ईमेल अकाउंट कैसे बनाते है: अगर आप internet चलाते है और आपके पास अपनी कोई ईमेल आईडी नहीं है तो आप बहुत से काम नहीं कर पाएंगे। इंटरनेट से मिलने वाले कई फायदे नहीं उठा पाएंगे। किसी Online shopping Site से कुछ खरीदना हो, अपने website या Blog बनाना हो या फिर किसी और वेबसाइट पर कुछ काम हो जहा पर हमें अपना account बनाने (Sign Up) की जरुरत हो तो वहा हमें email id की भी जरुरत पड़ती है। email id के द्वारा हम किसी भी दूसरी ईमेल पर कोई मैसेज, वीडियो या कोई भी मीडिया फाइल भेज सकते है। और अगर किसी और को हमसे contact करना है तो वो हमसे हमारे ईमेल अकाउंट के जरिये कर सकता है। आज हम इस पोस्ट में जीमेल email id (Google Account) कैसे बनाये बताएँगे।
Email Id (ईमेल खाता) क्या होता है?
जिन लोगो ने अभी हाल ही में नेट चलाना शुरू किया उनके ये सवाल होता है ईमेल आईडी क्या होती है? Email id के तीन भाग होते है सबसे पहले उसमे हमारा username होता है जो सबसे अलग होता है और ये हम id बनाते समस्य set करते है। उसके बाद @ आता है और आखिर में जिस इमेल पर हमने अपनी id बनायीं है उसका नाम होता है। उदहारण के लिए मेरे ईमेल id है Rakeshverma76@gmail.com. तो इसमें ‘Rakeshverma’ Username है और बीच में @ आ गया और अंतिम में gmail है क्योंकि हमने अपना ईमेल अकाउंट जीमेल पर बनाया है। ईमेल id हम और भी कई बड़ी websites पर बना सकते है। Microsoft , Yahoo , Rediffmail, AOL और Gmail ऐसे प्रमुख साईट है।
Table of Contents
जीमेल पर ईमेल खाता कैसे बनाये
Gmail ID (Google Account) Banane ka Tarika
1. जीमेल पर ईमेल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Gmail की website पर जाना होगा उसके लिए https://accounts.google.com/SignUp पर क्लिक करे।
2. जैसे ही आप ऊपर बताये लिंक को खोलेंगे तो वह आपको एक फॉर्म टाइप दिखाई देगा। उसमे पहला बॉक्स आपको Name का दिखाई देगा। उसमे अपना First और Last Name डाले।
3. दूसरा जो बॉक्स है उसमे आपको username डालना है जो बाद में आपका email address होगा। उसमे आप अपना नाम डाल सकते है पर आपके नाम के और भी पहले से ईमेल आईडी हो सकते है। इसलिए कुछ अलग नाम आपको रखना होगा। उदहारण के लिए अगर आपका नाम Arjun kapoor है तो आप arjunkapoor876 या arjunkapoor_7636 या कोई और ऐसा अलग नाम रख सकते है। गूगल भी आपको वह निचे कुछ नामो की सलाह देता है आप उनमे से भी कोई चुन सकते है।
4. तीसरे और चौथा option Create Your password और Confirm Your Password है। जिसमे पहले तो आपको अपनी gmail account के लिए password डालना है। पासवर्ड चुनते समय 2 बातो का ध्यान रखना जरुरी है एक तो पासवर्ड ऐसा हो जो आपको याद रह जाए और दूसरा कोई और उसका आसानी से अंदाज़ा न लगा पाए।
5. अगले विकल्प में जो Birthday के नाम से है उसमे हमें अपनी जन्मतिथि डालनी है उसके बाद हमें अपना gender डालना है पुरुष हो तो male महिला है तो Female.
6. अगले बॉक्स में आपको अपना mobile number डालना है। ध्यान रहे नंबर सही हो क्योंकि आपको बाद में अपना नंबर verify करना पड़ेगा।
7. Your Current Email Address में आपको वो ईमेल id डालनी होती है जो आपके पहले से बनी हुई हो, अगर आपके कोई और old id नहीं है तो इसे आप खाली छोड दे।
8. Location में अपने country का नाम select करे। जैसे मैं इंडिया में रहता हूँ तो India चुनूंगा। और फिर Next पर क्लिक करे।
9. अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जो Google term & Condition के नाम से होगा। उसमे आपको निचे जाना और अंतिम में I Agree पर click करना है। इसके बाद आपको account verify करना होगा उसके लिए अपना मोबाइल नंबर बॉक्स में डालकर निचे Text Message पर टिक करके continue पर क्लिक करे। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक code आएगा जिसे डालकर verify करना है।
10. जैसे ही आप verify करोगे आपका gmail id बन चुकी होगी और आपको Welcome के नाम का एक नया पेज दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा। Your new email id is username@gmail.com. अब आपको बस Get Started पर क्लिक करना है और आप अपने gmail account को इस्तेमाल कर पाएंगे।
How to Create Gmail Email ID in Hindi : Video
अपनी Gmail Email Id में Sign in और Sign Out कैसे करे
आपका गूगल अकाउंट (जीमेल आईडी) बन चुकी है तो आप www.gmail.com पर जाकर अपनी ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर Sign in कर सकते है। और अगर आपको अपनी Email id से sign out करना है तो ऊपर दाए तरफ क्लिक करेंगे तो एक वहा पर sign out पर क्लिक करे। इसके बाद अगर आपको दोबारा से अपना जीमेल open करना है तो दोबारा से email address और password डालकर sign in करना होगा।
दोस्तों हमें उम्मीद है आप जीमेल (email id) बनाना सीख गए होंगे। अगर अभी भी आपके कोई doubt है Google Account banane को लेकर कमैंट्स में पूछ सकते है।
baodia janakri di hai apne