BSC Full Form in Hindi – बीएससी कैसे करे, सब्जेक्ट, फीस और कैरियर

हम सब ने B.SC के बारे में कभी न कभी जरुर सुना होगा। पर B S C की Full Form क्या है? इस कोर्स में कौन से Subject होते है और बीएससी करने के बाद आगे की पढाई और करियर ऑप्शन के बारे में बहुत से लोगो को नहीं पता। आज हम आपको BSC से जुड़े सभी जरुरी जानकारी आपको देंगे।

दोस्तों स्कूल की पढाई के दौरान बच्चो और उनके अभिवावक के मन ये एक जो कॉमन सवाल जो रहता है कि 12th के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए। BSC भी 12th के बाद किये जाने वाला एक Undergraduate Course है जो  Science and Technology में किया जाता है। इसलिए बीएससी करने के लिए आपकी 12th Science Subjects के साथ होनी जरुरी है।

अगर आप भी उन छात्रो में से है जो B.SC करना चाहते है तो आपके लिए इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी पता होना बहुत जरुरी है। बीएससी करने के लिए योग्यता, फुल फॉर्म, कॉलेज एडमिशन और सब्जेक्ट इत्यादि कुछ ऐसे जानकारी है जो हर बीएससी करने के इच्छुक छात्र को पता होनी चाहिए।

बीएससी क्या है – BSC ka Full Form & Meaning in Hindi

BSC Full Form in Hindi - बीएससी कैसे करे, सब्जेक्ट, फीस कैरियर
BSC Full Form in Hindi

इंडिया में छात्रो को स्कूल में 11th में सब्जेक्ट के अनुसार अपनी फील्ड चुननी होती है। छात्रो को 3 फील्ड में से चुनने के विकल्प मिलते है ये फील्ड है आर्ट, कॉमर्स और साइंस। हमने पिछले आर्टिकल में ये जाना था BA Full Form और BA Course से संबधित सभी जानकारी आपको बताई थी। दोस्तों जिस तरह Art Students के लिए 12th के बाद Undergraduate Course के रूप में BA एक विकल्प होता है। उसी तरह Science Students, 12वी के बाद B.Sc कर सकते है।

BSC एक Undergraduate Degree Course होता है जिसकी कुल अवधि 3 साल होती है। बीएससी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रो की 12th Science Subjects के साथ पास होनी जरुरी है। Art या Commerce Field के छात्र बीएससी नहीं कर सकते। BSC Course के दौरान छात्रो की Theory के साथ में Practical Education पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इसलिए स्टूडेंट्स को B.sc Semester पास करने के लिए Theory के साथ में Practical Exams भी देने होते है।

BSC ka Full Form in Hindi – बीएससी की फुल फॉर्म

किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उसका पूरा नाम, मतलब और फुल फॉर्म जानना बहुत जरुरी होता है। बीएससी फुल फॉर्म और पूरा नाम आप नीचे देख सकते है।

  • B S C Full Form – Bachelor of Science
  • बीएससी फुल फॉर्म हिंदी में – विज्ञानं में स्नातक (बैचलर ऑफ़ साइंस)

B.SC में Physics, Chemistry, Mathematics और Biology मुख्य सब्जेक्ट जिनके बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल शिक्षा दी जाती है। इन मुख्य विषय के अलावा भी दूसरे सब्जेक्ट पढाए जाते है, जिनके बारे में विस्तार से आगे जानेंगे।

जाने – नीट क्या है? Neet Exam की पूरी जानकारी

बीएससी करने के लिए योग्यता – B.SC Qualification in Hindi

  • B.Sc Course के लिए College Admission पाने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12th Pass होना जरुरी है। 12th में 50% से अधिक अंक होना भी अनिवार्य होता है।
  • बीएससी करने के लिए छात्र के पास उच्च माध्यमिक स्तर पर Physics, Chemistry, Biology/Mathematics Subject होने भी जरुरी होते है।
  • बीएससी के लिए योग्यता मानदंड कॉलेज के अनुसार भिन्न हो सकते है। किसी कॉलेज में एडमिशन के लिए 12th में 50% अंक होने ही काफी होते है तो किसी कॉलेज में मेरिट लिस्ट के अनुसार ही एडमिशन मिलता है, तो कुछ कॉलेज में NEST, IISER और IAT जैसे Entrance Exam Clear करने के बाद ही दाखिला मिल पाता है।

Type of B.SC – बीएससी के प्रकार

Bachelor of Science (Full Form of BSC) 2 टाइप से की जा सकती है। पहला B.Sc General और दूसरा B.Sc Honours. इन दोनों ही तरह से बीएससी कोर्स को करने के लिए 12th साइंस स्ट्रीम से पास होनी अनिवार्य है।

B.Sc General और B.Sc Honours में अंतर की बात की जाए तो B.Sc General में Science की Basic Study पर फोकस किया जाता है। इसमें साइंस के सभी सब्जेक्ट की स्टडी की जाती है। B.Sc Honours में छात्रो को theoretical के साथ में practical study पर भी जोर दिया जाता है। बीएससी ऑनर्स में एक विशेष सब्जेक्ट की डिटेल में स्टडी की जाती है।

बीएससी जनरल कोर्स की अवधि 3 साल होती है। बीएससी ऑनर्स कोर्स करने में 3 से 5 साल तक लग सकते है। B.Sc General एक Part Time के साथ में Full Time Course भी है। वही B.Sc Honours एक Full Time Course है।

B.Sc में कितने Subject होते है – बीएससी विशेषज्ञता

  • BSc Chemistry
  • BSc Physics
  • BSc Biology
  • BSc Mathematics
  • BSc Agriculture
  • BSc Botany
  • BSc Environmental Science
  • BSc Physiotherapy
  • BSc Computer Science
  • BSc Anatomy
  • BSc Food Sciences
  • BSc Nursing
  • BSc Anthropology
  • BSc Physical Education
  • BSc Biotechnology
  • BSc Geology
  • BSc Economics
  • BSc Software Engineering
  • BSc Hotel Management
  • BSc Forensic Sciences
  • BSc Forestry
  • BSc Geography
  • BSc Microbiology

बीएससी के बार क्या करे – After BSC Courses & Career

किसी भी कोर्स का चुनाव करने से पहले छात्रो के मन में एक आम सवाल जो रहता है वो है की इस कोर्स के करने के बाद हम आगे क्या स्टडी कर कर सकते है और कोर्स को करने के बाद कैरियर विकल्प क्या है। दोस्तों BSC के बाद अगर आगे की Study की बात की जाए तो आप M.SC कर सकते है जो की एक Post Graduate Degree होती है। BSC के बाद आप IAS, IPS, SDM जैसे बड़े सरकारी पोस्ट के लिए होने वाली UPSC Exam को देने के योग्य भी बन जाते है। आपकी रूचि Teaching में है तो आप BSC के बाद B.ED भी कर सकते है जिसके बाद आप शैक्षणिक संस्थानों में Science Teacher बन सकते है।

B.SC के बाद Government या Private Job की बात की जाए, आपके BSC के Subject के हिसाब से testing laboratories, oil industry, biotechnology industry, pharmaceuticals और healthcare विभाग में Job मिल सकती है। एक अच्छी सैलरी के साथ जॉब पाने के लिए हम आपको BSC के बाद MSC करने की सलाह देंगे।

दोस्तो आज आपने जाना BSC ka Full Form in Hindi – बीएससी कैसे करे, योग्यता, पूरा नाम, सब्जेक्ट और कैरियर विकल्प। हम उम्मीद करते है आपको B.SC से जुडी ये जानकारी फायदेमंद लगी होगी। बीएससी डिग्री कोर्स से अन्य कोई सवाल आप कमेंट्स बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment