पीसीएस कैसे बने – PCS Full Form, Syllabus, Exam, Job in Hindi

यूपीपीएससी क्या है? पीसीएस अधिकारी कैसे बने? पीसीएस परीक्षा देने के लिए आयु सीमा और एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होती है? PCS Full Form क्या है? ये कुछ ऐसे आम सवाल है जो खासकर उत्तर प्रदेश राज्य के छात्र रोजाना PCS के बारे में सर्च करते है। दोस्तों IAS और IPS की तरह PCF Officer को भी उच्च स्तरीय सरकारी जॉब में गिनी जाती है इसलिए भारत में लाखो लोग PCF Officer बनने का सपना तो देखते है पर उन्हें इस पीसीएस के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। इस आर्टिकल में हम पीसीएस से जुडी पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।

आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) और पीसीएस दोनों ही सिविल सेवाएँ है, पर इन दोनों में मुख्य अंतर है एक IAS Officer इंडियन सेंटर/स्टेट गवर्नमेंट के अधीन कार्य करता है वही एक PCF Officer State Government के अधीन काम करता है। पीसीएस के लिए होने वाली परीक्षा क्लियर करने के बाद उम्मीदवार DSP, BDO Officer, Naib Tehsildar, Assistant Commissioner, SDM और RTO Officer जैसे हाई लेवल पोस्ट पर नियुक्त होते है। आज हमने PCS से जुडी सभी अहम जानकारी नीचे देने का प्रयास किया है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।

पीसीएस कैसे बने - PCS Full Form in Hindi
PCS in Hindi

पीसीएस क्या है – PCS Full Form & Meaning in Hindi

पीसीएस का पूरा नाम और मतलब होता है प्रांतीय सिविल सेवा। PCS Officer की भर्ती के लिए राज्य सिविल सेवा एग्जाम को आयोजित करवाने का काम राज्य लोक सेवा आयोग (state public service commission) द्वारा किया जाता है। एक पीसीएस स्टेट लेवल पर ही सिविल सर्विस पर नियुक्त होता है और ये Group A और Group B लेवल की सेवाओं में आती है।

इंडिया के अलग- अलग राज्यों में पीसीएस सेवाएं और भर्ती की प्रक्रिया अलग होती है। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश में PCS Exam आयोजित करवाने का कार्य UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा किया जाता है और बिहार में BPSC (Bihar Public Service Commission) द्वारा PCS Exam आयोजित करवाया जाता है।

पीसीएस की फुल फॉर्म – PCS Full Form in Hindi

  • PCS Full Form – Provincial Civil Service
  • पीसीएस फुल फॉर्म हिंदी में – प्रांतीय सिविल सेवा

PCS Officer बनने की योग्यता (Age Limit & Qualifications)

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इस परीक्षा के लिए Age Limit 21-40 Years है यानी कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल आयु होनी चाहिए। SC, ST या OBC केटेगरी के लिए उम्र सीमा में छुट मिलती है।
  • जिस राज्य का पीसीएस एग्जाम देना है उस राज्य का Domicile Certificate होना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप UPPSC Exam देना चाहते है तो आपके पास UP का Domicile Certificate होना जरुरी है।
  • महिला उम्मीदवार के लिए domicile certificate उसके पिता के पते वाला होना चाहिए।
  • पीसीएस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी जरुरी है।

पीसीएस अधिकारी कैसे बने – How to Become PCF Officer

अगर आप एक छात्र है जो अभी स्कूल में पढाई कर रहा है और आप एक PCS Officer बनना चाहते है तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स से गुजरना पड़ेगा;

  • सबसे पहले आपको एक मान्यता प्राप्त स्कूल से 12th पास करनी होगी। 12th Art, Science या Commerce किसी भी Stream से की जा सकती है।
  • PCS Exam देने के लिए आपकी Graduation होनी आवश्यक है। इसलिए आपको किसी भी विषय में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी है।
  • ग्रेजुएशन होने के बाद आपने स्टेट के public service commission द्वारा आयोजित की जाने वाली पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करना है। उत्तर प्रदेश राज्य में इस परीक्षा का आयोजत UPPSC द्वारा करवाई जाती है। जिसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म https://uppsc.up.nic.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसके बाद आपको PCS Exam देना होगा जिसे 3 हिस्सों में बांटा गया है – 1. Preliminary Exam 2. Mains Exam 3. Personal Interview.

1. PCS Preliminary Exam

एक PCF officer बनने की दिशा में पहला एग्जाम Preliminary Exam होगा। इस परीक्षा में 200-200 नंबर के 2 पेपर होंगे। इस एग्जाम में सभी सवाल ऑप्शन टाइप होंगे और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होंगे यानि गलत जवाब देने पर नंबर कटेंगे।

2. PCS Mains Exam

जो छात्र Preliminary Exam को Clear कर देंगे वो अगले चरण यानि Mains Exam के योग्य होंगे जो बहुत कठिन होता है। इस एग्जाम में टोटल 8 पेपर होते है जो कुल 1500 Marks के होंगे। PCS Main Exam में 4 पेपर General Studies के होंगे जो प्रत्येक 200 नंबर का होगा। 2 वैकल्पिक पेपर (optional papers) होंगे जो 200-200 नंबर के होंगे। एक 150 नंबर का हिंदी का पेपर और 150 अंकों का एक निबंध पेपर होता है।

3. PCS Interview

IAS बनने के लिए होने वाले UPSC Exam की तरह PCS में अंतिम चरण इंटरव्यू होता है जो Preliminary और Mains Exam क्लियर करने के बाद आता है। PCS Interview में उम्मीदवार की समझ और मानसिक काबिलियत को परखा जाता है जिसके लिए उनके सिलेबस के आधार पर विभिन्न विषय पर सवाल पूछे जाते है। जो उम्मीदवार इंटरव्यू को क्लियर कर जाते है वो एक PCS Officer बन जाते है।

PCS के अंतर्गत आने वाली Top Post

  • BDO (Block Development Officer)
  • Jail Superintendent
  • Excise Inspector
  • Sub Registrar
  • Regional Employment Officer
  • Naib Tehsildar
  • Food safety Officer
  • Assistant Labour Commissioner
  • Labour Enforcement Officer
  • Senior Lecturer DIET
  • Labour Enforcement Officer
  • Commercial Tax Officer
  • RTO Officer
  • District Minority Welfare Officer
  • Passenger Tax Officer

दोस्तों आज आपने जाना पीसीएस क्या है PCS Officer कैसे बने – PCS Full Form in Hindi? हम आजा करते है आपको पीसीएस से जुडी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस विषय से संबधित आपने सवाल आप कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है। अगर आपको ये इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment