आजकल की Digital Life में अगर अभी भी आप रेलवे स्टेशन पर जाकर घंटो लाइन में खाए होकर अपनी ट्रेन टिकेट बुक करा रहे हैं तो आप पिछड़ रहे हैं। क्योंकि जो काम बिना घर से निकले और फालतू समय गवाए हो सकता हैं उसके लिए अपना समय और एक्स्ट्रा पैसे बर्बाद क्यों करना। जब भी कभी आपने online railway ticket बुक ऑनलाइन करने की कौशिश की होगी तो आपने पाया होगा की उसके लिए आपका Indian Railway Website IRCTC पर account Registration होना जरुरी होती हैंबिना IRCTC अकाउंट के आप टिकेट बुक नहीं कर सकते। आज के इस लेख में हम बताने जा रहे हैं IRCTC क्या हैं और कैसे आप IRCTC पर अपना अकाउंट बना सकते हैं वो भी कुछ आसान स्टेप्स में।
IRCTC क्या हैं?
भारतीय रेलवे मंत्रालय ने IRCTC का निर्माण पर्यटन और खानपान जुडी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया। IRCTC की Full Form ‘Indian Railways Catering and Tourism Corporation‘ हैं। IRCTC के जरिये हम Online Railway Ticket तो बुक करा सकते हैं। ऑनलाइन टिकेट आप IRCTC वेबसाइट या फिर IRCTC Android app के जरिये अपने मोबाइल पर भी कर सकते हैं।
टिकेट बुकिंग के अलावा भी अपनी यात्रा से संबधित अन्य जानकारी भी यहा से जान सकते हैं। पहले से बुक की गयी टिकेट का PNR Status जानना हो या फिर कैटरिंग और टूरिज्म से जुडी सभी जानकारी आपको IRCTC पर मिल जायगी पर उसके लिए आपका पहले से IRCTC account होना जरुरी हैं।
IRCTC App से IRCTC Account कैसे बनाए
1. IRCTC बनाने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC App अपने फ़ोन में डालनी होगी जिसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करके फ़ोन में install कर सकते हैं। Download Link : IRCTC Rail Connect
2. जब आप इस एप्प को फ़ोन में पहले बार खोलोगे तो इसमें आपको LOGIN का विकल्प दिखेगा, जिसमे आप Username और Password डालकर लॉग इन कर सकते हैं। चूँकि आपका अकाउंट पहले से बना नहीं है तो वो log in आप नहीं कर पाएंगे। इसलिए आपको निचे दिए गए Register बटन पर क्लिक करना हैं।
3. अलग पेज User Registration के नाम से ओपन होगा। जिसमे निचे एक फॉर्म की तरह होगा जहा आपको अपने अकाउंट से संबधित डिटेल्स भरनी हैं। पहले आपको अपना username डालना हैं जो इंग्लिश के अक्षरों और अंको के मेल का हो सकता हैं। जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं हमने Hindiuse23 डाला हैं।
4. इसके निचे आपको पासवर्ड डालना है जो आगे चाकर sign in में काम आयगा। पासवर्ड आप कम से कम 8 और ज्यादा से ज्यादा 15 अक्षरों का डाल सकते हैं। जिसमे कम से कम एक इंग्लिश का बड़ा और एक छोटा अक्षर आना चाहिए और उसके साथ में एक अंक भी हो। उसके निचे confirm password में वही उपर डाला गया पासवर्ड फिर से डाले।
5. इसके बाद First, Middle और Last Name का आप्शन आयगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम भरना हैं।
6. उसके बाद आपको अपने Date of Birth में जन्मतिथि भरनी हैं
7. इसके निचे आपको अपना सही mobile number और email id डालनी हैं। अगर आपकी ईमेल इड नहीं है इसे यहा से बनाना सीखे :
8. अब निचे Next पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। जिसमे Nationality में अपने देश का नाम यानी भारत और Security Question में ऐसा सवाल चुने जिसका जवाब आपको बाद में भी याद रहे।
9. Occupation में आप जो काम करते हैं वो डाले और Marital Status में आप शादीशुदा है या कुवारे, वो चुने और निचे next पर फिर से क्लिक करे।
10. इस पेज पर आपको अपनी Residential Address यानी जहा पर आप रहते हैं वो पूरा एड्रेस डालना हैं।
11. ये सब डिटेल डालने के बाद आपके स्क्रीन पर एक मेसेज आयगा User Registered Successfully….. इसका मतलब अब आप IRCTC पर रजिस्टर्ड हो गए हो और आपका अकाउंट बन गया हैं। इसके बाद आपको अब login in करना हैं।
12. लॉग इन करने के बाद आपके आपके सामने Account Verify पेज होगा जिसमे आपको अकाउंट बनाते समय डाला गया अपना मोबाइल नंबर और email id verify करनी होगी। IRCTC द्वारा एक OTP (One Time Password) आपकी ईमेल और फ़ोन नंबर पर भेजा जायगा। वो OTP आपको निचे दोनों जगह डालने है और Verify User पर क्लिक करना हैं। इससे आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायगा और अब आप टिकेट बुकिंग और IRCTC की अन्य सुविधाओ का इस्तेमाल कर पाएंगे।
एक दूसरा और तरीका है जिसमे आप इंडियन रेलवे की ओफ्फ्सिअल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर IRCTC अकाउंट बना सकते हैं। वहा पर भी आपको Sign Up फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको वही सब डिटेल डालनी होगी जो मोबाइल अप्प में अकाउंट बनाते समय डालनी होती हैं। जो आप उपर देख सकते हैं।
दोस्तों देखा आपने कितना आसान है नया IRCTC account बनाना। उपर दिए गए स्टेप्स से आप कुछ ही मिनटों में अपने मोबाइल से ही irctc पर रजिस्टर्ड हो जायंगे। और आपको रेलवे स्टेशन पर घंटो खड़ा होकर टिकेट बुक करने से छुटकारा मिल जायगा और मिनटों में आप IRCTC से अपनी ट्रेन टिकेट बुक करा सकेंगे।
Irctc saunp nhi ho rha he
Prem Giri, IRTC Sign Up karne me kya dikkat aa rahi hain