ITI Course क्या हैं? आईटीआई मे कितने Subject होते हैं इसकी फीस कितनी हैं और 8th, 10th या 12th के बाद ITI कैसे करे की पूरी जानकारी इस लेख मे बताएँगे। आपने अक्सर अपने दोस्तों या जानने वालो से आईटीआई के बारे मे सुना होगा। ये काफी पोपुलर कोर्स हैं जिसकी फीस काफी कम होती हैं और इसकी पढाई पूरी करने मे भी कम समय लगता हैं। ITI कोर्स मे आपको कई अलग अलग प्रकार की Trade चुनने के विल्कप भी मिल आ जाते हैं जिससे आप अपनी पसंद के सब्जेक्ट लेकर आईटीआई कर सकते हैं।
जैसे ही हमारी स्कूल की पढाई पूरी होती हैं या पूरी होने को होती हैं तो ज्यादातर लोग आगे की प्लानिंग शुरू कर देते हैं की कौन सा ऐसा डिप्लोमा, डिग्री या कोर्स करे जिससे आसानी से सरकारी या अच्छी प्राइवेट नौकरी मिल जाए। आईटीआई ऐसा ही एक कोर्स हैं जिसके करने के बाद जॉब मिलने मे ज्यादा मुश्किलें नहीं आती।
जिन लोगो के पास इतने पैसे नहीं हैं की वो डॉक्टर, वकील या इंजीनियरिंग जैसे महंगे कोर्स कर सके। या ऐसे लोग जिन्हें कम समय की पढाई के बाद ही जॉब चाहिए उनके लिए ITI एक बहुत अच्छा विकल्प हैं।
Table of Contents
आईटीआई क्या हैं : What is ITI in Hindi
ITI की Full Form हैं Industrial Training Institute. ITI की स्थापना Indian Students को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। आईटीआई मे जितने भी कोर्स होते हैं उनमे छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण देने पर जोर दिया जाता हैं।
इस समय भारत प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के संसथान हैं। आईटीआई मे छात्रो की ट्रेनिंग इस तरह से होती हैं ताकि उन्हें जल्द नौकरी मिल सके। ITI Course मे Admission लेने मे ज्यादा कठिनाई नहीं आती। 10th, 12th या 8th क्लास पास करने के बाद आप ITI मे Admission के लिए Apply कर सकते हैं। आप मेकनिकल, इलेक्ट्रिकल, फैशन जैसे कई ट्रेड्स मे अनेको कोर्स मे से अपनी पसंद के कोर्स मे एडमिशन ले सकते हैं।
- पढ़े : पॉलिटेक्निक क्या हैं?
Type of ITI Trade/Subject in Hindi
आईटीआई करने का एक बड़ा फायदा हैं इसमें हमें कई तरह के कोर्स और ट्रेड्स के विकल्प हमें मिलते हैं। ITI मे Courses को मुख्य रूप से 2 केटेगरी मे बांटा जा सकता हैं। Engineering courses और Non Engineering courses.
इंजीनियरिंग ट्रेड मे ज्यादतर टेक्निकल कोर्स होते हैं। इन कौर्स मे Engineering से जुडी कोर्स होते हैं जिनमे Science (Match, Physics) Subject पर आधारित पढाई होती हैं।
Non-Engineering जैसा की नाम से ही प्रतीत होते हैं इनमे जो कोर्स आते हैं वो technical नहीं होते। इनमे स्किल, भाषा, नॉलेज और अन्य सेक्टर विशेष कोर्स आते हैं।
ITI Popular Course/Trades हैं:
- Radio/TV Mechanic
- Instrument Mechanic
- Automotive Body Repair
- Electrician
- Hair & Skincare
- Food & Vegetable Processing
- Catering and Hospitality Assistant
- Vegetable Processing
- Mechanic Tractor
- Plumber
- Business Management
- Excavator Operator
- Data Entry Operator
- Front Office Assistant
- IT & Communication System
- Draughtsman
- Textile Mechatronics
- Welder (Gas and Electric)
पूरी आईटीआई कोर्स लिस्ट यहा से देखे :
आईटीआई करने के लिए योग्यता और डाक्यूमेंट्स
ITI करने के लिए Eligibility क्या होनी चाहिए ये निर्भर करता हैं आपने कौन सी ITI Trade ली हैं। आमतौर पर आईटीआई कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए 8th पास से 12th पास तक की योग्यता होनी जरुरी हैं जो निर्भर करेगा किस कोर्स मे दाखिला लेना हैं। आईटीआई मे एडमिशन के लिए आपको कुछ बेसिक डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती हैं जो निम्नलिखित हैं :
- 8th, 10th या 12th Class की Marksheet
- आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस (पहचान पत्र)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- Cast Certificate
- Online Payment के लिए Debit/Credit Card
ITI Course Fess & Duration in Hindi
आईटीआई कोर्स पूरा करने मे खर्चा कितना आता हैं ये निर्भर करेगा आपकी State और आपने कौन सी Trade की हैं। और आप कोर्स Government ITI से करेंगे या एक Private ITI से। ITI engineering trades के कोर्स की फीस की बात की जाए तो वो 1 हजार से 9 हजार रूपए के बीच होती हैं। Non-engineering Trades मे आने वाले कोर्स की फीस 3500 से 7 हजार रूपए के बीच हो सकती हैं।
अधिकतर राज्यों मे आईटीआई के कोर्स मे आने वाला कुल खर्चा इंजीनियरिंग कौर्स के मुकाबले कम ही होता हैं। छात्रों को आईटीआई की फीस 2 किश्तों मे देने का का विकल्प भी मिल जाता हैं। ITI Course पूरा करने मे लगने वाली अवधि 6 महीने से 2 साल तक हो सकती हैं। इसमें लगने वाला समय भी किस टाइप का कोर्स है उस पर निर्भर करता हैं।
ITI Course कैसे करे
सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अच्छे आईटीआई संसथान मे एडमिशन प्रक्रिया मेरिट बेस्ड होती हैं। ये आईटीआई योग्य छात्रो के चुनाव के लिए Written Test करवाती हैं। कुछ Private ITI मे Direct Admission की प्रक्रिया भी होती हैं।
आईटीआई करने के लिए पहले आपको किसी अच्छी ITI संसथान का चुनाव करना हैं। ITI Admission के लिए आपको Online Apply करना होता हैं। अपने स्टेट के की आईटीआई वेबसाइट पर जाकर आप एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आईटीआई मे दाखिला पाने के लिए आपको कई राउंड पास करने होंगे। Admission के लिए कितने Percentage Marks चाहिए ये Depend करता हैं आप कौन सी Trade मे आईटीआई करना चाहते हैं।
जिस राज्य से आप आईटीआई करना चाहते हैं वहा की Official ITI Website पर Online Form के लिए चेक करते रहे। आम तौर पर Online Application Submit करने की प्रक्रिया मार्च, अप्रैल या मई के महीने मे शुरू हो जाती हैं इसकी लास्ट डेट जून तक होती है। आईटीआई मे एडमिशन की प्रकिया जून और जुलाई के महीने मे होती हैं।
हुम आशा करते हैं हमने आईटीआई क्या हैं कैसे करे : iti course details in hindi? से जुडी सभी जरुरी जानकारी आपके साथ इस लेख मे शेयर की हैं। अगर आपका कोई सवाल हैं ITI Admission को लेकर तो नीचे कमेंट्स मे जरुर पूछे।
Iti ke baad kyaa kare ki gov job mile