Top 5 Photo Banane (Sajane) Wale Apps Free Download

Photo banane (sajane) Wale Apps: हम सब चाहते है की हमारे फोटो सुंदर और आकर्षक आए। टेक्नोलॉजी के इस युग में जहाँ हर काम के लिए एप्प आने लगी है, ऐसी ही फोटो सजाने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए भी कई Apps है जिन्हें आप अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड करके अपने साधारण फोटो को भी बेहतरीन बना सकते है। ऐसी ही Top Image Editor App के बारे में हम आपको बताएंगे और इन फोटो बनाने वाले एप्प के फ्री डाउनलोड लिंक भी आपको देंगे।

आजकल युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज काफी बढ़ गया है जिसके बाद उन्हें एडिट करके फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सप्प पर शेयर किया जाता है। ऐसी बहुत सी फोटो एप्लीकेशन है जिनसे Photo Edit करके उन्हें और सुन्दर बनाया जा सकता है।

Photo Editing Apps में कई ऐसे Mode मिल जाते है जिनसे आप Picture में Color Fair, Background Change और कई तरह के Effect Add करके एक सिंपल फोटो को आकर्षक बना सकते है।

फोटो बनाने वाले ऐप्स: Top Photo Banane (Sajane) wale Apps

एक समय था जब अच्छे फोटो के लिए हमको फोटोग्राफर के पास ही जाना पड़ता है। एक फोटोग्राफर अपने DSLR Camera से फोटो लेता था तभी अच्छे फोटो आ पाते थे। Picture Editing के लिए भी उस समय Computer का ही इस्तेमाल होता था, जिससे हमको पूरी तरह से Photographer पर निर्भर रहना पड़ता था।

लेकिंग आज के समय में हम अपने मोबाइल फोन से ही फोटो खीच कर उन्हें Photo Editing Apps से एडिट करके DSLR जैसे फोटो बना सकते है। इन फोटो बनाने वाले एप्प्स को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

Internet पर ढेरो Photo Editor उपलब्ध है पर उनसे से Best Photo Editing App ढूँढना काफी मुश्किल बन जाता है। आपकी उस उलझन को दूर करने के लिए ही ये आर्टिकल हमने लिखा है जिसमे हमने काफी रिसर्च के बाद कुछ चुनिन्दा फोटो एडिटर एप्लीकेशन के एक लिस्ट बनाई है जिनके फीचर और डाउनलोड लिंक के साथ आप नीचे देख सकते है।

1. Snapseed Photo Editor

photo banane ka app Snapseed Fre Downlaod
photo banane ka app

अगर आप एक Simple Photo Editor चाहते है अपने फोटो को सजाने और उन्हें एडिट करने के लिए तो Snapseed एक बेहतरीन विकल्प है। ये एक Google द्वारा बनाई गयी App है जिसे आप अपने Android और Iphone में Free Download और Install कर सकते है।

अन्य Image Editor App के जैसे Snapseed में भी आपको कई Photo filters मिल जाते है। इसमें आप उन Filters को edit भी आसानी से कर सकते है और अपने हिसाब से अपनी फोटो को बेहतर बना सकते है। ये ये फीचर इसे दूसरी कई एप्प से अलग बनाता है।

इसमें आपको सटीक मास्किंग भी मिल जाती है जो बैकग्राउंड को गहराई देने का काम करता है। इसमें आपको background blurr का विकल्प भी मिल जाता है जिससे आप अपने फोटो में बैकग्राउंड को धुंधला कर सकते है जिससे फोटो में आप और उभरकर दिखते और सारा Focus आपके उपर आ जाता है।

Snapseed के Main Features में आपको HDR, White Balance, healing brush, cropping, Structure, vignettes, personal looks और precise control जैसे अनेक फीचर मिल जाते है।

इस फोटो बनाने वाली अप्प को Google LLC ने बनाया है और इसे अब तक Google Play Store पर 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है।

Downlaod: Snapseep

2. Picsart AI Photo Editor: Pic, Video, Collage Maker

Picsart Photo Editor sajane wala app
Picsart Photo Editor

Photo Banane की Top Apps में दूसरा नाम आता है Picsart Photo Editor का। ये एक ऐसी फोटो एप्प है जिससे आप बड़ी सरलता से अपने फोटो को एडिट करने उन्हें सुन्दर बना सकते है। इसमें आपको फोटो बनाने के ढेर सारे फीचर के साथ में बिल्ट-इन कैमरा, कॉलेज मेकर और विडिओ एडिटर जैसे कई Usefull Features मिल जाते है।

Picsart में आप किसी भी Image के Background को Change कर सकते है। इस एप्प में आपको बहुत सारे बैकग्राउंड विकल्प मिल जाते ही जिन्हें आप अपने फोटो के बैकग्राउंड से बदल सकते है। ये आपको एकदम Professional Photo Editing का Experience देगा।

ये सॉफ्टवेर Picture और Video Editing के साथ में College Maker का भी काम करता है इसलिए इस All in One Editing App भी कहाँ जाता है। इसमें आपको Clean up pictures नाम का एक फीचर भी मिल जाता है जिससे आप Picture में किसी भी Object को Remove Object tool की मदद से हटा सकते है।

Photo को सुंदर बनाने और सजाने के लिए इसमें कई Makeup Tools भी मिल जाते है जिनमे आपको कई Beauty Effects के साथ में Hair Color Change का विकल्प भी मिल जाता है जिसकी मदद से आप बालो के रंग को भी बदल सकते है।

Picsart में हमें 60 मिलियन से अधिक स्टीकर मिल जाते है जिन्हें हम Free में Download करके अपने फोटो में add कर सकते है। इस App को Google Play Store पर 4.2 स्टार की रेटिंग मिली है और अब तक इसे 500 मिलियन से अधिक Download मिल चुके है।

Download: Picsart Photo Editor

3. Pixlr – Free Photo Editor

Pixlr – Free Photo Editor App Download
Pixlr Free Photo Editor

Top Free Image Editor Apps में Pixlr नाम की एक पोपुलर एप्प का नाम शामिल है। ये एक बहुत ही प्रसिद्ध मोबाइल एप्लीकेशन है जो Android और iOS ओनो प्लेटफार्म के मोबाइल के लिए उपलब्ध है। इस एप्प पर आप बिलकुल प्रोफेशनल स्तर की फोटो एडिटिंग कर सकते है और अपने Mobile Camera से लिए Photo को DSLR के लेवल का बना सकते है।

Pixlr App में आपको AutoFix नाम का एक फीचर मिल जाता है जो आपके इमेज के रंग और टोन को automatically सेट कर देता है। Pencil sketch, watercolor और poster जैसी फोटो इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करके फोटो और सुन्दर बना सकते है। आप अपने Edit की गई को इस App के जरिए ही सीधा Facebook, Instagram और Twitter जैसी सोशल नेटवर्किंग साईट पर Share भी कर सकते है।

Color Splash effect, Focal Blur, Double Exposure, Crop और resize जैसे अनेक फीचर आपको इस Photo Mobile Application में मिल जाते है। आप अपने फोटो में कई तरह के Fonts text Add कर सकते है।

इस Photo बनाने वाली App में आप विभिन्न collages, customized ratio, grid style और background की मदद से फोटो कॉलेज भी बना सकते है। Pixlr – Free Photo Editor को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की अच्छी रेटिंग मिल है और अब तक इस एप्प को 50 मिलियन से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके है।

Download: Pixlr App

4. Photo Lab Picture Editor & Art

Photo Lab Best photo editing app
Photo Lab Picture Editor & Art

इस Photo Lab Picture Editor को Airbrush के नाम से भी जाना जाता है। ये एक ऐसी फोटो एडिटिंग एप्प है जो Photos को Naturally Edit करती है। इसमें आपको बहुत से Neural Art Styles और Realistic photo effects मिल जाते है जिनका Use करके आप अपने फोटो को बेहतर बना सकते है।

इस Photo App की खासियत ये है की इससे एडिट किये गए फोटो Natural लगते है। इसमें Effects और Mode ऐसे है जिन्हें फोटो में ऐड करने पर भी भी Photo Edited नहीं लगते।

इसमें आपको कई आकर्षक Photo frames मिल जाते है जिन्हें आप Images में Add करके उन्हें और अच्छे बना सकते है। जो लोग selfies लेना ज्यादा पसंद करते है उनके लिए ये एप्प बहुत फायदेमंद है। Face photo montages नाम के फीचर के द्वारा चेहरों को कई इफ़ेक्ट के जरिए उन्हें समुद्री डाकू, भयानक राक्षस और अंतरिक्ष यात्री जैसे अनेक करैक्टर में बदल सकते है।

Google Play Store पर Photo Lap App को 4.3 star की औसत रेटिंग मिली है। अभी तक इस फोटो एप्लीकेशन को 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड मिल चुके है।

Download: Photo Lab

5. PixelLab Image Editor

PixelLab Image Editor: फोटो बनाने सजाने वाला एप्प
PixelLab Image Editor

अगर आप एक Blogger या Youtuber हो या फिर आप Instagram पर फोटो एडिट करके डालना पसंद करते है तो PixelLab एक परफेक्ट विकल्प बन जाता है। इस एप्प से आप प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग कर सकते है और गूगल प्ले स्टोर से PixelLab App को Free Download किया जा सकता है।

आप फोटो में 3d text, stickers और कई तरह के स्टाइलिश बैकग्राउंड ऐड किये जा सकते है। इस App में Users को Picture Editing के काफी फीचर मिल जाती है। जिन लोगो को एडिटिंग का ज्याद नॉलेज नहीं है वो भी आसानी से फोटो एडिट कर सकते है।

PixelLab की विशेषता इसमें मिलने वाले Text effects है। आप फोटो में text add करने के लिए Shadow, Emboss, Reflection, Stroke और 3d text जैसे इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते है।

Memes बनाने के लिए भी इस एप्प को बेस्ट माना जाता है। आप किसी भी Images में text और Effect की मदद से शानदार Memes बना सकते है जिसे यही से डायरेक्ट twitter, Instagram, youtube पर शेयर कर सकते है।

Download: PixelLab

तो दोस्तों ये थी हमारी Photo Banane (sajane) wali Top Apps List? जिनसे आप अपने फोटो को एडिट करके उन्हें बेहतर और सुंदर बना सकते है। ये सभी फोटो बनाने वाली एप्प आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में भी डाउनलोड कर सकते है। आपको हमारी ये लिस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुरी शेयर करे। किसी और Image Editor App के बारे में हमें सुझाव देने के लिए नीचे कमेंट्स बॉक्स में जरुर लिखे।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment