आमिर हो या गरीब अपनी कमाई से कुछ न कुछ बचाकर सेविंग जरुर करता हैं। उस बचत की गयी राशी को सुरक्षित रखने के लिए बैंक सबसे अच्छा विकल्प हैं जहा पैसे सुरक्षित तो रहती ही हैं उसके साथ में Bank से हमें उस पैसे का ब्याज (Interest) भी मिलता हैं। बैंक में हम अपने पैसे जमा करा सकते हैं और जरुरत पड़ने पर जब चाहे पैसे निकलवा सकते हैं। इसके लिए पहले वहा अपना खाता खोलना पड़ता हैं। बैंक में मुख्यत 2 प्रकार के अकाउंट खुलते हैं। Saving और Current Bank Account. आज के इस लेख में हम आपको सेविंग अकाउंट के बारे में बताएँगे। सेविंग अकाउंट क्या हैं (What is Saving account in Hindi)? बचत खाता बैंक में कैसे खुलवाए और इसके फायदे।
बैंक में खाता होने पर अपने बचत के साथ खर्च का भी हिसाब किताब रखा जा सकता हैं। प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के बेंको में saving account खुलवाया जा सकता हैं। अकाउंट खुलने के बाद हमें Debit Card, Checkbook और Internet Banking जैसे सुविधा भी मिल जाती हैं। जिनका इस्तेमाल हम online या offline shopping के अलावा पैसो के लेन देन के लिए कर सकते हैं।
Table of Contents
सेविंग अकाउंट की विशेषताएं : Saving Account Features in Hindi
1. Account Open के लिए कितने पैसे चाहिए
प्राइवेट और सरकारी सभी बैंको में सेविंग खाता खोलने के कुछ पैसे लगते हैं जो 100 रूपये से 10000 रूपए तक हो सकते हैं। ये पैसे उस बैंक के न्यूनतम सेविंग अकाउंट लिमिट के बराबर होते हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बिना कोई पैसा दिए भी लाखो लोगो ने इस साल अकाउंट खुलवाए। इस योजना से उन लोगो को बहुत फायदा हुआ जिनके पास अकाउंट खुलवाने के लिए पैसे नहीं थे।
2. एक या एक से ज्यादा लोगो का खाता
बैंक में अकाउंट एक या एक से ज्यादा लोगो के नाम खुल सकता हैं। जब एक से अधिक लोग कोई एक सेविंग खाता खुलवाते हैं उसे Joint Saving Account कहते हैं। जॉइंट्स अकाउंट में चेक से पैसे निकलवाने के लिए किसी एक के साइन से भी काम चल जाता हैं।
3. Minimum Balance
सेविंग बैंक अकाउंट के लिए एक minimum balance limit होती हैं जो बैंक निर्धारित करता हैं। ये लिमिट हर बैंक के लिए अलग हो सकती हैं। जिसका मतलब हैं हमें उतने पैसे अपने अकाउंट में कम से कम रखने होते हैं। अगर अकाउंट बैलेंस उस लिमिट से कम होता हैं तो बैंक उसके लिए कुछ चार्ज लगाता हैं। उदहारण के लिए मेरे State Bank of India (SBI) और ICICI Bank में सेविंग अकाउंट हैं। SBI बैंक में ये लिमिट 1000 रुपए है और ICICI बैंक में 10000 रुपए न्यूनतम बैलेंस लिमिट हैं।
4. ब्याज दर (Interest Rate)
अपने Saving Account में हमारा जितना पैसा जमा होता हैं उस पर बैंक से हमें ब्याज भी मिलता हैं। 3% से लेकर 7% सालाना तक ब्याज दर होती हैं जो हर बैंक के लिए अलग हो सकती हैं। जो महीने के अनुसार होती हैं और account में हर 3 महीने में आ जाती हैं। सेविंग अकाउंट में ब्याज दरे ज्यादा नहीं होती इसलिए इसे इन्वेस्टमेंट के हिसाब से नहीं देखा जा सकता।
5. एटीएम डेबिट कार्ड
बैंक में saving account खुलवाने के बाद हमें बैंक से डेबिट कार्ड मिल जाता हैं जिसके इस्तेमाल से हम किसी भी समत एटीएम से पैसे निकलवा सकते हैं। दिन में 24 घंटे एटीएम का इस्तेमाल किया सकता हैं। इसके अलावा Online Transaction के लिए भी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
6. Transaction Limit
अपने अकाउंट में पैसे जमा करवाने, निकलवाने या किसी को पैसे भेजने को Transaction कहते हैं। कुछ बैंक में Transaction limit होती हैं जिससे दिन में या महीने में limited Transaction ही कर सकते हैं। ऐसे लिमिट Debit / ATM cards पर भी होती हैं। बैंक ने जो लिमिट बनायीं हैं उससे ज्यादा बार अगर आप अपने डेबिट कार्ड के द्वारा ATM से पैसे निकलवाते हैं तो उस पर चार्ज लग जाता हैं।
सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाए : Open Saving Account
Saving account खुलवाने के लिए सबसे पहले तो हमें उस बैंक का चुनाव करना हैं जिसमे हमें खाता खुलवाना हैं। भारत में SBI, PNB, Bank of Baroda जैसे सरकारी बैंक के अलावा ICICI, HDFC, Axis जैसे Private Bank भी हमें सेविंग अकाउंट की सुविधा देते हैं। किसी भी बैंक में हम अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अपने लिए सही बैंक का चुनाव करते समय Minimum balance limit, Interest rates और Transaction limit जैसे जानकरी जरुरी ले।
Saving Account Open करने के लिए जरुरी Documents
- पहचान का सबूत : जिसके लिए Aadhaar Card, Voter ID Card या Driving Licence
- पते का सबूत : Aadhaar Card, Electricity Bill या Ration Card
- 2 Passport size फोटो
- Pan Card या Form 16 भरे
बैंक का चुनाव करने और जरुरी कागजात के साथ उस बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाए। वहा जाने के बाद अकाउंट खोलने से संबधित पूरी जानकारी ले।इसके बाद Saving Account Opening Form लेकर उसे सावधानी से भरे। उसमे आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल id जैसे जानकरी भरनी होगी। अगर आपको डेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, चेकबुक लेनी हैं तो वो भी आपको इस फॉर्म में डालना होगा। फॉर्म पूरा भरने के साथ जरुरी सभी डाक्यूमेंट्स भी बैंक में जमा करदे। अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कुछ पैसे भी जमा कराने पड़ सकते हैं। ये पैसे आपके अकाउंट में ही जमा होंगे।
Saving Account Open करने के लिए आप Online Apply भी कर सकते हैं। जिस बैंक में अकाउंट खोलना हैं उसकी official website पर जाकर पहले अपना अकाउंट बनाए और फिर वहा से नए अकाउंट के लिए अप्लाई करे।
ICICI, HDFC जैसे प्राइवेट बैंक आपके घर आकर भी अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बस आपको उन्हें फ़ोन करने अकाउंट खुलवाने की request करनी हैं और वो आपके घर आकर ही आपके सभी जरुरी कागजात लेकर अकाउंट खोलने में मदद कर देते हैं।
Saving Bank Account के फायदे
- अकाउंट खुलवाने के सबसे बड़ा फायदा होता हैं आपके पैसे वहा सुरक्षित रहते हैं। बैंक फेल होने के बाद भी आपके 1 लाख तक की राशि का बीमा होता हैं जो RBI द्वारा होता हैं।
- सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करवाने से आपको उस पैसे पर ब्याज भी मिलता हैं।
- बचत खाते के साथ हमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसे आधुनिक सुविधा भी मिलते हैं। इनके उपयोग हमारे लेन देन से संबधित कामो को आसान बना देती हैं।
- अकाउंट खुलने के बाद आप बैंक से लोन लेने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। घर, वाहन या खेती की जमीन पर लोन पर ले सकते हैं।
आज की ये बैंकिंग पोस्ट सेविंग बैंक क्या हैं बचत खता कैसे खुलवाए : Saving Account in Hindi? अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।