भारत में नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को काफी बढ़ावा मिला था जिसके बाद से ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ता जा रहा है। Phonepe एक ऐसी ही UPI Based App है जिसका उपयोग ऑनलाइन पैसे भेजने के साथ में मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज जैसे कई सेवाओं की ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए किया जाता है। फोनपे की खासियत ये है की ये 24/7 सेवा है। इसका उपयोग किसी भी दिन किसी भी समय कर सकते है। आज हम आपको PhonePe Account क्या है, Money Transfer, Recharge, Bill Payment, Transection Limit और Online Payment से जुडी पूरी जानकारी आपको देंगे।
इस समय Phonepe के अलावा कई और UPI Payment App उपलब्ध है जिसमे से Paytm, Google Pay, BHIM App के बारे में आप सब ने जरुर सुना होगा। इन सभी एप्लीकेशन का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए किया जाता है। पेटीएम के बाद फोनपे दूसरी सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली यूपीआई एप्प है।
इस एप्लीकेशन से जुड़े कई आम सवाल पूछे जाते है की Phonepe कैसे Use करे, कितने पैसे तक भेज सकते है (लेनदेन सीमा), पैसे कैसे कमाए, फोनपे अकाउंट कैसे बनाये इत्यादि। ये पोस्ट में हम ऐसे सभी सवालो के जवाब आपको देंगे, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े।
Table of Contents
PhonePe क्या है?
इंडिया की जानी मानी ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म Flipkart ने PhonePe को 2015 लॉन्च किया था। PhonePe एक Online Payment Mobile App है जिससे आप सीधा अपने Bank Account से किसी को भी Fund Transfer और कई तरह के अन्य पेमेंट कर सकते है। ये App भारत की सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद एप्प में से एक है। इसलिए आप अब बिना किसी डर के घर बैठे किसी को भी पैसे ऑनलाइन भेज सकते है।
Phonepe UPI पर आधारित mobile App है। UPI यानी Unified Payments Interface, एक ऐसा ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जो आपको विभिन्न बैंक अकाउंट से किसी भी अकाउंट में पैसे भेजने की आजादी ऑनलाइन देता है।
इस एप्लीकेशन का एक फायदा ये है की कई और ऐसी Apps की तरह पेमेंट करने के लिए पहले Wallet में पैसे Add नहीं करने होते। आप अपने फोन पर सीधा अपने बैंक अकाउंट से कोई भी पेमेंट कर सकते है।
Phonepe से जब आप Online Shopping करते है तो Payment के बाद Cashback भी मिल सकता है। Mobile Recharge या किसी और भुगतान के बाद कैशबैक मिलेगा या नहीं, या कितना cashback मिलेगा? ये उस समय चल रहे Phonepe Offer पर निर्भर करता है। इंटरनेट पर आपको कई ऐसे वेबसाइट मिल जाएगी जहां पर Discount Coupen/Promo Code आपको मिल जाएंगे।
PhonePe कैसे चलाए/ इस्तेमाल कैसे करे
दोस्तों जो लोग Digital Payment के बारे में ज्यादा नहीं जानते या जिन्हें फोनपे के बारे में ज्यादा नहीं पता, उनका एक आम सवाल होता है। वो सवाल है Phone कैसे चलाते है? तो इस मोबाइल एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आपको सबसे पहले Phonepe App को अपने Smartphone में install करना है। उसके बाद आपको अपना Bank Account फोनपे पर Link/Add करना है। इसके बाद आप बड़ी आसानी से पैसो का लेनदेन ऑनलाइन कर पाएंगे।
Phonepe App Download, Bank Account Add करने और Money Transfer की पूरी प्रक्रिया हम आपको आगे सरल भाषा में बताएँगे। बस आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है।
PhonePe App Download और Account कैसे बनाए
- फ़ोनेपे यूपीआई एप्प डाउनलोड करने के लिए अपने फोन में इस लिंक पर जाए। आपके सामने Google Play Store पर PhonePe App Download पेज खुल जाएगा।
- इस पेज बार दाई और दिए Install बटन पर क्लिक करते ही App Download होना शुरू हो जाएगी।
- Mobile में App डाउनलोड होने के बाद Phonepe App को खोले।
- पहली बार जब आप App Open करते है तो आपसे अपना मोबाइल नंबर माँगा जाएगा। नंबर भरने के बाद आपके फ़ोन पर OTP आएगा। जिसके बाद OTP डालने पर आपका Number verify हो जाएगा।
- ध्यान रहे आपको अपना Mobile Number वही डालना है जो आपके Bank Account में Registered हो।
- App में उपर बाई और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने पर आप अपना Account Detail Add और Edit कर सकते है। ये आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।
- यहां पर आप अपना Name, Email ID और Password Add या Edit कर सकते है।
मुबारक हो अब आपका PhonePe Account Create हो चुका है। Fund Transfer या किसी और तरह की Payment करने के लिए आपको पहले Phonepe पर अपना Bank Account Link करना होगा। बैंक अकाउंट ऐड करने की पूरी प्रक्रिया आप नीचे देख सकते है।
अपने PhonePe पर Bank Account Add कैसे करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Phonepe App Open करे।
- अगर आप पहली बार अपना बैंक खता लिंक कर रहे है तो App खोलते ही आपके सामने Add bank Account का विकल्प दिखाई दे जाएगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने Bank List आ जाएगी, जिसमे सभी बैंको के नाम दिखाई देंगे।
- SBI, HDFC, ICICI, Axis, PNB या जिस Bank Account को आप Link करना चाहते है, लिस्ट में से उस बैंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद Phonepe पर आपके बैंक खाते के जुड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस दौरान आपके मोबाइल से sms भी भेजा जाएगा।
- Bank Account Add होने के बाद आपके सामने आपकी बैंक डिटेल दिखाई देगी।
- इसके बाद आपको UPI PIN Set करने के विकल्प दिखाई देगा। UPI Pin बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना PIN (Password) सेट कर देना है।
- अब आपसे आपके उस अकाउंट के Debit/ATM Card की डिटेल मांगी जाएगी, जिसे भरते ही Bank Account Add हो जाएगा इसके बाद अपने उस अकाउंट से कोई भी UPI Transection कर सकेंगे।
फ़ोनेपे से पैसे कैसे भेजे (Money Transfer)
- अपने मोबाइल में Phonepe Open करे।
- App में सबसे पहले ही आपको Transfer Money का आप्शन मिल जाएगा।
- Transfer Money के नीचे आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे।
- To Contact, To Account, To Self और Balance Check.
- अगर आपको किसी दूसरे Phonepe User को ऑनलाइन पैसे भेजने है तो आप To Contact में सीधा उसका Mobile Number भरके पैसे भेज सकते है।
- इसके लिए आपको To Contact में जाकर उसका मोबाइल नंबर भरना है और उसके बाद Amount (जितने पैसे भेजने है) भरके Send पर क्लिक कर देना है।
- Send पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका UPI PIN माँगा जाएगा, जिसके भरते ही पैसे आपके खाते से अगले के खाते में चले जाएंगे।
- अगर आपको किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे भेजने है जो Phonepe पर नहीं है तो ऐसे में आप To Account में जाकर उसका Name, Account Number, IFSC Code भरके सीधा उसके अकाउंट में Money Transfer कर सकते है।
Recharge और Bill Pay, Phonepe से कैसे करे
- आप फोनपे से अपने Mobile, DTH और FasTag Recharge के साथ में Electricity, Water, Broadband, Gas और Credit Card Bill का भुगतान भी कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपनी PhonePe App को शुरू करना है।
- Recharge & Pay Bills विकल्प के नीचे वो ऑप्शन चुनना है जिसका भुगतान आप करना चाहते है।
- इसके बाद आपको उस बिल या रिचार्ज से जुडी अपनी डिटेल भरनी है। उदाहरण के लिए मोबाइल रिचार्ज करना है तो अपना ऑपरेटर, मोबाइल नंबर और प्लान का चुनाव करना है। अगर बिजली का बिल भरना है तो अपना Account Number वहां भरना होगा।
- Detail भरना के बाद आपको UPI Transection की आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है जिसमे अंत में आपसे UPI PIN माँगा जाएगा, जिसे भरते ही Payment Successful हो जाएगी।
QR Code Scan करके PhonePe से Payment कैसे करे
दोस्तों आपने देखा होगा आजकल छोटे किरयाना स्टोर, पेट्रोल पंप, शौपिंग मॉल या मेडिकल पर भी आपको UPI Payment का विकल्प मिल जाता है। ऐसे जगह पर पेमेंट करने के लिए वो QR Code का इस्तेमाल करते है। आप अपनी PhonePe App से उस QR Code को Scan करके भुगतान कर सकते है। पैसा सीधा आपके बैंक खाते से उस दुकानदार के खाते में चला जाएगा।
- QR Code Scan से Payment करने का तरीका बहुत आसान होता है। आपको पेमेंट के लिए Mobile Number या Bank Account Detail की आवश्यकता नहीं होती।
- आपको अपनी PhonePe App को Open करना है।
- App में उपर दाई तरफ QR Code आइकॉन पर क्लिक करते ही, आपके Mobile का Camera चालु हो जाएगा।
- जिसको भी आपको Payment करनी है उसका QR Code आपको अपने कैमरे के सामने लाना है।
- जैसे ही उसका QR Code आपके कैमरे के सामने आएगा वो Scan हो जाएगा। इसके बाद आपको वो राशि भरनी है, जितनी आपको उसको देनी है।
- राशि भरने के बाद आपसे UPI PIN Password मांगा जाएगा, जिसके भरने पर आपको Payment उस Merchant के Account में पहुच जाएगी।
PhonePe से संबधित आम सवाल (Faqs)
फ़ोनपे से अधिकतम कितना लेनदेन कर सकते है?
इस UPI APP से आप एक दिन में 1 लाख तक का Transection कर सकते है। Daily आप Person to Person, Maximum 10 Transection ही कर सकते है। ध्यान रहे ये लिमिट उन लोगो के लिए है जिन्होंने अपना PhonePe KYC करवा लिया है।
क्या PhonePe से Money Transfer या कोई Bill Pay करने में Extra Charge लगता है?
जी नहीं, फोनपे इस समय अपने यूजर से किसी भी तरह के यूपीआई भुगतान पर कोई चार्ज नहीं लेता। आप बिना कोई एक्स्ट्रा पैसा दिए किसी को भी पैसे भेज या मंगवा सकते है।
PhonePe से अपना Bank Account Balance चेक कैसे करे
जी हां, आप फ़ोनपे एप्प से अपने बैंक खात्ते का बैलेंस चेक कर सकते है। कहते में बकाया राशि देखने के लिए एप्प खोले और उसमे Bank Balance विकल्प पर क्लिक करे। इसके बाद अपने खाते पर क्लिक करे और यूपीआई पिन भरते ही आपके सामने खाते का बैलेंस आ जाएगा।
दोस्तों हमे उम्मीद है अब आप जान गए होंगे की PhonePe kya hain : फ़ोनपे कैसे चलाए? अगर आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने साथियो के साथ में शेयर जरुर करे।