किसी भी बैंक में खाता खुलवाने से पहले अपने दिमाग में ये क्लियर होना जरुरी हैं की हमें कौन सा अकाउंट खुलवाना हैं। अपनी जरूरतों के अनुसार किस तरह का Bank Account बेहतर होगा। आमतौर पर 2 तरह के अकाउंट बैंक में खुलवाये जाते हैं। पहला है सेविंग अकाउंट और दूसरा चालू खाता (Current Account). इन दोनों तरह के बैंक खातो के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। आज हम आपको Saving और Current Bank Account में कुछ ऐसे अंतर बताएँगे जिससे आपको कौन सा खाता खुलवाना हैं वो निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
यदि कोई व्यक्ति नौकरी, छोटा व्यवसाय या दूसरा कोई काम करता हैं जिससे होने वाली कमाई से कुछ पैसे बचाकर उन्हें सेव करना चाहता हैं और उस सेविंग पर भी कुछ फायदा ब्याज के रूप में चाहता हैं तो उसके लिए सेविंग अकाउंट बेस्ट होता हैं।
अगर कोई संस्थान या व्यक्ति कोई ऐसा अकाउंट खुलवाना चाहता हैं जिसमे उसे अपने अकाउंट में पैसे जमा कराने या किसी और पैसे भेजने की पूरी आजादी मिले, उनके लिए करंट यानी चालू खाता बेहतर विकल्प हैं। करंट अकाउंट ज्यादातर बिजनेसमैन, सरकारी संस्थान या कंपनिया खुलवाती हैं।
Table of Contents
Saving और Current Account में अंतर
बचत खाता क्या हैं? Saving Account in Hindi
हर कोई चाहता हैं वो अपने मेहनत की कमाई से कुछ न कुछ बचा सके जो भविष्य में जरुरत के समय काम आ सके। ऐसे में सबस पहला कदम जो लेना होता हैं वो हैं बैंक में जाकर सेविंग अकाउंट खुलवाए। Saving Account में आप अपने सेविंग कोई कभी भी जमा करा सकते हैं। और जब चाहे उस जमा राशि में से पैसे निकलवा सकते हैं।
किसी भी समय पैसे निकलवाने, किसी को पैसे भेजने और अपने रोजमर्रा के बिलों का भुगतान करना बचत खाते से आसानी से किया जा सकता हैं। सेविंग खाते के साथ आपको एटीएम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इन्टरनेट बैंकिंग जैसे सुविधाए भी मिल जाते हैं जो पैसे के लेन देन को आसान बना देती हैं। क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपको Reward Points, Cashback और अच्छे Discount भी मिल जाते हैं।
बचत खाते में आपकी सेविंग सुरक्षित तो रहती ही हैं उसके साथ में आपको ब्याज भी अच्छा मिल जाता हैं। प्राइवेट या सरकारी बैंक में आपकी सेविंग पर 3 से 6% तक का ब्याज मिल जाता हैं जो ज्यादा तो नहीं हैं पर बिना रिस्क के इतना ब्याज देने के ज्यादा विकल्प नहीं हैं। इसके अलावा FD या फिक्स डिपाजिट पर भी आपको बिना किसी जोखिम के अच्छा ख़ासा इंटरेस्ट मिल जाता हैं। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे दिया लेख पढ़े।
चालू खाता क्या हैं? Current Account in Hindi
करंट खाता भी एक तरह का बैंक अकाउंट हैं जिसमे आप पैसा जमा कराने और किसी को पैसे भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। करंट अकाउंट खासकर उनके लिए हैं जिनको बार बार पैसे भेजने या मंगवाने होते हैं। जो चाहते हैं उनके अकाउंट में कोई transactions limit ना हो। सेविंग अकाउंट के मुकाबले इस तरह के खाते में आपको अधिक minimum balance बनके रखना होता हैं।
Current Account में बिना किसी अतिरक्त शुल्क के Unlimited transactions करने की सुविधा तो मिलते हैं पर इसमें आपको अपनी सेविंग पर कोई ब्याज नहीं मिलता।
बचत और चालू खाते में फर्क : Saving vs Current Account
इन दोनों तरह के खातो में कुछ फर्क और भी हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार से आप जान सकते हैं।
- सेविंग अकाउंट उन लोगो के लिए हैं जिन्हें अपनी बचत खाते में जमा करवानी होती हैं ताकि future में आवश्यकता के समय में निकलवा सके। करंट अकाउंट उनके लिए हैं जिन्हें वर्तमान में रोजाना लेने देन की आवश्कयता पड़ती हैं।
- बचत खाते में दैनिक और मासिक अवधि में लेने देन की एक लिमिट होती हैं। उस लिमिट से अधिक लेन देन (transactions) करने पर बैंक कुछ शुल्क आपसे लेता हैं। ऐसे कोई लेन देन लिमिट चालू खाते पर नहीं होती। आप उसमे जितना बार चाहे unlimited transactions कर सकते हैं।
- करंट अकाउंट में आपको जमा राशी पर कोई ब्याज नहीं मिलता वही सेविंग खाने में आपको 3-6% सालाना की दर से ब्याज मिलता रहता हैं।
- Saving Account आम लोगो के लिए बना हैं जिन्हें ज्यादा बैंक का काम नहीं होता। महीने में या एक अन्तराल पर पैसे जमा करवा दिए या निकलवा लिए। Current Account में आपको रोजाना या बार बार लेने देन की छुट मिल जाती हैं।
- खाताधारक को सेविंग खाता खुलवाने पर एक पासबुक दी जाती हैं जिसमे आपके जमा किये पैसे (Credit) और निकाले गए पैसे (Debits) तारीख के साथ अपडेट होते हैं। चालू खाते में ऐसे कोई पासबुक बक द्वारा दी नहीं जाती।
- बैंक द्वारा ओवरड्राफ्ट की सुविधा केवल करंट खाते पर मिलती हैं सेविंग में ये सुविधा उपलब्ध नहीं होती।
- सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए शुरुआत में आपको ज्यादा पैसो की जरुरत नहीं होती। हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा की गयी योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस खाते भी खुले हैं। करंट अकाउंट में आपको ज्यादा धनराशी के साथ खाता खोलना पड़ता हैं।
- बचत कहते खाते वाले अपने अकाउंट से अधिकतम उतने पैसे ही निकलवा सकते हैं जितने उनके खाते में हैं। चालू खाते में जिन पैसे हैं उनसे अधिक भी बैंक से पैसे ले सकते हैं। बाद में जब आप पैसे जमा करवायेंगे वो पैसे ब्याज के साथ बैंक काट लेगा।
दोस्तों आज हमने जान लिया की सेविंग और करंट अकाउंट में कौन से अंतर होते हैं। अब ये निर्णय आपको लेना है की आपको कौन सा अकाउंट खुलवाना हैं। Saving या Current Account से जुड़े अपने सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।