फ़िलिस्तीन (गाजा, वेस्ट बैंक) की जनसंख्या – Palestine Population

हम अकसर इजराइल और फिलिस्तीन के विवाद की खबरे देखते रहते है और ये विवाद लम्बे समय से चलता आ रहा है। ऐसे में फ़िलिस्तीन को लेकर लोगो के मन में कुछ आम सवाल रहते है जैसे कि फिलिस्तीन की जनसंख्या कितनी है? फिलिस्तीन की राजधानी और क्षेत्रफल कितना है? फिलिस्तीन को अंग्रेजी में Palestine कहते है और Palestine Gaza Strip, West Bank और East Jerusalem से मिलकर बना है जिसमे कई बड़े शहर है। आज हम पलेस्टाइन (फिलिस्तीन) की कुल आबादी के साथ में इन सभी शहरों की जनसंख्या और क्षेत्रफल, राजधानी, मैप जैसे अहम जानकारी भी आपके साथ शेयर करेंगे।

फ़िलिस्तीन यरूशलेम को अपनी राजधानी होने के दावा करता है हालाँकि इस समय में यरूशलेम इजराइल के अधिकार में हैं और इजराइल ने यरूशलेम को अपने राजधानी घोषित किया हुआ है। इजराइल और फिलिस्तीन दोनों के इस अधिकार को अधिकतर अंतरराष्ट्रीय समुदाय मान्यता नहीं देती है। ये भी एक बड़ा कारण है इन दोनों देशो विवाद होने का।

फ़िलिस्तीन वेस्ट एशिया में स्थित एक स्टेट है जिसकी अधिकतर पॉपुलेशन इस्लाम धर्म के लोगो की है। मुस्लिम के अलावा फिलिस्तीन ईसाई और यहूदी धर्म के लोग भी इस राज्य में काफी संख्या में रहते है। State of Palestine Population, Area, Map, Flag इत्यादि अन्य जानकारी डिटेल में हम नीचे जानेंगे।

Palestine Population Jansankhya kitni hain
Palestine Population

Palestine (West Bank, Gaza) Population – फ़िलिस्तीन की जनसंख्या

फिलिस्तीन राज्य के अंतिम आधिकारिक जनगणना 2021 में हुई थी, फिलिस्तीनी केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (PCBS) के अनुसार 2021 में Palestine की जनसंख्या 52 लाख, 27 हजार थी। अगर आज के समय 2024 में पलेस्टाइन की आबादी के बारे में बात करे तो Worldometer Website के अनुसार 2024 में फिलिस्तीन की कुल जनसंख्या 70 लाख 24 हजार लगभग है। क्योंकि 2024 में कोई ऑफिसियल जनगणना नहीं हुई है तो ये 2024 में वर्तमान जनसँख्या अनुमानित है।

जाने – इज़राइल की जनसंख्या – नक्शा, धर्म, क्षेत्रफल

State of Palestine का Total Land Area (क्षेत्रफल) 6,020 Km2 है जो आबादी के हिसाब से बहुत कम है। फिलिस्तीन का जनसंख्या घनत्व 892 प्रति वर्ग किलोमीटर है जिसका अर्थ है 1 वर्ग किलोमीटर में 892 लोग रहते है। अगर विश्व के औसत जनसँख्या घनत्व की बात की जाए तो वो 25 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। इससे अंदाज़ा लगा सकते है की ये एक घनी आबादी वाला राज्य है।

विश्व में सबसे अधिक जनसँख्या वाले देशो की लिस्ट में फिलिस्तीन 121 नंबर पर आता है और Palestine Population दुनिया की कुल आबादी का केवल 0.07% है। इस राज्य की 82% आबादी शहरी क्षेत्रो में रहती है और यहाँ की औसत आयु केवल 19.6 वर्ष है जो दुनिया के अधिकतर देशो की औसत आयु से काफी कम है।

Religion in Palestine – फिलिस्तीन में धर्म

फिलिस्तीन में अधिकांश आबादी इस्लाम धर्म मानने वालो की है। राज्य की कुल जनसँख्या में 93% मुस्लिम धर्म की है जिसमे ज्यादातर आबादी सुन्नी मुस्लिम की है। सुन्नी मुस्लिम के साथ में अहमदिया मुस्लिम भी अल्पसंख्यक में है। इस्लाम के बाद दूसरी ईसाई धर्म के लोगो के जनसँख्या आती है जो कुल पॉपुलेशन का 6% लगभग है। Muslim और Christians के अलावा Samaritans और Druze जैसे समुदाय भी फिलिस्तीन में रहते है।

फिलिस्तीन के सभी शहरो की जनसंख्या

Palestine में पूर्वी यरूशलेम और गाजा 2 सबसे बड़े शहर होने के साथ में सबसे अधिक आबादी वाले शहर भी है। 2023 में Gaza और East Jerusalem दोनों शहरो की जनसंख्या 4 लाख से अधिक है। फिलिस्तीन के बड़े शहरो की वर्तमान आबादी नीचे हमने टेबल में दी है।

क्रमांकशहर का नामजनसंख्या (2023 अनुमानित)
1.पूर्वी यरूशलेम (East Jerusalem)4 लाख, 29 हजार
2.गाज़ा (Gaza)4 लाख, 10 हजार
3.खान यूनिस (Khan Yunis)1 लाख, 74 हजार
4.जबल्या (Jabalya)1 लाख, 69 हजार
5.हेब्रोन (Hebron)1 लाख, 61 हजार
6.नब्लस (Nablus)1 लाख, 31 हजार
7.राफा (Rafah)1 लाख, 26 हजार
8.दयार अल बलाह (Dayr al Balah)60 हजार
9.बीट लाहिया (Bayt Lahya)57 हजार
10.तुल्कर्म (Tulkarm)45 हजार
Source – Worldometers.com

अगले कुछ वर्षो में फिलिस्तीन की अनुमानित आबादी

सालग्रोथ रेट (वृद्धि दर)अनुमानित जनसंख्या
20252.29 %56 लाख, 21 हजार
20302.17 %62 लाख, 67 हजार
20352.00 %69 लाख, 08 हजार
20401.85 %75 लाख, 69 हजार
20451.68 %82 लाख, 26 हजार
20501.50 %88 लाख, 62 हजार

दुनिया के अन्य देशो की जनसँख्या:

भारतपाकिस्तानअमेरिका
रूस (Russia)यूक्रेनईरान

दोस्तों आज आपने जाना फिलिस्तीन की जनसंख्या कितनी है – Palestine (Gaza Strip, West Bank, East Jerusalem) Population? अगर आपको फिलिस्तीन से जुडी ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरुर करे। इस राज्य की आबादी से संबधित कोई भी सवाल आप कमेंट्स के जरिए हमसे पूछ सकते है।

Share This Post:

About Hindi Use

HindiUse.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की टीम है जो शिक्षा, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, ज्योतिष और अन्य इंटरनेट से संबधित जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करते है।

Leave a Comment