हमारे साथ कई बार ऐसा होता है जब किसी अनजान नंबर (Unknown Number) से call आती है और हम चाहते है की उस Mobile Number की Location और Name Online पता करे. India में सीधा operator से बात करके ये जानना मुमकिन नहीं है. हम इस पोस्ट में आपको वही बताएँगे की कैसे आप आसानी से कोई भी mobile number trace कर सकते है. और किसी भी नंबर की जानकारी जान सकते है. इसके साथ हम उस नंबर के service provider जैसे की वो Mobile Number Airtel, Vodafone, Idea, JIO, Bsnl या कोई और operator का है ये भी जान सकते है.
आपके साथ ऐसा जरुर हुआ होगा जब आप कोई call receive ना कर पाए हो और बाद मैं वो missed call में आप देखते हो. उस समय आपको उस number पर call करने से पहले ये जानने की उत्सुकता होती होगी की पहले ये पता किया जाए की ये phone करने वाले का नाम क्या है उसकी location क्या है.
वैसे तो बहुत सी ऐसे website है जो mobile number की location और use करने वाले का नाम बताने का दावा करती है. पर उनमे से ज्यादातर fake है जो सही से डिटेल नहीं दिखाती. यह पर हम आपको कुछ आसान तरीके बताएँगे जिनसे phone number detail आप search कर पाएंगे.
Table of Contents
Mobile Number की Location Name और Address Trace कैसे करे
आज के समय बहुत सी ऐसे website है जो mobile number की location और use करने वाले का नाम बताने का दावा करती है. पर उनमे से ज्यादातर fake है जो सही से डिटेल नहीं दिखाती. यह पर हम आपको कुछ आसान तरीके बताएँगे जिनसे phone number detail आप search कर पाएंगे.
TrueCaller एक popular mobile app है जो हमें mobile number trace करने में मदद करती है. आपको बस करना ये है की इस app को अपने install करे. और उसके बाद ये application खोल कर इसमें कोई भी mobile number डाले और उस number उसे करने वाले का नाम और location आपके सामने होगी. इससे हम incoming call को live भी trace कर सकते है. इसका मतलब ये है की next time जब भी आपको किसी unknown number से call आयगी तो ये app caller name के साथ उसकी location भी उसी समय show करेगा.
1.True Caller Website से mobile number trace करे
1. True Caller की official site www.truecaller.com पर जाए.
2. यहाँ पर आपको एक box दिखाई देगा जिसमे आपको वो number डालना है जिसकी location और Name आपको पता करनी है. नंबर डालने के बाद search बटन पर क्लिक करे.
3. जैसे हे आप नंबर डालकर सर्च आइकॉन पर क्लिक करोगे तो ये आपको log in option show होंगे. अगर आपका पहले यह अकाउंट नहीं है तो भी आप आसानी से अपने Google Account (Gmail ID), Mobile Number या Microsoft account से वहा अपना Turecaller account बना सकते हो.
4. इसके बाद आप जैसे ही Truecaller में Sign in करोगे, वहा पर आपको उस Mobile Number की Location और Name और अन्य Information Show होने लग जाएगी.
2. Mobile Number Tracker
किसी भी मोबाइल नंबर की जानकारी जानने के लिए मोबाइल ट्रैकर एक useful वेबसाइट हैं। इस वेबसाइट पर हम google map के जरिए मोबाइल नंबर की सही लोकेशन और दूसरी इनफार्मेशन जान सकते हैं। ये वेबसाइट हमे विश्वास दिलाती है की वो किसी भी मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं रखेगी। इस वेबसाइट पर नाम और मोबाइल नंबर वाले के बारे मे जानने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे।
- सबसे पहले आपको Mobile Tracker वेबसाइट www.mobilenumbertracker.com पर जाना है।
- उसके बाद आपको एक Search Box दिखाई देगा वहां जाकर आपको (जिस मोबाइल नंबर के बारे मेंआपको जानना है वो ) मोबाइल नंबर डालना हैं।
- Mobile Number डालने के बाद आपको Locate पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको उस नंबर के बारे मे सभी जानकारी मिल जायेगी जैसे उसका नाम, पता (जिस राज्य का वो नंबर है) और उस जगह की location देखने के लिए आप Google Map का यूज़ कर सकते है
जाने: Mobile से App Free में कैसे बनाए
3. Bharatiya Mobile
मोबाइल नंबर की location का पता लगाने के लिए Bharatiya Mobile एक Free वेबसाइट है इसके अलावा आप वहां Std Codes का पता कर सकते है और इस वेबसाइट मे हम IP Address और Google Page रैंक का भी पता कर सकते है और साथ में Free Sms भेज सकते है। किसी भी Unknown Mobile Number के बारे मे जानने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे
- Bhartiya Mobile की Official वेबसाइट http://trace.bharatiyamobile.com को खोले।
- वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको वहां एक Search Box दिखाई देगा फिर उसमे आपको mobile number डालना है।
- Mobile Number डालने के बाद आपको वहां Trace (खोजे) के Option पर क्लिक करे।
- Click करने के बाद आपको Network Operator और मोबाइल नंबर से जुड़ी सभी जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई दे जायगी।
4. India Trace
India Trace आपको किसी भी भारतीय मोबाइल नंबर की location और Mobile Number के मालिक का address और उसके नाम की सही जानकारी देता है। India Trace ऐसी कुछ अच्छी वेबसाइटो मे से एक है क्योंकि इसके जरिये आप न केवल मोबाइल नंबर की location का पता लगा सकते है बल्कि साथ मैं Vehicle number और Landline number को भी Trace कर सकते है। Mobile Number की जानकारी के लिए निचे दिए गए steps करे।
- IndiaTrace.Com वेबसाइट पर जाए।
- वहां आपको Search Box दिखाई देगा और जिसके अन्दर आपको वो नंबर डालना है जिस नंबर की आपको information चाहिए।
- Number डालने के बाद आपको Trace पर क्लिक करना है
- Click करने के बाद आपको इस वेबसाइट पर बहुत सी जानकारी दिखाई देगी जैसे Service Provider, Service Type और उस मोबाइल नंबर की location का पता।
पढ़े : Online Mobile Recharge कैसे करे
तो दोस्तों देखा आपने कितना आसान है किसी भी नंबर की जानकारी (information) ऑनलाइन जानना. अगर हमारे किसी रीडर को मोबाइल नंबर की लोकेशन ऑनलाइन पता लगाने में कोई समस्या आ रही है तो निचे अपने सवाल पूछ सकते है.
Ye app jinka account open ye unka hi nam dhikayi deta hai.
Mobail track karna hai ki kaha hai pata lag jaye or ditilas main name bhi bataye like name par sim chal rahe hai
Mere mobile m locaiton trace nahi hoti h
हमे किसी आंजन नंबर से कॉल आ रहा हैं
Muje kisi ke no.ko trace karna h ki wo kaha par h
Wo mera call attend nhi kar raha h
Lekin whats app use kar raha h
Me kese pata lagau ki wo konsi jagah par h
True caller to kewal name batata h
Location kese dekhu
Muje kisi ke no.ko trace karna h ki wo kaha par h
Wo mera call attend nhi kar raha h
Lekin whats app use kar raha h
Me kese pata lagau ki wo konsi jagah par h
True caller to kewal name batata h
Location kese dekhu
Mujhe kisi ka mob. No. Se pta krna h ki wo kha se bat kr rha h
Internet call track ho skti hh kyaa