Photo से Video बनाने वाले Top 5 Apps Free Download

आज के समय Video बनाने के लिए Film making सीखने की जरुरत नहीं होती और ना ही कोई High End Computer की जरुरत होती हैं। हम अपने Smartphone मे ही Apps से काफी अच्छे Video बना सकते हैं। हममें से ज्यादातर लोग अपने  Phone से Picture लेना काफी पसंद हैं जिससे हमारे फोन मे काफी फोटो स्टोर रहते हैं जिन्हें Manage करना थोडा कठिन होता हैं। ऐसे मे हम Photos को Animation और Music के साथ Video बना सकते हैं जो दिखने मे काफी अच्छे लगते हैं और उन्हें Share करना भी आसान रहता हैं। आज हम कुछ Photo से Video  बनाने वाले Apps बताएँगे।

पिछले कुछ समय से कई फोटोज को मिलाकर विडिओ बनाने का चलन काफी बढ़ गया हैं। इन विडियो मे फोटो slideshow के रूप मे एक के बाद एक आती हैं और Video के Background मे आप अपने पसंद का कोई भी Music Add कर सकते हैं जिससे Photos और भी आकर्षक लगने लग जाते हैं।

Photo से Video बनाने वाले Android Apps

एक समय था जब Video Editing के लिए Laptop या Computer की जरुरत पड़ती थी। लेकिन अब हम बड़ी आसानी से अपने Smartphone मे ही Photo और Video Edit कर सकते हैं। Photos से Video बनाने के लिए बहुत सी Application हैं पर उनमे से कुछ ही ऐसे हैं जिनसे आप अच्छे से विडियो बना सकते हैं। हमने काफी रिसर्च के बाद कुछ ऐसी Apps खोजी हैं जिनसे आप Photos को मिलकर Video बना पाएंगे।

1. VivaVideo Free Video Maker App

vivavideo photo se video banane wala app

VivaVideo एक बहुत Popular Video Editor हैं जिससे आप आपनी पसंदीदा Pictures से Slideshow बना सकते हैं। जिन लोगो को विडियो एडिटिंग के बारे मे ज्यादा पता नहीं हैं उनके लिए भी इस एप्प पर फोटो से विडियो बनाना कोई मुश्किल काम नहीं हैं।

इस App से आप Video मे Mp3 Song Add कर सकते हैं, कई तरह के Transitions Effect Add कर सकते हैं और कई Video Clips को एक विडिओ मे मिला सकते हैं। इसके अलावा भी आप इस app मे कई बेहतरीन फीचर मिल जाते हैं जिनसे विडियो एडिटिंग बहुत easy बन जाती हैं।

आप Videos में अपना Voice Over भी Add कर सकते है। App पर ही आप अपनी Voice Record करने के साथ में कस्टम विडियो भी Add कर सकते है।

जब आपकी विडियो एडिटिंग पूरी हो जाती हैं तो आप अपनी उस Video को Download करने के साथ उसे Direct, Facebook, Youtube, Instagram और TikTok पर Share भी कर सकते हैं। नीचे दिए लिंक से आप इस App को Free Download कर सकते हैं।

2. Quick – Video Photo Editor App

Quick Photo से Video बनाने वाला App

Quik एक ऐसे Photo से Video बनाने वाली App हैं जिसमे हम एक बार मे 75 फोटो तक add करके शानदार Video बना सकते हैं। इस App को आप अपने Android Smartphone मे Free मे Download कर सकते हैं।  इसमें हमें बहुत अच्छी Theme मिलती हैं जिनसे ऐसे बेहतरीन विडियो बनती हैं की किसी को यकीन नहीं होगा की आपने फोटो से विडियो अपने मोबाइल पर बनाई हैं।

Themes के साथ मे आपको कई और फीचर मिलते हैं जिनसे Photos के साथ Text Add कर सकते हैं, Photos की समय अवधि कम ज्यादा कर सकते हैं और उसके साथ मे कई Filter भी Apply कर सकते हैं। ये Video Editing Software MP3, MP4, MOV, AAC, Wav, FLAC, AIFF जैसे अधिकतर Music, Picture और Audio formats को Support करता हैं। ये एप्प को आप बिना किसी Watermark क  फ्री मे डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. VideoShow Photo Video Editor App

VideoShow Video Editor app free

Videoshow काफी हद तक Viva Video से मिलती जुलती App हैं। इन दोनों फोटो से विडियो बनाने वाली एप्प मे कई फीचर आम हैं। हम इस Application मे Video बनाते समय Photos के Background को Change कर सकते हैं।

हमें वीडियोस मे subtitles, stickers, transitions और sound effects डालने के भी Option मिल जाते हैं। TikTok Videos बनाते हुए जैसे लोग Voiceover करते हैं वो आप इस एप्प से भी अपनी विडियो मे कर सकते हैं।

Videoshow App मे 50 से अधिक Themes हैं जिनकी हेल्प से आप Music Video, GIF, Slideshow या Funny Video बना सकते हैं। Blurred background, audio speed adjustment और voice enhancement जैसे फीचर भी हमें इस एप्प मे मिल जाते हैं।

4. Pixgram Video Photo Slideshow App

Pixgram photo se video banane ka apps

Pixgram Top Free Video/Slideshow Maker Apps मे से एक हैं। Pixgram को खासकर तरह से Photos से Slideshow बनाने के लिए डिजाईन किया गया हैं। अगर आपको एक ऐसे simple app चाहिए जिससे easily slideshow बना सके बिना किसी और फालतू फीचर के तो ये Android App आपको अपने Smartphone मे जरुर Install करनी चाहिए।

इस App मे भी आपको video मे Mp3 Add करने, Filters Apply करने और Speed Change करने के सभी basic feature मिल जाते हैं। Videos को हम 1:1, 16:9 या 9:16 size मे बना सकते हैं और Video HD (High Definition) quality मे Export कर सकते हैं।

एक चीज जो हमें इस एप्प मे अच्छी नहीं लगी वो था इसका अजीब Interface. Photos मे कई बदलाव करने के लिए हमको Back मे जाना पड़ता था। आज के समय तक Google Play Store पर Pixgram App को 5 Million से ज्यादा लोगो ने Download किया हैं।

5. FilmoraGo Free Video Editor App

FilmoraGo Free Video Editor

FilmoraGo भी एक आसानी से इस्तेमाल की जाने वाली Powerful Video Editing App हैं जिससे आप अपने Photos से Video बना सकते हैं और उसमे Music, Subtitle, Filters, Text और कई तरह के Effect डाल सकते हैं। इस अप्प में आपको Music Library मिलती हैं जहा से हम licensed songs का इस्तेमाल अपनी विडियो मे कर सकते हैं।

आप Video बनाते समय ही Real-time मे Preview देख सकते हैं और Video Complete होने के बाद उसे अपने Phone की Gallery मे Save करने के साथ Facebook, Instagram जैसे Popular Social Networking Sites पर भी Share कर सकते हैं। Video मे Multiple Fast और Slow Motion Effect Add किए जा सकते हैं।

देखे – Top 5 Photo Banane (Sajane) Wale Apps

दोस्तों आज आपने जाना Photo से Video बनाने वाले Top Free Best Apps Download Link और उनके Features. इन सभी Apps को आप अपने Phone मे Free Download कर सकते हैं। अगर आप किसी और अच्छी Video Editing App के बारे मे जानते हैं तो आप Comments मे उसे हमारे साथ जरुर शेयर करे।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment