भारत में आज भी अधिकतर लोग बिज़नस के बजाय नौकरी को महत्व देते हैं और नौकरी सरकारी हो तो उससे बेहतर कुछ नहीं मानते। अगर आप भी सरकारी जॉब पाने का प्रयास कर रहे हों तो आपने SSC का जरुर सुना होगा की SSC की Group B या C की जॉब के लिए भर्ती निकली हैं। दोस्तों SSC एक ऐसे ही संस्थान हैं जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अलग अलग पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। एसएससी 10th से लेकर Graduation किये छात्रो के लिए नौकरी निकालता हैं। आज हम जानेंगे एसएससी क्या हैं, SSC Full Form, Meaning, Exams in Hindi.
SSC एक ऐसा संगठन हैं जो विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए हर साल कई एग्जाम करवाता हैं। एसएससी परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ये निर्भर करता हैं उसने किस नौकरी के लिए आवेदन किया हैं। ये संगठन हर साल हजारो सरकारी नौकरिया निकालता हैं जिससे भारत के युवावो का सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा होता हैं। SSC क्या काम करता हैं.कौन सी नौकरी के लिए कौन से एग्जाम करवाता हैं और एग्जाम देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? इन सब सवालों के जवाब आज हम आपको विस्तार से देंगे।
Table of Contents
एसएससी क्या हैं : SSC Full Form & Meaning
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन काम करने वाला ऐसा बोर्ड हैं जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में के अधीन कार्यालयों में अनेको पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। SSC की संस्थापना सन 1977 में हुई। एसएससी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसके मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, गुवाहाटी, प्रयागराज और नई दिल्ली में सात क्षेत्रीय के साथ रायपुर और चंडीगढ़ में दो उप-क्षेत्रीय कार्यालय हैं।
SSC Full Form in Hindi
- SSC की Full Form: Staff Selection Commission
- एसएससी की फुल फॉर्म हिंदी में : कर्मचारी चयन आयोग
जहा भारत का एक और सरकारी निकाय UPSC, केंद्र सरकार के तहत सेवाओं और पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा करवाती हैं वही SSC उससे थोड़े निचले स्तर की नौकरी के लिए भर्ती करवाने का काम करती हैं। UPSC के तहत लगने वाली नौकरी के मुक़ाबले SSC की नौकरियों में प्रशासनिक कर्तव्य थोड़े कम होते हैं।
हर साल SSC भर्ती के लिए कितनी पोस्ट के लिए जॉब निकालती हैं वो निर्भर करता हैं उस साल अलग अलग विभागों में कितनी Vacancies हैं। ये Vacancies केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों द्वारा निर्धारित की जाती हैं।
- SSC Exam, Vacancies, Admit Card, Result के लिए यहा जाए : https://ssc.nic.in
SSC Exams देने के लिए Qualification
Staff Selection Commission कई अलग तरह की नौकरी के लिए परीक्षा करवाती हैं इसलिए उनके लिए क्वालिफिकेशन भी उस नौकरी पर निर्भर करती हैं जिसके लिए वो परीक्षा हो रही हैं। SSC Exams के लिए उमीदवार की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच में होनी चाहिए। SC, ST और OBC के लिए आयु में कुछ अलग छुट दी जाती हैं। किसी भी एसएससी परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार का बारहवीं कक्षा पास होना अनिवार्य हैं इसके अलावा कुछ SSC Jobs के लिए graduation की पढाई पूरी होना जरुरी हैं।
Type of SSC Exam in Hindi
SSC Group B और C में 20 से अधिक नौकरिया आती हैं जिनके लिए अलग अलग एग्जाम एसएससी द्वारा करवाए जाते हैं। ये SSC Competitive Exams कौन से होते हैं और कौन सी परीक्षा किस पद के लिए की जाती हैं और हर एग्जाम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? ये कुछ सवाल SSC के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं। SSC द्वारा आयोजित पोपुलर परिक्षाए ये हैं :
- SSC CGL: CGL की Full Form हैं Combined Graduate Level. ये SSC द्वारा करवाई जाने वाली सबसे लोकप्रिय परीक्षा हैं। इस परीक्षा को देने के लिए आपकी स्नातक (graduation) पूरी होनी जरुरी हैं। CGL का Exam हर साल लिया जाता हैं। ये परीक्षा केंद्र सरकार में ग्रुप बी और ग्रुप सी के गैर-तकनीकी पदों के भर्ती के लिए होती हैं। CBI (Crime Branch of India), INCOME TAX DEPARTMENT और Food department जैसे विभागों में उच्च स्तर की नौकरी के लिए SSC CGL Exam होता हैं।
- SSC CHSL: CHSL की Full Form हैं Combined Higher Secondary Level. CHSL के एग्जाम के लिए न्यूनतम योग्यता 12th कक्षा होती हैं। ये भी एसएससी द्वारा ली जाने वाली पोपुलर परीक्षा हैं। ये एग्जाम UDC, POSTAL ASSISTANCE जैसे क्लर्क और एलडीसी नौकरी में कर्मचारी की भर्ती के लिए होते हैं।
- SSC CPO: CPO Exam DELHI POLICE, CISF, BSF, SSB, ITBP, CAPF जैसे विभिन्न पुलिस संगठन के लिए SI और ASI पद के लिए भर्ती के लिए होते हैं। SSC CPO Exams देने के लिए आपकी ग्रेजुएशन होनी अनिवार्य हैं।
- SSC JE: ये एग्जाम उन छात्रो के लिए हैं जो इंजिनियर हैं या जिनके पास डिप्लोमा हैं। SSC JE की परीक्षा अलग अलग विभागों में JUNIOR ENGINEER की भर्केती लिए होती हैं।
- SSC MTS (Multi-Tasking Staff): यह परीक्षा केंद्रीय सरकारी विभागों में निचले स्तर के अलग लग कार्यो के लिए कर्मचारियो की भारती के लिए ली जाती हैं। MTS Exam देने के लिए आपका मैट्रिक पास होना जरुरी हैं।
- SSC Stenographer: Staff Selection Commission ये एग्जाम स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए करवाती हैं। एक सरकारी स्टेनोग्राफर बनने के लिए आपकी 12th पास होना जरुरी हैं।
जाने : एनडीए क्या हैं NDA Join कैसे करे
SSC Exam से संबधित आम सवाल FAQ
SSC Full Formहै Staff Selection Commission. हिंदी में एसएससी की फुल फॉर्म अर्थात पूरा नाम है कर्मचारी चयन आयोग।
एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए उम्र सीमा पोस्ट पर निर्भर करती है। आम तौर पर SSC CGL के लिए Age Limit 18 से 27 साल होती है।
जी हां, B Tech Student SSC CGL Exam दे सकते है। क्योंकि SSC CGL Exam के लिए Minimum Requirement किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ कॉलेज से ग्रेजुएशन होती है।
दोस्तों HindiUse का ये लेख एसएससी क्या हैं : SSC Full Form, Meaning in Hindi? आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स में लिखकर जरुर बताये। Staff Selection Commission से जुड़े सवाल भी आप हमसे कमेंट्स के जरिये पूछ सकते हैं।
Is that English is compulsory for SSC.?
I feel good, got a lot of information too, so thanks. I want to know every single thing about SSC, thank you.🙏