कर्क राशि के लड़का लड़की नाम: [2024] Karka Rashi Names for Boy Girl

Kark Rashi Boys Girls Names: हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का एक विशेष महत्व है। बहुत से ऐसे हिन्दू परिवार है जो किसी अच्छे काम की शुरुआत से लेकर, बच्चो के नामकरण तक में पंडित जी की सलाह जरुर लेते है। जब बात बच्चो के नाम रखने की हो तो वो चाहते है की वो राशि के अनुसार ही रखा जाए। आज हम आपको कर्क राशि के अनुसार लडको और लड़कियों के नाम उनके अर्थ के साथ आपको नीचे बताएँगे। नीचे दिए कर्क राशि (Cancer Zodiac) पर नामो में से आप अपनी पसंद का नाम चुन सकते है।

बच्चे के जन्म के बाद माता पिता के मन में बच्चे का नाम रखने का सवाल सबसे पहले आने वालो ख्यालो में से एक होता है। अभिवावकों के लिए बेबी का नाम रखना एक महतवपूर्ण निर्णय रहता है। और जिनका यकीन एस्ट्रोलॉजी में है तो वो नाम रखने में राशियों के ध्यान भी जरुर सकते है।

एस्ट्रोलॉजी के अनुसार कुल 12 राशिया है जिनमे से कर्क एक राशि है। हर राशि की कुछ खूबियाँ और खामियां होती है। ऐसे ही कर्क राशि के भी कुछ अच्छाई और कमियां है। नीचे आप कर्क राशि पर नामो के साथ में इस राशि के बारे में भी काफी कुछ जानोंगे।

कर्क राशि पर नाम: Karka (Cancer) Rashi Names

कर्क राशि लड़का लड़की नाम: Karka Rashi Boy Girl Names
Kark Rashi Names

कर्क राशि को इंग्लिश में Cancer कहते है। राशियों में चौथी राशि कर्क है और इस राशि का चिन्ह केकड़ा होता है। इस राशि के जातक आत्मविश्वाश से भरपूर होते है और अपनी शर्तो पर काम करना पसंद करते है। इस राशि के लोग को आदर सम्मान की काफी चाह होती है। जहाँ उनको इज्जत नहीं मिलती, वहां उन्हें जाना पसंद नहीं होता।

इन्हें अपनी परिवार और जानने वालो से विशेष स्नेह होता है। इसलिए इन्हें अपने परिवार के साथ घर पर रहना पसंद आता है। इन्हें किसी काम से अगर कही बाहर भी जाना पड़े तो वो जल्दी से अपने घर लौटने की कौशिश करते है।

सभी 12 राशियों में दूसरो से सबसे अधित सहानुभूति रखने वाले कर्क राशि नाम के लड़के लड़की होते है। ये जब किसी काम को शुरू करते है तो उसे पूरा करने तक नहीं छोड़ते। इन्हें बहुत मेहनती माना जाता है, इन्हें अपने मात्रभूमि और देश से खास लगाव होता है। इनमे देशभक्ति की भावना भरी होती है।

Kark Rashi Names वाले लोग अपनी भावनाओं को बड़े अच्छे से व्यक्त करने में अक्षम होते है। इसके साथ में दूसरो के इमोशन की भी कद्र करना ये जानते है। इन्हें लोगो से मिलना जुलना बहुत पसंद होता है। पैसो में मामले में ये थोड़े कंजूस होते है, पैसो को बड़े सोच समझकर ही खर्च करते है। व्यर्थ के खर्चे करना इन्हें पसंद नहीं होता।

इस राशि नाम वालो की कमियों की बात की जाए तो जब इनके हिसाब से कुछ नहीं होता या फिर किसी बात से इन्हे दुःख पहुँचता है तो ये काफी कठोर हो जाते है। ऐसे में इस राशि के जातक दूसरो के प्रति असंवेदनशील और गुस्सैल हो सकते है। जब इनकी कोई इच्छा पूरी नहीं होती तो ये बहुत जल्दी निराश भी हो जाते है।

Karka Rashi Names for Boys

कर्क राशि के लडको के नामहिंदी अर्थ (Name Meaning)
ह्रिधान (Hridhaan)दयालु ( एक्टर ऋतिक रोशन के पुत्र का नाम)
हितांश (Hitansh)सुख की कामना करने वाला
हर्षिल (Harshil)पहाड़ो का राजा
ऋत्विक (Hritvik)इच्छा
हितेश (Hitesh)अच्छाई के भगवान
हंसल (Hansal)हंस की तरह दिखने वाला
हंसराज (Hansraj)हंसो का राजा
हार्दिक (Hardik)प्यार करने वाला
हेमांग (Hemang)हिन्दू भगवन विष्णु का नाम
हेमंत (Hemant)कर्क राशि के इस नाम का अर्थ है सर्द/ठंडा
हरेंद्र (Harendra)शिव का दूसरा नाम
हेमराज (Hemaraj)सोने का राजा
हमिश (Hemish)पृथ्वी का स्वामी
हेतल (Hetal)हंसमुख
हरेश (Haresh)भगवान् शिव का एक और नाम
हरिहर (Harihar)हरिहर
हरिकरण (Harikaran)ईश्वर इंद्र का प्रिय
हरिकाश (Harikesh)भगवान विष्णु का नाम
हितार्थ (Hitarth)प्यार बाँटने वाला
हिमांक (Himank)हीरा
हिमांशु (Himanshu)चंद्रमा
हिम्निश (Himnish)भगवन शिव
हरिराज (Hariraj)शेरो का राजा
हरमन (Harman)सबको प्यारा लगने वाला
हरीसाई (Harisai)साईं भगवान से जुड़ा हुआ
हरजीत (Harjeet)जीना पाना
हरपाल (Harpal)जिस पर भगवन की दया हो
हितेन (Hiten)हितेन नाम का अर्थ है दिल
हिरस (Hiras)हीरे जितना कीमती
हिमेश (Himesh)बर्फ का राजा
हेयांश (Heyansh)दिल का एक हिस्सा
हेतांत (Hetant)प्रेम से भरा हुआ
हेताक्ष (Hetaksh)कर्क राशि के इस अनोखे नाम का अर्थ है प्यार का अस्तित्व
हाविश (Havish)भगवान को भेट चढाने वाला
हर्षवर्धन (Harshvardhan)खुशियाँ बांटने वाला
हर्सराज (Harshraj)खुशी और उल्लास
डमरू (Damru)भगवन शिव का यंत्र
डुरंजय (Duranjya)वीर, बहादुर
डिविज (Divij)स्वर्ग में रहने वाला
डिंपल (Dimpal)सूर्य
डेविस (Devish)इंद्र का एक और नाम
डंबीर (Danbir)दानशील
Cancer Zodiac Name

पढ़े: अपनी राशि कैसे पता करे

Karka Rashi Names for Girl

कर्क राशि के लड़की नामहिंदी अर्थ (Hindi Meaning)
हमशिका (Hamshika)देवी सरस्वती का नाम
हंसिका (Hansika)सुंदर लड़की
हर्दिनी (Hardini)दिल के करीब रहने वाला
हिया (Hiya)दयालु लड़की
हरसिका (Harsika)हमेशा खुश रहने वाला
हरिका (Harika)देवी पार्वती
हरगीत (Hargeet)आनंदमय गीत
हरिनांक्षी (Harinakshi)हिरन जैसी आँखों वाली
हरिणी (Harini)हीरण
हनिष्का (Hanishka)मीठी बाते करने वाली
हिताक्षी (Hitakshi)प्रेम का अस्तित्व
हरिप्रिया (Haripriya)देवी लक्ष्मी का नाम
हरमीन (Harmeen)शांति
हर्षला (Harshala)प्रसन्न होना
हर्षदा (Harshada)ख़ुशी देने वाली
हशमिता (Hashmita)मशहूर
हीमल (Heemal)बर्फ का पहाड़
हितांशी (Hitanshi)कर्क राशि के इस लडकी नाम का मतलब है सादगी और पवित्रता
हेमवानी (Hemavani)सुनहरी आवाज़ वाली
हेतश्री (Hetshree)जो उपर वालो की प्रति प्रेम रखता हो।
हिमाक्षी (Himakshi)सुनहरी आखो वाली लड़की
हिमांशी (Himanshi)कर्क राशि के इस सुन्दर लड़की नाम का अर्थ है बर्फ का हिस्सा
हिरणमयी (Hiranmayi)हिरण के जैसा
हितांशी (Hitanshi)शुद्ध और सरल
हुविश्का (Huvishka)अच्छे गुणों वाला
हिमजा (Himaja)हिमालय की बेटी
हीनल (Henal)धन और सुंदरता की देवी
हेमवानी (Hemavani)सुनहरी आवाज वाली
ह्रुत्वी (Hrutvi)एक परी का नाम
हिमनिश (Himnish)भगवान शिव
हेमंबरी (Hemambari)एक राग का नाम
हेमा (Hema)ओस की बूंदें
डोली (Dolly)गुडिया की तरह दिखने वाली
डिम्पी (Dimpy)जिद्दी
डिंपल (Dimple)डिंपल
डाली (Dali)ईश्वर की बनाई हुई

अन्य सभी राशियों के नाम:

मेष राशिमिथुन राशिमीन राशि
सिंह राशिकन्या राशितुला राशि
धनु राशिमकर राशिकुंभ राशि
वृषभ राशिवृश्चिक राशि

हमे उम्मीद है उपर दी गयी कर्क राशि के लड़का लड़की नाम: Karka Rashi Names List? में से आपको अपनी पसंद का नाम मिल गया होगा। अगर आपका कोई सुझाव है नाम को लेकर तो आप कमेंट्स में लिख सकते है। इस आर्टिकल में कर्क राशि के नए नाम अपडेट होते रहेंगे।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment