सिंह राशि पर लड़का लड़की नाम – Singh (Leo) Rashi Boy Girl Names

Singh (Leo) Rashi Boy Girl Names – एस्ट्रोलॉजी के अनुसार कुल 12 राशियाँ होती है जिनमे से एक राशि सिंह राशि है। सिंह राशि के जातक इसके चिन्ह शेर की भाति साहसी और मजबूत होते है। इसके अलावा भी सिंह राशि के जातको में कई खूबिया होती है जिनके बारे में आगे डिटेल में आपको बताएँगे। अगर आप भी अपने बच्चे का नाम सिंह राशि पर रखना चाहते है तो आपने एकदम सही आर्टिकल खोला है। आज हम आपको सिंह राशि पर लडको और लड़कियों के चुनिन्दा नामो को उनके अर्थ के साथ नीचे बताएँगे।

बच्चे के जन्म के समय जो नाम उन्हें मिलता है वह ज़िन्दगी भर के लिए उनकी पहचान बन जाता है। इसलिए किसी भी माता पिता के लिए उनके बच्चे का नाम रखना एक महतवपूर्ण निर्णय होता है। इसलिए वो अपने लड़का या लड़की के नाम के लिए काफी खोजबीन करते है। जो अभिवावक एस्ट्रोलॉजी में यकीन रखते है वो अपने बच्चो का नाम रखने के लिए पंडित की सलाह भी अक्सर लेते है और राशि के अनुसार नाम रखना पसंद करते है। बच्चे का नाम राशि पर होने के साथ में उसका अर्थ भी काफी महत्व रखता है। इसलिए हमने सिंह राशि के नामो के साथ में उनके अर्थ भी नीचे लिस्ट में दिए है, जिनमे से आप अपने पसंद का नाम चुन सकते है।

Singh Leo Rashi Boy Girl Names
Singh Rashi Names

Singh (Leo) Rashi Names – सिंह राशि के नाम

सिंह राशि को अंग्रेजी में Leo कहते है। Leo Rashi को शेर की पिक्चर से दर्शाया जाता है। इस राशि के लोग काफी मेहनती होते है और वो जिस काम में लगते है उसको पूरी परफेक्शन से पूरा करने में विश्वाश रखते है। इनमे गजब का आत्मविश्वाश होता है, इसलिए इन्हें अधिकतर सफलता ही प्राप्त होती है।

इस राशि के लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों के प्रति काफी सुरक्षात्मक होते हैं। अपने बड़ो का आदर करना, छोटो से प्यार करना इनके स्वभाव की खूबियों में से है। इनके व्यक्तित्व में एक अलग ही कशिश होती है जो इन्हें भीड़ में भी अलग दिखाती है। जिन लोगो से ये मिलते है उनपे एक पॉजिटिव छाप छोड़ जाते है।

Leo राशि पर नाम वाले उपर से जितने सख्त होते है उनते ही अंदर से कोमल और दयालु भी होते है। इनके मजाकिया स्वभाव के कारन कई बार लोगो को बुरा लग जाता है, पर जल्द ही ये उन्हें मना भी लेते है। इस राशि के लोग पैसा भी खूब कमाते है और खर्च भी काफी करते है। इन्हें भव्य ज़िन्दगी जीने में मज़ा आता है। महंगी चीजे खरीदना इन्हें शौक होते है। इस राशि के लोगो की किस्मत में धन काफी होता है।

इस राशि को एक आरामदायक ज़िन्दगी जीने की चाहत होती है इसलिए ये लोग अपने कारोबार या नौकरी में भी जी जान से मेहनत करते है ताकि ये पर्याप्त पैसा कमाकर अपने शौक पूरे कर करे। आपने सिंह राशि नाम वाले लोगो की खूबियाँ तो जान ली, अब नीचे इस राशि के नाम हिंदी अर्थ के साथ नीचे देखते है।

Singh Rashi Names for Boys

सिंह राशि पर लडको के नामनाम का हिंदी अर्थ
माधव (Madhav)कृष्ण का दूसरा नाम
मालव (Maalav)संगीत के एक राग का नाम
महेश (Mahesh)भगवान शिव का एक नाम
मैरव (Mairav)जो मेरु पर्वत में पैदा हुआ हो
मानव (Maanav)इंसान
मैनक (Mainak)हिमालय का पुत्र
मानिक (Maanik)कीमती, रत्न
माधवन (Madhavan)शहद जितना मीठा
महादेव (Mahadev)शिव का नाम
मानवीर (Maanvir)बहादुर, निडर
मनीत (Maneet)दिल को जीतने वाला
मनीष (Manish)मन का स्वामी
मंदर (Mandar)मंदर नाम का अर्थ है फूल
महंतेश (Mahantesh)महंतेश नाम का अर्थ है महान आत्मा
महास्विन (Mahasvin)गौरवशाली
मणिशंकर (Manishankar)खुशियाँ बांटने वाला
मनराज (Manraj)दिल पर राज़ करने वाला
मार्मिक (Marmik)मर्मस्पर्शी
मगन (Magan)लीन रहने वाला
मयंक (Mayank)शांत रहने वाला
मल्हार (Malhar)मल्हार एक राग का नाम है
मेदांत (Medant)बुराई को नष्ट करने वाला
मेहुल (Mehul)बादल
मिलन (Milan)दयालु व्यक्ति
मिथलश (Mithlesh)मिथिला का राजा
मोनित (Monit)ग्यानी इंसान
मोहित (Mohit)मन को मोह लेने वाला
मोहन (Mohan)ईश्वर का उपहार
मोहक (Mohan)मन को मोहने वाला
मिथुन (Mithun)लोगो का समूह
मिथिल (Mithil)भव्य
मिरांश (Miransh)समुंद्र का हिस्सा
मिलन (Milan)सबसे मेलजोल रखने वाला
मेधांश (Medhansh)बुद्धिमान
मेदांत (Medant)बुराई का नाश करने वाला
मयूर (Mayur)सिंह राशि के इस नाम का अर्थ है मोर
मौलिक (Maulik)अतुलनीय, अनमोल
मेघ (Megh)बादल
मृगस्य (Mrigasya)शिव का नाम
मुकुल (Mukul)कली
मुकुंद (Mukund)आज़ादी देने वाला
तन्मय (Tanmay)शांत रहने वाला
तनवीर (Tanvir)प्रकाश की किरण
तपस (Tapas)तपस्य
तक्ष (Taksh)कबूतर की आँखों की तरह दिखने वाला
तरंजोत (Taranjot)तारा
तपन (Tapan)तपन नाम का अर्थ है गर्मी
तेजस्वी (Tejaswi)बहादुर
त्रिशन (Trishan)ऐसा राजा जिसने सूर्य राजवंश पर राज किया हो
तरुण (Tarun)जवान
तुषार (Tushar)बर्फ की बुँदे
तजेंदर (Tajender)भव्यता के देवता

देखे : अपनी राशि कैसे पता करे

Singh (Leo) Rashi Names for Girl

सिंह राशि पर लडकियों के नामनाम के हिंदी अर्थ
मधु (Madhu)शहद
महक (Mahek)मीठी खुशबू देने वाला
मैत्री (Maitri)दोस्ती
महिरा (Mahira)तेज़ और शक्तिशाली
मधुरिमा (Madhurima)सुंदर और आकर्षक दिखने वाली
माधवी (Madhavi)देवी लक्ष्मी का नाम
मानवी (Maanvi)अच्छे गुणों वाली
मधुपर्णा (Madhuparna)तुलसी के पौधे की पत्तियों जैसी
मान्यता (Maanyata)सिद्धांत
महिमा (Mahima)चरित्र का बड़प्प
मैनवी (Mainavi)गाने वाले पक्षी
मैथिली (Maithili)देवी सीता का नाम
मालविका (Malvika)मालविका एक शहर का नाम है
मलिहा (Maliha)सुंदर और मजबूत
मरुशिका (Marushika)शिव के आशीर्वाद से पैदा होने वाली
मनुश्री (Manushri)विष्णु की पुत्री
मंजिरी (Manjiri)तुलसी के पौधे के समान
मनस्वी (Manasvi)स्वाभिमानी महिला
मिनाक्षी (Meenakshi)मछली जैसी सुन्दर आखो वाली
मयंशी (Mayanshi)देवी लक्ष्मी का नाम
मौक्षी (Maukshi)उर्जावान
मविषा (Mavisha)जीवन का आशीर्वाद
मेघना (Meghana)गंगा नदी का नाम
मिराया (Miraya)कृष्ण का भक्त
मिहिका (Mihika)धुंध
मोनिका (Monika)सलाह देना
मिताक्षी (Mitakshi)देवी दुर्गा का नाम
तारिका (Taarika)एक तारे का नाम
तमस्विनी (Tamasvini)इस नाम का मीनिंग है ‘रात’
तानिया (Taania)शरीर से पैदा होने वाला
तमन्ना (Tamanna)इच्छा
तनुश्री (Tanushri)सुंदर
तनिषा (Tanisha)महत्वाकांक्षा
तेजश्री (Tejashri)उज्ज्वल
तन्वी (Tanvi)सिंह राशि के इस सुन्दर नाम का अर्थ है ‘नाजुक’
तेजस्विनी (Tejasvini)भगवान का उपहार
तिश्ना (Tishna)प्यास
तनिका (Tanika)अप्सरा सी दिखने वाली
तनुशा (Tanusha)आशीर्वाद
तन्वीत (Tanveet)सुंदर
तरुनिका (Tarunika)जवान लड़की

अन्य सभी राशियों के नाम:

मेष राशिमिथुन राशिकर्क राशि
कन्या राशिमीन राशितुला राशि
धनु राशिमकर राशिकुंभ राशि
वृषभ राशिवृश्चिक राशि

दोस्तों आज आपने देखे Singh Leo Rashi Boy Girl Name – सिंह राशि लड़का लड़की नाम? हम आशा करते है आपको सिंह राशि पर अपनी पसंद का नाम मिल गया होगा। हम इस नामो की सूची में नए नाम भी अपडेट करते रहेंगे। आपको ये नामो की लिस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment