne ka tarika step by step bataya gya hain, aap vahi kare. Agar kisi step me koi preshani aaye to aap puch sakte hain.

      Reply
  1. वाटसप द्वि कोड बार बार माग रहे है और क्रुपया हमे बताईए

    Reply

Leave a Comment