मिथुन राशि के लड़का लड़की के नाम (2024): Mithun Rashi Names for Boy Girls

Mithun Rashi Boys Girls Names: भारत में करोड़ो लोग ऐसे है जो ज्योतिष शास्त्र में विश्वाश रखते है। जब उनके परिवार में कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसके माता पिता उस बच्चे का नाम राशि के अनुसार ही रखना चाहते है। जो अभिवावक अपने बच्चे का नाम मिथुन राशि के अनुसार रखना चाहते है तो ये लेख हमने उन्ही के लिए लिखा है। आज हम आपको कुछ चुनिन्दा मिथुन राशि के लड़का लड़की नाम आपको बताएँगे जिनमे से आप अपनी पसंद के हिसाब से अपने बच्चे का नाम रख सकते है।

हर राशि की कुछ खुबिया और कमिया होती है। ज्योतिष शास्त्र में ये माना जाता हैं इंसान का नाम उसके बारे में कई जानकारी देता है। इसलिए जिनका ज्योतिष शास्त्र में यकीन है उनके लिए बच्चे का नाम रखना बहुत अहम निर्णय होता है। हर नाम का एक मतलब भी होता है इसलिए नाम रखते समय काफी सावधानी बरती जाती है। बच्चे का नाम किस राशी का हो, उस राशि के अनुसार आने वाले नाम के अर्थ क्या है? इन सब बातो का ध्यान रखना जरुरी है। अगर आप अपने बच्चे का नाम मिथुन राशी का रखना चाहते है तो नीचे दी गयी लिस्ट से कोई भी नाम चुन सकते है।

Mithun (Gemini) Rashi Names: मिथुन राशि के नाम

Mithun Rashi Names for Boy Girls
Mithun Rashi Names

मिथुन राशि को अंग्रेजी में Gemini कहते है। मिथुन राशि नाम वाले स्वभाव में दोस्ताना होते हैं बड़ी जल्दी लोगो से घुल मिल जाते है। इनका दिमाग बहुत तेज़ होता है और वो हाजिर जवाब होते है जिससे किसी भी पार्टी या किसी खास उत्सव में सबका ध्यान अपनी और खीचते है।

इनको नए दोस्त बनाने के साथ में अलग अलग शेत्र से सम्बथित जानकारी लेना बहुत पसंद होता है। जिससे इनके साथ रहने से दूसरो को भी काफी चीजे सीखने को मिलती रहती है। Mithun Rashi Name के इंसान जीवन शक्ति से भरपूर होते है। ये स्वाभाव से रोमांटिक और चंचल होते है। इन्हे दुनिया की ज्यादा परवाह नहीं होती और वो अपनी ही लाइफ में मस्त रहते है।

इस राशि के लोग मूडी भी होते है एक समय में वो काफी चंचल होते है तो दूसरे समय में गंभीर हो सकते है। इस राशि वाले लड़का लकड़ी बहुमुखी होते है जिन्हें एक से अधिक विषयों में रूचि होती है। इसका एक नेगेटिव ये रहता है उनके लिए की वो एक जगह पर अधिक समय तक ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाते।

जो माता पिता अपने बच्चे का नाम मिथुन राशि से रखना चाहते हैं तो नीचे हमने काफी रिसर्च के बाद Mithun Rashi Boys & Girls Name की एक लिस्ट बनाई, जिसमे से आप अपने बच्चे का नाम चुन सकते है।

Mihtun Rashi Name for Boys

Mithun Rashi Boy Namesहिंदी में अर्थ (Name Meaning)
छत्रजीत (Chhatrajit)मानवता की रक्षा करने वाला
छायंक (Chhayank)चन्द्रमा
घनेंद्र (Ghanendra)बादलों का भगवान
गृहशीत (Gharshit)ज्ञानी व्यक्ति
घनश्याम (Ghanshyam)हिन्दू भगवान कृष्ण का नाम
कपिल (Kapil)हिन्दू भगवान विष्णु का दूसरा नाम
करणवीर (Karanvir)एक साहसी व परोपकारी योद्धा
कर्मजीत (Karmjit)जो हर रूकावटो से लड़कर विजय पाए
कर्ण (Karna)जो दूसरो की मदद करे
कर्मदीप (Karmdeep)कृपालु / प्रकाश
कैरव (Kairav)पानी में पैदा हुआ सफ़ल फूल
कक्षक (Kakshak)जंगल में रहने वाला (वनवाशी)
कमोद (Kamod)इछाओ को पूरी करने वाला
कपिश (Kapish)हिन्दू भगवन हनुमान का नाम
कर्णिक (Karnak)दयावान
कलिंद (Kalind)कला में निपुण
कर्णेश (Karnesh)जो नियंत्रण में है
कार्तिक (Kartik)हिंदू कैलेंडर में एक महीने का नाम
करुण (Karun)इस नाम का अर्थ है जो उदार और दयालु हो
करतार (Kartar)करतार उसको कहते है जो बनाता हो
कार्तिकेय (Karthikeya)कार्तिकेय का भी अर्थ है जो खुशिया बाटता हो
कनिष्क (Kanishk)प्राचीन राजा
कनिष्कर (Kanishkar)भगवान का पुत्र (Gods Child)
काजिश (Kajish)भगवान विनायगर
कश्यप (Kashyap)पानी पीने वाला/एक महान ऋषि का नाम
कलमेश (Kalmesh)हिन्दू भगवान शिव का नाम
कवच (Kavach)कर्ण का दूसरा नाम
कलश (Kalash)मंदिर का शिखर
कौतिक (Kautik)जो हमेशा खुश रहता हो
केदार (Kedar)हिमालय का शिखर
केशव (Keshav)हिन्दू भगवान वेंकटेश्वर का नाम
केतन (Ketan)केतन नाम का अर्थ है घर
कियांश (Kiyansh)सभी खूबियों वाला
खेमराज (Khemraaj)खुशी का राज्य
किरनजीत (Kiranjit)सूर्य की किरणों के सामान
किशन (Kishan)हिन्दू भगवान कृष्ण का एक और नाम
किशोर (Kishor)किशोर नाम का अर्थ सूर्य है
किश्वर (Kishwar)एक देश
कोविद (Koviddh)एक बुद्धिमान व्यक्ति
कर्मेंद्र (Karmendra)देव कर्म
कृष (Krish)ये एक धार्मिक नाम है जो हिन्दू भगवन कृष्ण का है
कृष्य (Krishay)श्री कृष्ण का एक नाम
कृष्णदीप (Krishdeep)हिन्दू भगवान कृष्ण की रोशनी
कुबेर (Kuber)कुबेर धन के राजा को कहते है
कुलबीर (Kulbir)परिवार का नायक (हीरो)
कुणाल (Kunal)सुनहरा
कुलदीप (Kuldeep)प्रकाश
कुश (Kush)पवित्र घास
कुशाल (Kushal)घास का एक टुकड़ा
कुषाणू (Kushanu)कुषाणू नाम का मीनिंग है अग्नि
कुंवर (Kunwar)एक राजकुमार
करव (Karv)इसका अर्थ है कुछ अनूठा
क्षितिज (Kshitij)पृथ्वी का बेटा

पढ़े: अपनी राशि कैसे जाने?

Mihtun Rashi Girl Baby Names

Mithun Rashi Girl Namesहिंदी में अर्थ (Name Meaning)
छाया (Chhaya)प्रतिबिंब / छाया
छवी (Chhavi)छवि का अर्थ है चमक
घनिका (Ghanika)एक सुंदर फूल
गथिका (Gathika)एक गीत
गार्गी (Gargi)सोचने की प्रेणना देने वाली
घनप्रिया (Ghanapriya)बादलों का प्रेम
काशवी (Kaashvi)उज्ज्वल और चमकदार
काकोली (Kakoli)एक पक्षी का उपदेश
काव्यांजलि (Kavyanjali)कविता की पेशकश
काजल (Kajal)आँखों पर लगाया जाने वाला
कादम्बी (Kadambi)बदलो का झुंड
काक्षी (Kakshi)सुगन्धित लड़की
कल्पना (Kalpana)कल्पना नाम का अर्थ है छवि या सपना
कल्पिता (Kalpita)आविष्कार करना
कल्पिनी (Kalpini)रात
कल्याणी (Kalyani)कल्याण और भाग्य
काहिनी (Kahini)उत्साह से भरी हुई लड़की
कलनिशा (Kalnisha)दिवाली की संध्या
कामाक्षी (Kamakshi)सुंदर आंखों वाली
काम्या (Kamya)जो दिखने में सुन्दर और सफल हो
कनक (Kanak)मिथुन राशि के नाम कनक का अर्थ है सोना
कामिनी (Kamini)एक सुंदर और स्नेही महिला
कमलिनी (Kamalini)कमल से भरा हुआ तालाब
करिश्मा (Karishma)करिश्मा नाम का अर्थ है चमत्कार
कंगना (Kangana)कंगना नाम का अर्थ कंगन है
कांची (Kanchi)दक्षिण भारत में एक तीर्थ स्थान का नाम
कनीशा (Kanisha)सुंदर
कनुप्रिया (Kanupriya)राधा का दूसरा नाम
करीना (Kareena)शुद्ध और निर्दोष
कर्णिका (Karnika)कमल का दिल
करुणा (Karunya)एक दयालु और परोपकारी इंसान
कार्तिकी (Kartiki)दिव्य प्रकाश
कशिश (Kashish)कशिश नाम का मीनिंग है सुंदर और प्यारा इंसान
काशिका (Kashika)उज्ज्वल और प्रतिभाशाली
कस्तूरी (Kasturi)कस्तूरी की गंध
कावेरी (Kaveri)दक्षिणी भारत की एक नदी का नाम कावेरी है
कविनया (Kavinaya)एक खूबसूरत औरत
कविश्री (Kavishri)देवी लक्ष्मी के अनेक नामो में से एक नाम
कविता (Kavita)कविता
काव्या (Kavya)काव्य नाम का अर्थ है गति में कविता (poetry in motion)
कायरा (Kayra)सुबह का तारा
केतकी (Ketki)केतकी नाम का एक एक क्रीम रंग का फूल है
कार्तिशा (Kartisha)दिसंबर महीने में खिलने वाला फूल
ख़ुशी (Khushi)खुश और हंसमुख
कियारा (Kiara)काले बालों वाली
कियाना (Kiana)चंद्रमा
किमी (Kimi)एक सुंदर कहानी
किरण (Kiran)ये नाम प्रकाश की किरणों को संबोधित करता है।
कीर्ति (Kirati)कीर्ति का अर्थ है जो जो पहाड़ों में रहता है
कीटू (Kitu)ऐसी महिला जो गाती हो।
कोमल (Komal)नरम नाजुक और सुंदर
कोशी (Koshi)कोशी एक नदी का नाम है जो हिमालय में बहती है।
कृपा (Kripa)करुणा और दया
कृषिका (Krishika) मिथुन राशि के नाम कृषिका का अर्थ है समृद्धि
कृषिता (Krishitha)प्रकृति और समृद्धि का प्रतीक
क्रिशला (Krisla)ये नाम हिन्दू भगवान कृष्ण की बहन सुभद्रा से लिया गया है
किमाया (Kimaya)चमत्कार

अन्य राशियों पर नाम:

मेष राशिमीन राशिकर्क राशि
सिंह राशिकन्या राशितुला राशि
धनु राशिमकर राशिकुंभ राशि
वृश्चिक राशिवृषभ राशि

दोस्तों हमें उम्मीद है उपर दी गयी Mithun Rashi Names for Boys Girls? से आपको अपने बच्चे का नाम मिल गया होगा। अगर आप मिथुन राशी के नाम और नाम चाहते है या किसी नाम के अर्थ जानने से संबधित कोई सवाल है तो उसे कमेंट्स में लिखकर पूछ सकते है।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment