12th के बाद क्या करे? 12वीं के बाद कौन से कोर्स कर सकते है? ये उलझन उन छात्रों की रहती है जो अभी 11th, 12th में पढ़ रहे है या 12th पास कर चुके है। बारहवीं आर्ट, साइंस और कॉमर्स से पूरी करने के बाद छात्रो के पास उनकी स्ट्रीम के अनुसार डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने के विकल्प रहते है। इस आर्टिकल में हम आपको इन तीनो स्ट्रीम के छात्रो के लिए सभी टॉप डिग्री और डिप्लोमा कौर्स के बारे में बताएँगे, जिससे आपको बेहतर कैरियर बनाने में मदद जरुर मिलेगी।
जब हम स्कूल मे पढ़ रहे होते है तो 10th क्लास पास करने के बाद 11th में दाखिला लेने से पहले हमे पहला महत्वपूर्ण निर्णय लेना होता है जो होता है कौन से सब्जेक्ट चुने। 11th में हम जो विषय चुनते है उनका हमारे आगे की पढाई पर बहुत असर पड़ता है। 11th में 3 स्ट्रीम होती है Art, Commerce और Science. इन्ही में से कोई एक हमें चुननी होती है। प्रत्येक स्ट्रीम में अलग अलग विषय होती है जिनकी पढाई हमें 11th और 12th क्लास के दौरान करनी होती है।
जिस स्ट्रीम से हम बारहवीं कक्षा पास करती है उसी के अनुसार आगे की पढ़ाई के विकल्प हमारे सामने होते है। उदहारण के लिए अगर आपने अपनी बारहवीं साइंस (PCB) से पूरी की है तो आप MBBS, BAMS और B Pharma जैसे मेडिकल फील्ड के कोर्स कर सकते है। ऐसे ही आपने बारहवीं कॉमर्स से की है तो आपके पास CA (Charted Accountant) और BBA जैसे कोर्स करने के विकल्प होते है।
Table of Contents
12th के बाद क्या करे: What to do after 12th
जीवन में कामयाब होने के लिए एक सही दिशा का होना बहुत जरुरी होता है। इंडिया में किसी भी छात्र के लिए 2 अहम पड़ाव होते है जो उनकी दिशा निर्धारित करते है। पहला पड़ाव ग्यारवी कक्षा, जहाँ पर उन्हें अपनी स्ट्रीम यानी विषयों को चुनना होता है। उसके बाद दूसरा महत्वपूर्ण पड़ाव 12th के बाद आगे की पढाई के लिए कौन सा कोर्स चुने। इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी छात्रो के साथ में उनके अभिवावकों के लिए भी है जो अपने बच्चो के भविष्य के लिए चिंतित है।
10th में जिन बच्चो के मार्क्स अच्छे आते है उनमे से अधिकतर छात्र साइंस स्ट्रीम चुनते है। हालाँकि ये कोई जरुरी मापदंड नहीं है छात्र अपनी रूचि के अनुसार आर्ट साइंस और कॉमर्स में से कोई भी स्ट्रीम चुन सकते है। Art और Commerce में भी कई अच्छे डिग्री और डिप्लोमा कोर्स है जिनके करने के बाद अच्छी नौकरी मिल जाती है। हमने विषयों के अनुसार कोर्स की लिस्ट आर्टिकल में दी है।
12th Science से करने के बाद क्या करे
भारत में अभिवावक और छात्रो में सबसे अधिक रुझान जिस स्ट्रीम की तरफ रहता है वो है Science (विज्ञान). साइंस के इतने पोपुलर होने के कई कारण है। Science Stream में Math, Physics, Chemistry, Biology मुख्य Subject होते है। साइंस से बारहवीं करने के बाद बहुत से अच्छे कोर्स के विकल्प छात्रो के पास होते है जिन्हें करके वो Doctor, Engineer और Scientist बन सकते है।
आर्ट और कॉमर्स की तुलना में साइंस को थोडा कठिन माना जाता है। पर साइंस के बाद मिलने वाल कैरियर विकल्पों की वजह अभिवावकों (Parents) की पहली पसंद साइंस ही रहती है। Science से 12th करने के बाद सभी Courses को विषयों के अनुसार 3 ग्रुप में बांटा गया है जो है।
- Physics + Chemistry + Biology (PCB)
- Physics + Chemistry + Math (PCM)
- Physics + Chemistry + Biology + Math (Combine- PCBM)
PCB के छात्रो के लिए Courses
Science में PCB के छात्रो के पास 12th में Physics, Chemistry और Biology मुख्य Subject होते है। PCB Science से 12वीं करने के बाद अधिकतर कोर्स मेडिकल फील्ड से संबधित होते है। जो छात्र डॉक्टर बनना चाहते है उनके लिए ये सब्जेक्ट लेना आवश्यक बन जाता है। डॉक्टर बनने के लिए किये जाने वाले कोर्स MBBS, BAMS, BDS और BHAMS जैसे डिग्री कोर्स PCB के छात्र कर सकते है। MBBS करने के NEET Exam क्लियर करना होता है। इनके अलावा अन्य सभी कोर्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते है।
- MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)
- BAMS (आयुर्वेदिक डॉक्टर)
- BDS (दांतों का डॉक्टर)
- BUMS (यूनानी डॉक्टर)
- BHMS (होम्योपैथी डॉक्टर)
- B Pharma (Bachelor of Pharmacy)
- B. SC (Bachelor of Science)- Graduation
- Biotechnology
- BMLT (Lab Technology) – Medical Test Course
- Bachelor of Physiotherapy
- General Nursing (Diploma in Nursing)
- Bachelor of Occupational Therapy
- BNYS (Bachelor of Naturopathy & Yogic Science)
- Forensic Science
- B.VSc AH (Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry)
PCM के छात्रो के लिए टॉप कोर्स
साइंस के वो छात्र जिनके पास 12th में Physics, Chemistry और Math सब्जेक्ट थे वो PCM केटेगरी में आते है। PCM और PCB में बस एक सब्जेक्ट का ही फर्क होता है। 12th PCM में Match होता है और PCB में Biology सब्जेक्ट होता है। PCM के अधिकतर छात्र इंजीनियरिंग कोर्स के लिए जाते है। Engineer बनने के अलावा, पायलट बनने और NDA में भर्ती के विकल्प भी इस स्ट्रीम के छात्रो के पास होते है। अगर आप भी PCM के छात्र है तो नीचे दी गई कोर्स लिस्ट आपके लिए काफी मददगार हो सकती है।
- B.Tech – Bachelor of Technology (Engineering)
- NDA – National Defence Academy (Indian Air Force, Navy & Army)
- B.Arch (Bachelor of Architecture)
- B Pharmacy
- D Pharmacy
- B.Sc in Physics
- B.Sc in Math
- B.Sc in Chemistry
- Pilot Course
- BBA (Bachelor of Business Administration)
12th Commerce के बाद क्या करे
Commerce 10th पास करने के बाद 11th में ली जाने वाले दूसरी पोपुलर स्ट्रीम है। कॉमर्स में बिज़नस और अकाउंट की स्टडी करवाई जाती है। कॉमर्स में मुख्य सब्जेक्ट होते है Economics, Business, Account और Math. इस स्ट्रीम के छात्रो के लिए भी बहुत से अच्छे कैरियर विकल्प मौजूद है। हालाँकि ज्यादा जानकारी ना होने के कारन अधिकतर कॉमर्स के छात्र बारहवीं के बाद बी.कॉम कर लेते है।
B.com करने के बाद भी एक अच्छी नौकरी मिलने की संभावना काफी रहती है। पर बहुत से ऐसे बेहतर विकल्प भी मौजूद है जो आपको एक बेहतर कैरियर बनाने में मदद कर सकते है। 12वी कॉमर्स के छात्रो के लिए कोर्स लिस्ट आप नीचे देखी जा सकती है।
- CA (Charted Accountant)
- BBA (Bachelor of Business Administration)
- BCA (IT & Software)
- BBS (Bachelor in Business Studies)
- CS (Company Secretary)
- B.Com LLB
- BBA LLB
- CFP (Certified Financial Planner)
- CMA (Cost & Management Accountant)
- B.Com (General)
- B.Com (Hons.)
12th Art Students के लिए Top Courses
साइंस और कॉमर्स के अलावा आर्ट स्ट्रीम के छात्रो के लिए भी बहुत से कैरियर ऑप्शन है। भारत में ये माना जाता है जिन जिन छात्रो के दसवीं में कम मार्क्स आये होते है यानी पढाई में उतने अच्छे नहीं होते वो Art लेते है। हालाँकि ऐसा जरुरी नहीं है बहुत से ऐसे भी छात्र है जो अपनी रूचि के कारण आर्ट लेते है। आर्ट के छात्रो के सभी पोपुलर कोर्स नीचे दिए गए है।
- BA (Bachelor of Art)
- BCA (Bachelor of Computer Application)
- BEM (Bachelor of Event Management)
- BBA (Bachelor of Business Administration)
- BHM (Bachelor of Hotel Management)
- BTTM (Bachelor of Travel & Tourism Management)
- BJMS (Bachelor of Journalism and Mass Communication)
- BA LLB
- Fashion Designing
- Air Hostess
दोस्तों हम आशा करते है 12th के बाद क्या करे: After 12th Courses? से जुड़े आपकी सभी उलझने इस लेख से दूर हो गयी होगी। इस आर्टिकल में दिए गए किसी भी कोर्स से संबधित आपके सवाल आप कमेंट्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।