Refurbished Products क्या होते हैं? Refurbished Meaning in Hindi

अगर आप Online Shopping करते रहते हैं तो Refurbished Mobile Phone, Laptop, TV और कई अन्य Products के Offers बारे मे आप Amazon, Cashify, Flipkart पर देखते रहते होंगे। जहा आपको ये प्रोडक्ट काफी कम Price मे मिलते हैं। कई ऐसे Online Shopping Website हैं जहा certified refurbished mobile मिलते हैं। Refurbished Product क्या होते हैं (refurbished meaning in Hindi). नये और रिफर्बिश्‍ड सामान मे क्या अंतर होते हैं और क्या आपको Refurbish Product Buy करने चाहिए? ऐसे सब सवालो के जवाब हम आपको इस लेख मे विस्तार से देंगे।

ये तो आप सब जानते होंगे की Refurbished सामान बिलकुल नया तो नहीं होता ये वो Product वो होते हैं जो किसी न किसी को पहले sale किए होते हैं और उसके बाद Customer ने किसी वजह से उन्हें Return किया होता हैं। जिसके बाद वो Company उस product को नई पैकिंग के साथ और कुछ Check up के बाद उन्हें Refurbished Product के रूप मे sell करती हैं। जिनके Price, New के मुकाबले मे कम रहते हैं।

कोई भी Refurbished Mobile Phone या दूसरे सामान खरीदने से पहले उनके फायदे और नुकसान समझ लेना जरुरी होता हैं। आगे हम आपसे इसी बारे मे विस्तार से बात करेंगे ताकि आपको रीफर्बिश फोन खरीदने का निर्णय लेने मे आसानी हो।

Refurbished Meaning in Hindi
Refurbished in Hindi

रिफर्बिश्‍ड फोन/प्रोडक्ट क्या हैं : Refurbished Meaning in Hindi

जब हम Flipkart, Amazon या Cashify जैसे ऑनलाइन शोप्प्पिंग साईट से कोई मोबाइल फोन या कोई और प्रोडक्ट खरीदते हैं तो हमें 10 से 30 दिन का समय मिलता हैं अगर वो सामान पसंद ना आये या फिर उसमे कोई Fault हो तो उसे हम Return या Replace कर सकते हैं। ऐसे मे उन वापिस आये प्रोडक्ट को नए के रूप मे तो बेचा नहीं जा सकता।

अगर उस Phone या किसी और Electronics सामान मे कोई Fault हो तो उसे भी ठीक कर दिया जाता हैं। इसलिए ऐसे Products को दोबारा से नई पैकिंग के साथ बेचने के लिए साईट पर डाल दिया जाता हैं। ऐसे किसी भी सामान को Refurbished कहते हैं।

उदहारण के लिए अगर किसी ने इनमे से किसी साईट से iphone ख़रीदा। जब उसने iphone इस्तेमाल करना शुरू किया तो उसकी Screen मे कुछ Problem पायी। क्योंकि किसी भी Buyer को Mobile लेने पर 10 दिन का समय मिलता हैं उसे Return या Replace कराने का। ऐसे मे उसने उस iphone को Return कर दिया।

अब उसमे इस फोन को इस्तेमाल किया हैं तो उसमे कुछ Scratch भी पड़े होंगे। तो कंपनी उस iphone की Screen Change करके और Scratch को मिटाकर उसे Refurbished iphone के रूप मे अपने साईट पर sale कर सकती हैं।

अब सवाल उठता हैं कोई Use किए Phone को क्यों खरीदेगा जब वो New iphone Buy कर सकता हैं। उस Refurbished Phone का Price, New से कम होता हैं। अगर रेट मे अंतर काफी हैं तो कोई भी Refurbished Product खरीदना एक अच्छा विकल्प होता हैं।

जाने – Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

Refurbished सामान कहा से Buy करे

अधिकतर समान के निर्माता पहले से Use या Return किए Product को Certified Refurbished Product के रूप मे अपनी Official Website पर ही Sell करते हैं। जैसे Refurbished iphone या Macbook आप Apple की Official Website से कम दाम मे Buy कर सकते हैं। ऐसे ही Certified refurbished Amazon Fire Stick आप Amazon से खरीद सकते हैं।

हालाँकि अब कई दूसरी साईट पर दुसरे ब्रांड के अलग अलग Refurbished Product भी मिलने लगे हैं। Amazon.in पर आपको बहुत से Refurbished Product कम Rate मे मिल जाते हैं। Amazon पर रीफर्बिश सामान Renewed Product के रूप मे मिलते हैं। हाल ही मे मैंने JBL का Renewed Wireless Headphone Buy किया जो मुझे नए से Half Price मे मिल गया। और वो हैडफ़ोन बिलकुल New Condition मे Seal Pack मुझे मिला।

Refurbished Mobile Phone Buy

अगर आप Refurbished Mobile Phone Buy करना चाहते हैं तो Cashify.com एक अच्छी वेबसाइट है। ये एक Trusted Website है जहा से आप Latest Mobile अलग-अलग Condition के आधार पर सही Price मे खरीद सकते हैं।

Cashify.com पर आपको Refurbished product उनकी quality के हिसाब से अलग अलग Grade – Unboxed Like New, Superb, Very Good, Okay मे मिल जाते हैं। इसके अलावा Amazon पर भी Renewed Mobile मिल जाते हैं।

जाने – EMI पर Mobile Phone कैसे ले

Refurbished Mobile Phone/Products Buy करे या नहीं

आपको Certified Refurbished Mobile या कोई और Product Buy करना चाहिए या नहीं ये इस 2 बातो पर निर्भर करता हैं पहला वो वेबसाइट जहा से आप वो सामान खरीद रहे वो विश्वसनीय (trusted) वेबसाइट। और दूसरा जो सबसे महत्वपूर्ण हैं वो उस Refurbished Phone का Price कितना कम हैं।

अगर New और Refurbished Mobile के Price मे 500-1500 के बीच ही हैं तो हम आपको New Phone ही लेने की सलाह देंगे। अगर कीमत मे अंतर इससे अधिक हैं तो आप Refurbished Mobile ले सकते हैं।

Refurbished Product Buy करने के कई फायदे होते हैं जिनके वजह से आजकल बहुत से लोग इनकी तरफ खीचने लगे हैं। इनके कुछ फायदे आप नीचे देख सकते हैं।

  • रीफर्बिश सामान की कीमत नये से कम होती हैं कई बार ये Refurbish Product काफी सस्ते मे मिल जाते हैं।
  • अगर आप बाहर किसी और से Used Phone या कोई और चीज Buy करते हैं तो उसका भरोसा नहीं होता। उसमे कुछ खराबी भी हो सकती हैं। पर certified refurbished product कई तरह के quality check के बाद ही sale के लिए available होते हैं।
  • Refurbished Laptop, Computer, Mobile Phone या कोई भी अन्य तरह का प्रोडक्ट Warranty के साथ आते हैं। हालाँकि इनका Warranty Period, New के जितना नहीं होता।
  • रीफर्बिश प्रोडक्ट पर आपको कुछ समय के लिए Return या Replace का Option भी मिलता हैं। अगर उस सामान मे कोई खराबी हैं या किसी और वजह से आपको पसंद ना आये तो आप उसे Return भी कर सकते हैं।
  • Refurbished Mobile के साथ आपको Charger, Battery, Cable जैसे बेसिक Accessories भी मिल जाती हैं।

रिफर्बिश्‍ड प्रोडक्ट से जुड़े आम पूछे जाने वाले सवाल

हमें Refurbished Product क्यों Buy करना चाहिए?

एक नए प्रोडक्ट की तुलना में रीफर्बिश मोबाइल या अन्य सामान का प्राइस कम होता है और ये प्रोडक्ट ओरिजिनल होने के साथ वारंटी के साथ भी आते है। इसलिए ऐसे प्रोडक्ट को बहुत से लोग खरीदते है।

क्या हमें Refurbished Mobile पर कोई Warranty भी मिलती है?

जी हाँ, रीफर्बिश मोबाइल पर हमें 6 महीने की वारंटी मिल जाती है पर ये वारंटी ब्रांड कंपनी के बजाय Seller warranty होती है।

हम ऑनलाइन रीफर्बिश सामान किस वेबसाइट से खरीद सकते है?

Aamazon और Cashify से हम रीफर्बिश मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान खरीद सकते है।

दोस्तों हमें उम्मीद हैं ‘रिफर्बिश्‍ड फोन/प्रोडक्ट क्या हैं: Refurbished Meaning in Hindi‘ को लेकर आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे Facebook, Twitter, Instagram जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करे।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment