मेष राशि पर लडको लडकियों के नाम: Mesh Rashi Names for Boy Girl

Mesh (Aries) Rashi Boy Girl Names: हिंदू परिवार में अपने बच्चो का नाम राशि के अनुसार रखने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है। आज हम आपको मेष राशि के लडको और लड़कियों के कुछ बेहतरीन चुनिन्दा नामो के लिस्ट देंगे जिसमे नाम के साथ में उनका हिंदी में अर्थ भी बताया जाएगा। अगर आपकी इच्छा मेष राशि पर ही अपने बच्चे का नाम रखना है तो आप नीचे दिए गए नामो में से अपनी पसंद का नाम चुन सकते है।

एस्ट्रोलॉजी के अनुसार कुल 12 राशियाँ होती है। जिस तरह कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता, ऐसे ही प्रत्येक राशि की अपनी कुछ विशेषताएं और कमियां होती है। मेष राशि के लड़का लड़की दोस्ताना परवर्ती के होते है और उन्हें अपन जीवन में कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है जिसके लिए वो मेहनत भी जी जान से करते है। इस राशि के जातको की सभी खूबियाँ हम आगे आर्टिकल में जानेंगे।

अगर किसी इंसान से उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण एक शब्द के बारे में पूछा जाए तो वो उसका नाम ही होगा। इंसान का नाम ही उसकी पहचान बन जाता है। ऐसे में बच्चे का नाम रखा उनके माता पिता के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है। एक अच्छे नाम के साथ में उसका मीनिंग भी काफी मायने रखता है। जिन लोगो को ज्योतिष शास्त्र में यकीन होता है उनके लिए राशि के अनुसार नाम रखना भी जरुरी बन जाता है।

मेष राशि के नाम: Mesh (Aries) Rashi Names

Mesh (Aries) Rashi Boy Girl Names
Mesh Rashi Boy Girl Name

मेष राशि को इंग्लिश में Aries कहते है। मेष राशि का चिन्ह मेढा होता है जिसे भेडा भी कहाँ जाता है। इस राशी के चिन्ह मेढा की तरह, जातक भी साहसी और निडर होते है। ये बिना घबराए अपने लक्ष्य की तरफ चलते रहते है और जब तक उसे पूरा न कर ले रुकते नहीं है।

इस राशि का स्वामी मंगल होता है जिसे उत्साह और सफुर्ती के लिए जाना जाता है। मेष राशि के इंसान आज का काम कल पर टालने पर विश्वाश नहीं रखते और जल्दी से काम निपटाने में यकीन रखते है। इसलिए ये अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकल जाते है।

मेष राशि के लड़के लड़कियां बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं। इनकी मानसिकता भी पॉजिटिव होती है जिससे उनकी कैरियर में सफलता दर दूसरो की तुलना में अधिक होती है। मेष राशि वाले अपनी शर्तो पर जीना पसंद करते है, ये अपनी सोच और विचारधारा से समझौता किसी भी कीमत पर नहीं करते।

Mesh Rashi Name वालो को एक विशेष गुण इनका बातो को दिल पर लेना होता है। ये निराशा और बुरे पालो को जल्दी भुला कर आगे बढ़ जाते है। ये बहुत ईमानदार होते है, जो इनके अंदर होता है वाही बहर दिखाई दे जाता है।

इस राशि के जातको की कमजोरी की बात की जाए तो ये थोड़े गुस्सैल स्वभाव के भी होते है। अपने कार्यो में अपेक्षित सफलता ना मिलने के कारण जल्दी विचलित और आक्रमक होना भी इनकी कमजोरियों में आता है। चलिए आगे आप Mesh Rashi Boy Girl Name List देख कर उसमे से अपना पसंद का नाम चुने।

Mesh Rashi Boy Names: मेष राशी लडको के नाम

मेष राशि पर लडको के नामनाम का हिंदी अर्थ (Meaning)
आरव (Aarav)शांतिपूर्ण, आशा रखने वाला
आदर्श (Aadarsh)परिपूर्ण (Perfect)
आरुण (Aaron)शक्तिशाली पर्वत
आदव (Aadav)आदव नाम का अर्थ है सूरज
आदी (Aadi)महत्वपूर्ण, एक शुरुआत
आदेश (Aadesh)निर्देश
आधीश (Aadhish)एक सम्राट, ज्ञानी
आदिनाथ (Aadhinath)प्रथम,
आशीष (Aashish)आशीर्वाद
आरुष (Aarush)शांत, सूर्य
आकाश (Aakash)आसमान
आशुतोष (Ashutosh)इच्छाओं को पूरा करने वाला
आयांश (Aayansh)प्रकाश की पहली किरण
आदित्या (Aaditya)मेष राशि के इस नाम का अर्थ है सूर्य
अभय (Abhay)निडर (किसी से न डरने वाला)
आघोष (Aaghosh)गले लगाना
अभिनन्दन (Abhinandan)जश्न मानना, किसी का गर्मजोशी से स्वागत करना
अभिज्ञान (Abhigyan)ज्ञान का भंडार
अचिंत्य (Achintya)सभी दुखो का निवारण
अभिषेक (Abhishek)गले लगाना
अथर्व (Atharv)भगवान् गणेश का नाम
अधृथ (Adhrith)हिन्दू भगवान् विष्णु का नाम
अगस्त्य (Agasthya)शिव का नाम
अभिराज (Abhiraj)साहसी सम्राट
अभिजीत (Abhijit)भगवन कृष्ण का नाम
अहान (Ahan)सूरज उगना
आरुष (Aarush)सूरज की पहली किरण
अक्षज (Akshaj)वज्र
अक्षय (Akshay)कभी ना मरने वाला
आलोक (Alok)आलोक नाम का अर्थ है प्रकाश
अश्विकी (Ashvik)धन्य
आर्यवीर (Aryaveer)महान इंसान
अर्जुन (Arjun)खुले विचारों वाला
अनुश (Anush)सुखद
अगस्त्य (Agasthya)एक महान ऋषि का नाम
अरिजीत (Arijit)अपने दुश्मनों पर जीत पाने वाला
अनुज (Anuj)छोटा भाई
आर्यवीर (Aryaveer)महान योधा
अश्विन (Ashwin)बहादुर शूरवीर
अतिशय (Atishay)गतिशील
अश्रिथ (Ashrith)दूसरो को सहारा देने वाला
अरुज (Aruj)सूर्य से पैदा होने वाला
अविक्षित (Avikshit)मेष राशि के इस मॉडर्न नाम का अर्थ है अजेय रहने वाला
चेतक (Chetak)महाराणा प्रताप का घोड़ा
चेतन (Chetan)जीवन
चितरंजन (Chitranjan)मन खुश करने वाला
चित्रांश (Chitransh)एक कलाकार
चिरायु (Chirayu)लम्बी आयु वाला
चितप्रीत (Chitpreet)प्यार से भरपूर
चितेश (Chitesh)मन पर राज करने वाला
चिरंजीवी (Chiranjeevi)अमर
लव (Love)रामायण के पात्र का नाम
लवित (Lavit)भगवान शिव का नाम
लविश (Lavesh)प्यार का देवता
लोहिथ (Lohith)चंदन
लव्यांश (Lavyansh)सुंदर और आकर्षक

जाने: अपनी राशि कैसे पता करे

Mesh Rashi Girl Name: मेष राशी के लडकियों के नाम

मेष राशि पर लड़कियों का नामनाम का अर्थ (Meaning)
आहाना (Aahana)दिन में पैदा होने वाली, अंदरूनी रौशनी
आराध्या (Aaradhya)पूजा करने के काबिल
आरोही (Aarohi)विकाशील, मधुर धुन
आरात्रिका (Aaratrika)तुलसी के पौधे के नीचे रखे जाने वाला दीपक
अनन्य (Ananya)जिसकी तुलना ना की जा सके
आध्याश्री (Aadhyasri)शुरुआत
आँचल (Aanchal)सुरक्षात्मक आश्रय
आरानी (Aarani)देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम
आरती (Aarti)भगवान की आराधना
आस्था (Aastha)विश्वाश
आश्रिता (Aashrita)देवी लक्ष्मी का नाम
अभीशा (Abheesha)मेष राशि के नाम अभीशा का अर्थ है महत्वाकांक्षा
अदिति (Aditi)स्वतंत्रता
अक्षरा (Akshara)देवी सरस्वती का नाम
अभिगना (Abhigna)समझदार, ज्ञानी
आरावी (Aaravi)शान्ति
अलीशा (Alisha)जन्नत
ऐश्वर्या (Aishwarya)समृद्धि और प्रसिद्धि
अलवीरा (Alvira)प्यारा
अंबिका (Ambika)देवी दुर्गा का नाम
अमाया (Amaya)जिसकी कोई सीमा नहीं
अनाइश (Anaisha)एक ख़ास लड़की
अलेक्या (Alekya)एक सुन्दर पेंटिंग
अनामिका (Anamika)पुण्य
अंजलि (Anjali)भगवान को दी जाने वाले भेट
अंकिता (Ankita)अंकिता नाम का अर्थ है प्रतिष्ठित
अनुप्रिया (Anupriya)प्यारी सुंदर बेटी
अनुश्री (Anushri)सुंदर लड़की
अंजना (Anjana)हिन्दू भगवान हनुमान की माता का नाम
अंतरा (Antara)गीत का एक हिस्सा
अनुराधा (Anuradha)उज्ज्वल सितारा
अन्विका (Anvika)शक्तिशाली लड़की
अन्वीक्षा (Anveeksha)ध्यान करना
अंशी (Anshi)भगवान् की तरफ से एक गिफ्ट
अर्शिया (Arshiya)दिव्य
अश्मी (Ashmi)आत्म-सम्मान
अश्विका (Ashwika)देवी संतोषी माँ का दूसरा नाम
अवंतिका (Avantika)विनम्र
एकांशी (Ekanshi)दयालु इंसान
ईशंका (Eshanka)भगवान शिव की पत्नी
इशानवी (Ishanvi)ज्ञान की देवी
एकवीरा (Ekveera)भगवान शिव की बेटी
इशिका (Ishika)एक तीर
लक्षिता (Lakshita)सम्मानित
इशिता (Ishita)इच्छा
लिपिका (Lipika)पांडुलिपि
लोपामुद्रा (Lopamudra)छिपी हुई प्रतिभाओं वाली लड़की
लेखा (Lekha)चिह्न, रेखा
लावण्या (Laavanya)मेष राशि के इस नाम का अर्थ है सुंदरता
मेष राशिमिथुन राशिकर्क राशि
सिंह राशिमीन राशितुला राशि
कन्या राशिमकर राशिकुंभ राशि
वृषभ राशिवृश्चिक राशि

हम आशा करते है मेष राशि के नाम: Mesh Rashi Boy Girl Names? में से आपको अपनी पसंद का नाम मिल गया होगा। हम मेष राशि के लडको लड़कियों के नाम की लिस्ट में नए नाम भी अपडेट करते रहेंगे। आपको हमारी ये लिस्ट पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment