Windows PC के लिए 5 Best Free Video Editing Software

टॉप फ्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर : आप शौक के लिए विडियो बनाते हो या फिर आप किसी काम के लिए रेगुलर विडियो बनाते हो।  दोनों ही मामलो में आपको एक अच्छा विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर चाहिए जिससे आप अपनी रिकॉर्ड की गयी विडियो को और आकर्षक बना सके। ऑनलाइन बहुत से अच्छे Paid Video Editing Software मिल जाते हैं। जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती हैं। जो लोग ऐसे paid version खरीद नहीं सकते और चाहते हैं उन्हें फ्री में ही ऐसे सॉफ्टवेर मिल जाये जिनसे वो अपना एडिटिंग का काम कर सके। आज हम उनके लिए Windows Computer और Laptop के लिए कुछ Best Free Video Editing Software बताएँगे जिन्हें आप बिना पैसे दिए फ्री डाउनलोड कर सकेंगे। वैसे फ्री सॉफ्टवेर में फीचर लिमिटेड होते हैं पर फिर भी ज्यादातर काम उनसे लिए जा सकते हैं।

भारत में जब से जियो आया तब से इन्टरनेट शहरो से लेकर गावो तक पहुच गया हैं। इन्टरनेट यूजर की संख्या बढती जा रही हैं। ऐसे में लोग इन्टरनेट से पैसा कमाने के तरीके भी सर्च करते रहते हैं। Youtube इनमे सबसे उपर आ गया हैं। क्योंकि youtube से पैसा कमाना काफी आसान होता हैं। बस आपको विडियो अपलोड करनी होती हैं। पर उससे पहले video editing करनी होती हैं। इसलिए आज की लिस्ट हमने उन youtuber को ध्यान में रख कर बनायीं हैं जो Video Editing Software Free Download करना चाहते हैं।

Windows PC Laptop के लिए Free Video Editing Software

हमारी ये विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर लिस्ट विंडोज लैपटॉप या डेस्कटॉप के लिए हैं। अगर आप अपनी website या youtube के लिए video edit अपने phone से कर रहे हैं तो हम आपको यही सलाह देंगे की आप phone की बजाय कंप्यूटर पर ये काम करे। क्योंकि कंप्यूटर सॉफ्टवेर ज्यादा पावरफुल होने के साथ feature rich होते हैं। निचे बताये सभी सॉफ्टवेर free version के साथ आते हैं और जिनमे ढेरो ऐसे विडियो एडिटिंग फीचर हैं जिनसे हम आराम से विडियो एडिटिंग कर पाएंगे।

1. Camtasia Studio Free Video Editor

Camtasia Studio Windows PC Video Editing Software

Camtasia एक काफी पोपुलर video editing software हैं जो professional और beginners दोनों video editor द्वारा use किया जाता हैं। Camtasia free और paid दोनों version में available हैं। YouTubers के लिए ये काफी अच्छा विडियो सॉफ्टवेर हैं जिसे दुनियाभर में लाखो youtuber video edit  करने के लिए use करते हैं। Camtasia Studio ना सिर्फ easy to use है उसके साथ में काफी fast भी हैं। इस windows app से आप अपने computer screen को live record भी कर सकते हो।

इसका इंटरफ़ेस काफी शानदार हैं जो स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ PowerPoint presentation का option भी आपको देता हैं। इसमें आपको multiple transition options, cursor effects, captions, zoom, pan effects जैसे कई और फीचर मिलेंगे जिससे एडिटिंग में काफी मदद मिल जाती हैं।

2. Window Movie Maker

Window Movie Maker Free Video Editing Software

अगर आपने video editing सीखना चाहते हैं और आपको इसकी ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो शुरुआत में Window Movie Maker आपके लिए सही रहेगा। इस सॉफ्टवेर के फीचर काफी सरल हैं जिनसे इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं। ये एप्लीकेशन microsoft द्वारा बनाया गया हैं जो बिलकुल फ्री में डाउनलोड किया जा सकता हैं। Window Movie Maker से आप अपनी विडियो में Video, text, transitions और  effects बड़ी easily add कर सकते हैं।

Microsoft की ऑफिसियल वेबसाइट पर Window Movie Maker Download के लिए उपलब्ध नहीं हैं। पर इसके old version आप निचे दिए लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।  ये version windows 7, 8. 10 और Windows 11 को support करता हैं।

3. Blender for Windows

Blender वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर फ्री डाउनलोड

Blender open source वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर हैं जिसको डाउनलोड और use करने के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। इसे मूल रूप से vidoes में 3D animation डालने के लिए बनाया गया हैं। पर उसके साथ में इसमें वीडियोस को एडिट करने के लिए भी काफी एडवांस फीचर हैं जो आपकी जायदातर जरूरतों को पूरा कर देंगे।

इस सॉफ्टवेर से आप विडियो एडिटिंग के बेसिक काम video cutting और splicing के अलावा video masking जैसे complex tasks भी कर सकते हैं। Blender Video Editor advance और beginner users दोनों के लिए हैं खासकर जो विडियो में  3D animation use करना चाहते हैं उनके लिए तो ये बेस्ट windows software हैं।

4. Shotcut Video Editing Software

Shotcut Best video editor Free Download

Shotcut कुछ ऐसे बेस्ट विडियो एडिटर में से एक हैं जो windows के साथ mac और linux में भी काम करता हैं और इसे आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। ये एप्लीकेशन लगभग सभी विडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता हैं। अगर आप पहले बार इसे चला रहे तो इसमें आपको कई tutorial videos भी मिल जायगी जिसके जरिये आप बड़ी आसानी से इसे use करना सीख जाओगे।

इस विडियो एडिटर के सबसे बड़ी खासियत हैं ये 4K HD video को support करता हैं। यानी आप काफी 4k high resolution विडियो भी आसानी से इसमें एडिट कर पाएंगे। 4K resolution विडियो edit करने के काफी कम Free software हैं। Shotcut app का interface उतना ख़ास नहीं हैं।

5. OpenShot Video Editor

OpenShot Video Editor for windows 7 8 10

बेस्ट विडियो एडिटर की इस लिस्ट में पांचवा नाम आता हैं OpenShot का जो एक फ्री सॉफ्टवेर हैं जिसे आप अपने Windows 7, 8 or 10 laptop और Desktop Computer में use कर सकते हैं। अगर आपने पहले कभी macbook use की हैं तो ये app आपको उसके iMovie के याद दिलायगा जब आप इसका drag और drop interface देखोगे। जिन लोगो ने कुछ समय पहले ही विडियो एडिटिंग सीखना शुरू की हैं उनके लिए ये एक अच्छा सॉफ्टवेर हैं जिसमे एडवांस और सिंपल फीचर का अच्छा मेल हैं।

इसमें आपको scaling, snapping,  trimming, Slow Motion,  Time Effects, Audio Waveforms जैसे फीचर मिल जायेंगे। इसका powerful animation framework आपको विडियो में कई स्पेशल इफ़ेक्ट डालने की आज़ादी देता हैं। OpenShot video editor free download करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे।

दोस्तों हमें उम्मीद हैं आपको अपनी requirements के मुताबिक Best video Editor मिल गया होगा। अगर आप पहले से कोई और विडियो एडिटर यूज़ कर रहे जो फ्री होने के साथ काफी advance feature के साथ आता हैं तो आप उसे हमारे साथ कमेंट्स में शेयर जरुर करे।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment