News Reporter और Anchor कैसे बने: योग्यता, कोर्स, फीस पूरी जानकारी

क्या कभी किसी टीवी न्यूज़ चैनल पर अपने पसंदीदा News Reporter या TV Anchor को देखते हुए आप प्रेरित हुए हैं? या कभी शीशे के सामने रिपोर्टर के जैसे न्यूज़ पढने की कौशिश की हैं? अगर हां तो आपके मन में भी न्यूज़ रिपोर्टर या टीवी एंकर बनने के बारे में ख्याल जरुर आया होगा। अगर आप भी ऐसे ही लोगो में से हैं तो हम आपको बताएँगे आप पत्रकार (Journalism) कैसे बन सकते हैं : How to become News Reporter in Hindi.

आज के समय में मीडिया का महत्व काफी बढ़ गया हैं। नए नए न्यूज़ चैनल आ रहे हैं जिससे इस फील्ड में कैरिएर बनाने के लिए नौजवानों में काफी उत्साह बढ़ रहा हैं। न्यूज़ चैनल में रिपोर्टिंग और एंकरिंग के अलावा भी कई ऐसे विभाग हैं जहा पर आप जॉब पा सकते हैं।

आज के समय में नौकरी पाने के लिए हर विभाग में बहुत अधिक प्रतिसपर्धा हैं। इसलिए आजकल नौजवान सरकारी नौकरी के अलावा भी अलग-अलग विभाग में नौकरी पाने की कौशिश करते रहते हैं।

न्यूज़ रिपोर्टर और टीवी एंकर बनने की जॉब को भी अब एक अच्छे करियर विकल्प के रूप में लिया जा सकता हैं। जिसमे आपको एक अच्छी सैलरी के साथ नाम भी मिलता हैं।

जो लोग देश की सेवा करना चाहते हैं और समाज की बुराइयों को दूर करने की दिशा में काम करना चाहते हैं उनके लिए न्यूज़ विभाग में काम करना बेहतर विकल्पों में से एक हैं।

पत्रकार क्या होता हैं : Reporter/Anchor कैसे बने

News Reporter Anchor कैसे बने

एक पत्रकार का काम होता हैं देश के मौजूदा हालात और आस पास की घटनाओ के बारे में देश की जनता को अवगत कराना। TV News Channel, Newspaper, Radio ऐसे माध्यम हैं जिन पर एक न्यूज़ रिपोर्टर या एंकर खबरों को प्रसारित करता हैं। किसी भी न्यूज़ चैनल या अख़बार के लिए पत्रकार सबसे महत्वपूर्ण होता हैं।

न्यूज़ रिपोर्टर एक प्रतिष्ठित पेशे होने के साथ में इसे एक चुनौतीपूर्ण कैरियर विकल्प के रूप में देखा जाता हैं। किसी भी देश के विकास में जर्नलिज्म एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। न्यूज़ रिपोर्टर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न मुद्दों के बारे में देश के लोगो को सही जानकारी देना और उन्हें शिक्षित करना होता हैं।

पत्रकार निर्भीकता से देश में घट रहे अपराध जैसे की चोरी, लूटपाट और घोटाले जैसी घटनाओ को कवर करके उन्हें लोगो तक पहुचाने का काम करता हैं। इसके अलावा सरकार की गलत नीतियों को लेकर सरकार से सवाल पूछने का काम भी रिपोर्टर और एंकर द्वारा किया जाता हैं।

आज के समय को मीडिया का महत्व काफी बढ़ता जा रहा हैं। जिससे मीडिया में अलग अलग विभाग के लिए अलग न्यूज़ रिपोर्टर और एंकर होते हैं। Aaj Tak, Zee News, NDTV India, ABP News, Times Now, India Today, Republic India कुछ पोपुलर भारतीय न्यूज़ चैनल हैं। जहा Finance, Politics और Crime जैसे विभागों के लिए स्पेशलिस्ट रिपोर्टर और एंकर होते हैं।

पत्रकार बनने के लिए योग्यता और व्यक्तिगत गुण

एक अच्छा News Anchor या Reporter बनने के लिए कुछ जरुरी स्किल और योग्यता होनी जरुरी हैं। न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए Education Qualifications के अलावा भी आपके अंदर कुछ व्यक्तिगत कौशल होने चाहिए, जिनके बारे में नीचे हमने विस्तार से बताया हैं।

1. एक टीवी न्यूज़ रिपोर्टर या एंकर बनने के लिए समसे महतवपूर्ण स्किल जो आपके अंदर होना चाहिए वो हैं कैमरे के सामने सहजता। जब आप समाचार का प्रसारण कर रहे होते हैं या फिर रिपोर्टिंग कर रहे होते हैं तो कैमरे के सामने आपको सहज दिखना होता हैं।जन्म से हर कोई कैमरा फ्रेंडली नहीं होता, पर समय के साथ कुछ प्रयासों से आप ये सहजता लाना सीख सकते हैं।

2. एक पत्रकार बनने के लिए आपकी Communication Skill अच्छी होनी जरुरी हैं। रिपोर्टर का काम होता हैं लोगो को न्यूज़ बताना जिसके लिए आपमें लोगो से जुड़ने की कला होनी चाहिए। सरल भाषा में समचार दिखाना ताकि लोग उसे आसानी से समझ सके।

3. News Reporter का निडर और साहसी होना बहुत जरुरी हैं। आपके अंदर किसी से भी सवाल पूछने की हिम्मत होनी चाहिए।

4. किसी भी न्यूज़ चैनल में रिपोर्टर बनने के लिए आपका सामान्य ज्ञान अच्छा होना जरुरी हैं। दुनिया भर की आम खबरों का ज्ञान होना चाहिए और उन खबरों का इतिहास से क्या कनेक्शन हैं उसका भी ज्ञान आपको रहना चाहिए।

5. आपको इंग्लिश अच्छी होनी भी जरुरी होती हैं। मीडिया रिपोर्टर की जॉब में आपको बहुत से लोगो से बात करनी होती हैं जिनमे से ऐसे भी लोग होते हैं जो इंग्लिश की ही समझ रखते हैं। इसलिए आपको हिंदी के साथ इंग्लिश बोलना और समझना भी सीखना होगा।

Educational Qualification

एक टीवी न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए? ये सवाल बहुत से लोगो का रहता हैं। Journalism में आप कई तरह के डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं जिन्हें करने के लिए आपका 12th पास होना जरुरी होता हैं।

12th आपने किस Subject से की थी वो महत्व नहीं रखता। Art, Science या Commerce किसी भी Stream के छात्र Reporter बनने के लिए किये जाने वाले कोर्स कर सकते हैं। जो Student अपनी Graduation की पढाई पूरी कर चुके हैं उनके लिए भी स्नातक लेवल के कोर्स हैं।

News Reporter Anchor बनने के लिए Course

न्यूज़ चैनल में नौकरी पाने के लिए आपके पास कोई न कोई Journalism में Diploma या  Degree होनी चाहिए। न्यूज़ एंकर या रिपोर्टर बनने के लिए कई तरह के कोर्स हैं जिनकी लिए आपको 12th या Graduation पूरी होनी चाहिए।

1. बैचलर ऑफ़ आर्ट इन जर्नलिज्म : पत्रकार बनने के लिए किये जाने वाले इस कोर्स को 12th के बाद किया जा सकता हैं। Bachelor Of Arts Course में करने के लिए आपके 12th में 50% अंक होने जरुरी होते है। इसे पत्रकारिता का बेसिक कोर्स माना जाता हैं जिसमे पत्रकारिता से जुडी बेसिक शिक्षा दी जाती हैं। इस कोर्स को पूरा करने में 3 साल का समय लगता हैं।

2. बैचलर ऑफ़ साइंस इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया : इस Journalism Course में छात्रो को Technical ज्ञान दिया जाता हैं। इस डिग्री कोर्स को करने के लिए भी आपकी 12th होने जरुरी होती हैं। Video Editing, Grpahics, Animations और Multimedia से जुडी शिक्षा लेते हैं। इस कोर्स को करने का बाद आप News Channels में अच्छी Salary वाली Job पा सकते हैं।

3. बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन : ये एक पत्रकार बनने के लिए किये जाने वाले पोपुलर कोर्स हैं। जिसमे बेसिक के साथ में एडवांस लेवल की शिक्षा दी जाती हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको न्यूज़ चैनल्स और अखबारों में में News Editor और Anchor जैसे हाई लेवल की जॉब मिल सकती हैं। इस कोर्स की क्वालिफिकेशन भी 12th क्लास में 50% अंको से पास होना हैं।

Journalism Course करने के लिए टॉप कॉलेज

  • इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन,  दिल्ली
  • श्री औरोबिन्दो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, पांडिचेरी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड न्यूज़ मीडिया, दिल्ली
  • अनवर जमाल किदवई मास कम्यूनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  • श्री श्री सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज, बेंगलुरु
  • इंडियन अकदमी ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, चेन्नई
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, बेंगलुरु

College Admission Fees

Journalism से जुड़े Courses करने के लिए College Admission Fees की बात की जाए तो वो अलग अलग हो सकती हैं। फीस कितनी होगी ये  निर्भर करता हैं आप किस कॉलेज से कोर्स करना चाहते हैं।

अगर आप Journalism Course किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो फीस 7 हजार से 20 हजार तक हो सकती हैं। पर सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आपको पहले एक Entrence Test देना होगा जिसके रिजल्ट के आधार पर ही आपको एडमिशन मिलेगा।

वही प्राइवेट कॉलेज से आप पत्रकारिता से जुड़े किसी कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो फीस 45 हजार से  1.30 लाख तक जा सकती हैं। कई प्राइवेट कॉलेज में आप बिना कोई Entrence Test दिए, 12th के अंको के प्रतिशत के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं।

दोस्तों हमें उम्मीद हैं एक News Reporter या Anchor कैसे बने? से जुडी सभी जानकारी आपको मिल गयी होगी। अगर आप Journalism से जुड़े कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो अपने सवाल कमेंट्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द उनका जवाब आपको देंगे।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

1 thought on “News Reporter और Anchor कैसे बने: योग्यता, कोर्स, फीस पूरी जानकारी”

Leave a Comment