सीटेट क्या है? CTET Full Form, 2024 Qualification, Syllabus, Exam Date

अगर आप एक Teacher बनना चाहते है या फिर स्कूल का अध्यापक बनने के लिए पढाई कर रहे है तो आपने CTET और TET के बारे में जरुर सुना होगा। सरकारी स्कूल में अध्यापको के सिलेक्शन के लिए इन दोनों परीक्षाओं को आयोजित करवाया जाता है। आज हम आपको CTET Exam से संबधित पूरी जानकारी सरल भाषा में देंगे जिससे उन छात्रो को बहुत मदद मिलेगी जो एक गवर्नमेंट टीचर बनने के इच्छुक है या किसी और एग्जाम की तैयरी कर रहे है। आज आप जानेंगे CTET क्या है? Full Form, परीक्षा देने की योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस, एग्जाम डेट इत्यादि।

किसी भी विद्यालय में शिक्षक बनना एक जिम्मेदारी वाला काम होता है। इसलिए अब आप B.ED या D.El.Ed करने के बाद सरकारी अध्यापक की जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। CTET Exam एक नेशनल लेवल एग्जाम है जिसे CBSE द्वारा आयोजित करवाया जाता है। इस टेस्ट के जरिये उम्मीदवार की मानसिक और शैक्षणिक अक्षमता का आकलन किया जाता है और जो लोग सीटेट परीक्षा को क्लियर करने में कामयाब होते है वो उस आधार पर वो गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षक की जॉब के लिए आवेदन दे सकते है।

CTET Full Form Qualification, Syllabus, Exam Date

सीटेट क्या है? – CTET meaning & Full Form in Hindi

CTET एक एग्जाम का नाम है जिसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा लिया जाता है। ये एक नेशनल लेवल एग्जाम होता है जिसे Central Government के Schools में Teaching Job के लिए करवाया जाता है। सीबीएसई इस परीक्षा को Class 1 से Class 8 के छात्रो को पढ़ाने के लिए शिक्षक की भर्ती के लिए लेती है।

कुछ साल पहले तक CTET Exam को Offline Mode से लिया जाता है पर अब CBSE सीटेट की परीक्षा Online Mode से लेनी शुरू कर दी है। 2024 में भी CTET Exam Online Mode से ही होगी। ये एग्जाम हर साल एक बार होता है।

CTET Exam में 2 तरह के पेपर होते है – Paper 1 और Paper 2. CTET Paper 1 उन लोगो के लिए होता है जो Class 1-5 (Primary Level) तक के छात्रो को पढ़ना चाहते है। वही Paper 2 उन लोगो के लिए है जो Class 6-8 (Elementary Level) तक के छात्रो को पढ़ाने के इच्छुक है।

CTET Full Form in Hindi

बहुत से छात्र ऐसे भी है जो अध्यापक बनना चाहते है पर उन्हें सीटेट का पूरा नाम भी पता नहीं होता। किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेना बहुत जरुरी है और उस एग्जाम का मतलब और पूरा नाम सबसे पहली जानकारी होता है। CTET Full Form है Central Teacher Eligibility Test. सीटेट का हिंदी में पूरा नाम यानी फुल फॉर्म है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा।

CTET Eligibility Qualifications

हर एग्जाम को देने के लिए एक योग्यता निर्धारित की जाती है, उसी तरह CTET के लिए भी कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित किये गए है जिनके आधार पर ही आप इस परीक्षा को दे पाएंगे। Teacher बनने के लिए होने वाले इस एग्जाम की Education Qualifications को लेकर लोगो को एक दुविधा रहती है जिसका कारण है इसमें 2 Type के Paper होते है जिनके लिए योग्यता भी अलग है जो हमने डिटेल में नीचे दी है।

कक्षा 1-5 के लिए शैक्षिक योग्यता (पेपर 1)

  • सीटेट पेपर 1 जो क्लास 1 से 5 तक के शिक्षक सिलेक्शन के लिए होता है इसके लिए उम्मीदवार की 12th 45% या उससे अधिक मार्क्स के साथ पास होनी चाहिए।
  • 12th के साथ में D.El.Ed जैसा डिप्लोमा कोर्स पास होना चाहिए।

जाने – डीएलएड क्या है D.El.Ed कैसे करे?

कक्षा 6-8 के लिए शैक्षिक योग्यता (पेपर 1)

  • सीटेट पेपर 2 कक्षा 6,7,8 में पढ़ाने के लिए शिक्षक चुनाव के लिए होता है। इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की 12th 50% मार्क्स के साथ और ग्रेजुएशन (BA, BSC, BCOM) पूरी होनी चाहिए।
  • ग्रेजुएशन के साथ में B.ED भी होनी चाहिए।

सीटीईटी 2024 परीक्षा पैटर्न

जैसा की हम उपर बता चुके है CTET Exam 2 तरह का होता है – Paper 1 और Paper 2. इस बार भी 2024 में सीटीईटी परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित ही होगी। दोनों ही पपेर में कुल 150 Questions होंगे। इन दोनों पेपर से जुड़े मुख्य बिंदु आप नीचे टेबल में देख पाएँगे।

सीटीईटी पेपर 1सीटीईटी पेपर 2
टोटल सब्जेक्ट54
सब्जेक्ट नाम1. पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
2. अंक शास्त्र (Mathematics)
3. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy)
4. भाषा 1 (Language-I)
5. भाषा 2 (Language-II)
1. विज्ञान और गणित/सामाजिक विज्ञान/सामाजिक अध्ययन
2. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development & Pedagogy)
3. भाषा 1 (Language-I)
4. भाषा 2 (Language-II)
टोटल सवाल150150
परीक्षा अवधि2.5 घंटे (150 मिनट)2.5 घंटे (150 मिनट)
टोटल मार्क्स150150
पेपर भाषाहिंदी और अंग्रेजीहिंदी और अंग्रेजी

Central Board of Secondary Education (CBSE) ने एक Public Notice के द्वारा ये सूचित किया है कि इस साल CTET Exam Date होगी 21 जनवरी, 2024. CTET Admit Card जनवरी 2024 के दूसरे हफ्ते जारी कर दिए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर पाएंगे।

CTET 2023 Exam Application last Date

CTET Exam 2024 की पूरी प्रक्रिया

सीटेट टेस्ट के जरिए एक सरकारी टीचर की जॉब पाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स से गुजरना पड़ता है।

1. सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म भरे

जो लोग CTET Exam Clear करना चाहते है उन्हें सबसे पहले सीटेट टेस्ट आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर के सबमिट करना है। इस आवेदन फॉर्म को आप ऑनलाइन CTET Official Website पर जमा करा सकते है। एप्लीकेशन जमा करने के लिए आपको एक फीस भी देनी होती है। CTET Application Fees दोनों पेपर के लिए अलग है। पेपर 1 के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रूपए और पेपर 2 के लिए फीस 1200 रूपए है

2. सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करे

आवेदन करने के बाद आपको CTET Exam के लिए उम्मीदवार को अपना Admit Card Download करना है। बिना एडमिट कार्ड के आप इस परीक्षा में बैठ नहीं पाएँगे। CTET Admit Card में Exam Center का नाम समय और Candidate से संबधित सभी जरुरी जानकारी होती है।

3. सीटेट परीक्षा दे

उम्मीदवार को एग्जाम के दिन एडमिट कार्ड में बताए परीक्षा केंद्र पर 90 मिनट पहले पहुचना होता है। इस दिन CTET Paper 1 और Paper 2 दोनों के लिए एग्जाम आयोजित होता है। आपने जिस भी सीटेट पेपर के लिए आवेदन किया है उस परीक्षा को आपको देना है। दोनों ही पेपर में कुल 150-150 सवाल होते है जो टोटल 150 नंबर के होते है।

4. सीटेट एग्जाम रिजल्ट चेक करे

एग्जाम देने के बाद आपको रिजल्ट का इंतजार करना होगा। सीबीएसई CTET Exam Result 2024 ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर डिक्लेअर करता है। जिन लोगो का ये टेस्ट क्लियर हो जाएगा उन्हें सीटीईटी योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाता है जिसके आधार पर उनका सरकारी अध्यापक की नौकरी के लिए चयन होता है।

दोस्तों आज आपने जाना CTET क्या होता है – CTET Full Form, Eligibility Qualifications, Syllabus in Hindi? हम उम्मीद करते है आपको इस टॉपिक पर पूरी जानकारी मिल गई होगी। आप अपने सवाल नीचे कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment